बीजिंग : ताइवान में शनिवार रात को भूकंप के झटके महसूस हुए। इस भूकंप को बीते दो सालों में सबसे भयावह बताया जा रहा है। भूकंप के दौरान की भयावह तस्वीरें भी सामने आई हैं। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर (सीईएनसी) ने बताया कि शनिवार रात 11:05 बजे (बीजिंग के समयानुसार) ताइवान के यिलान काउंटी के पास पानी में 6.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।
भूकंप का केंद्र 24.67 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 122.06 डिग्री पूर्वी देशांतर पर देखा गया। भूकंप 60 किलोमीटर की गहराई पर आया। पूरे ताइवान में भूकंप महसूस किया गया, जिसमें गगनचुंबी इमारतें हिलती हुई दिखीं। राहत की बात ये है कि अब तक किसी के मरने या प्रॉपर्टी के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
वहीं अमेरिकी मीडिया के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.0 रही। ताइपे शहर की सरकार ने कहा कि घटना के तुरंत बाद कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। कुछ मामलों में गैस और पानी की पाइपलाइन में लीकेज और इमारतों को मामूली नुकसान हुआ। ताइवान पावर कंपनी ने कहा कि यिलान में 3,000 से ज्यादा घरों में कुछ समय के लिए बिजली चली गई। मौसम विभाग ने कहा कि लोगों को आने वाले दिन 5.5 और 6.0 तीव्रता के बीच आने वाले झटकों के लिए अलर्ट रहना चाहिए।
वहीं, ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अधिकारियों ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है। राष्ट्रपति ने लोगों से झटकों के लिए अलर्ट रहने की भी अपील की। ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास है। इस वजह से यहां भूकंप आने का खतरा रहता है। 2016 में दक्षिणी ताइवान में आए भूकंप में 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इससे पहले 1999 में 7.3 तीव्रता के भूकंप में 2,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
इसके अलावा जापान में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि शनिवार को जापान के होंशू के दक्षिण-पूर्व में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया, जो 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप का केंद्र शुरू में 29.75 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 142.30 डिग्री पूर्वी देशांतर पर पाया गया था।
अन्य प्रमुख खबरें
मॉब लिंचिंग से मचा अंतरराष्ट्रीय हंगामा: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर कनाडा-अमेरिका भड़के
बांग्लादेश में 12 फरवरी को ही होंगे आम चुनाव : मुख्य सलाहकार प्रो. यूनुस
हमारा मिसाइल प्रोग्राम देश की सुरक्षा के लिए, ये चर्चा का विषय नहीं : ईरान
पाकिस्तान में सरकार के खिलाफ विपक्ष ने फूंका बिगुल: 8 फरवरी 2026 को देशव्यापी “ब्लैक डे”
मॉस्को में कार बम धमाका: रूसी सेना के शीर्ष अधिकारी की मौत, यूक्रेन पर संदेह
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या का मामलाः 10 आरोपी गिरफ्तार, जगह-जगह चल रहे ऑपरेशन
वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई पूरे लैटिन अमेरिका के लिए घातक होगी: लूला दा सिल्वा
Toshakhana Case: पूर्व PM इमरान खान और बुशरा बीबी को 17-17 साल की सजा, 1.64 करोड़ का जुर्माना भी लगा
अमेरिका ने सीरिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर की एयरस्ट्राइक, ‘ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक’ शुरू
ट्रंप का बड़ा रक्षा दांव: एनडीएए के जरिए भारत से मजबूत होगा सैन्य गठबंधन
शेरों की धरती पर आकर गर्व महसूस हो रहा...PM मोदी ने इथियोपियाई संसद को किया संबोधित
PM modi in Ethiopia: पीएम मोदी ने कहा- भारत का इथोपिया से दो हजार साल पुराना रिश्ता