लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर से एक सनसनीखेज खबर आ रही है। विश्व में कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सह-संस्थापक और हाफ़िज़ सईद के करीबी सहयोगी आमिर हमजा को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भून दिया है। फिलहाल उसे गंभीर अवस्था में लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
फिलहाल हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है और न ही पाक सुरक्षा एजेंसियों ने तक कोई आधिकारिक बयान जारी किया है।
आमिर हमजा की पहचान केवल आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के सह-संस्थापक के तौर पर ही नहीं है, बल्कि हमजा वर्षों से भारत विरोधी अभियानों का मास्टरमाइंड रहा है। उसने कश्मीर में होने वाली कई आतंकी घटनाओं का संचालन किया है। हमजा को हाफ़िज़ सईद और अब्दुल रहमान मक्की का खास माना जाता है, दोनों को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकी घोषित किया है।
अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने भी आमिर हमजा को विशेष रूप से आतंकी सूची में नामित किया है और उस पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने की सिफारिश भी की जा चुकी है। वह लश्कर के केंद्रीय सलाहकार समिति का भी हिस्सा रहा है और संगठन के कई विदेशी नेटवर्कों को जोड़ने और प्रचार करने में भूमिका निभाता रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर के बीच यह हमला क्यों अहम है?
भले ही भारत ने पाक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर फिलहाल स्थगित किया हो लेकिन पाक में आतंकी नेटवर्क पर सिलसिलेवार हमले जारी हैं। हाल ही में लश्कर के एक और शीर्ष आतंकी सैफुल्ला को भी अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया था। अब आमिर हमजा पर यह हमला इस बात की ओर संकेत करता है कि पाकिस्तान में भारत विरोधी आतंकी चेहरों को चुपचाप निशाना बनाया जा रहा है।
कुछ विशेषज्ञ मान रहे हैं कि यह हमला लश्कर-ए-तैयबा के भीतर की गुटबाज़ी या फिर सुरक्षा एजेंसियों के साथ गुप्त समझौतों का परिणाम हो सकता है। इस बात की भी संभावना है कि हमजा की किसी पुराने दुश्मन या प्रतिद्वंद्वी गुट ने यह हमला करवाया हो। कुछ विशेषज्ञ यह भी मानते हैं कि अन्तरराष्ट्रीय दबाव में पाकिस्तान खुद ही उन लोगों को रास्ते से हटा रहा है जो उसके लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर शर्मिन्दगी का कारण बन सकते हैं।
आमिर हमजा न सिर्फ लश्कर का सह-संस्थापक है, बल्कि वह 2010 तक स्मज् के विश्वविद्यालय ट्रस्ट का पदाधिकारी रहा। उसने लंबे समय तक लश्कर का प्रचार और भर्ती अभियान चलाया। वह उन चुनिंदा नेताओं में से एक था जो लश्कर के गिरफ्तार सदस्यों की रिहाई के लिए पाकिस्तान सरकार से बातचीत करता था।
आमिर हमजा पर हुआ यह हमला पाक में सक्रिय आतंकी नेटवर्क के भीतर गहराते संकट को सतह पर ला रहा है। चाहे यह किसी विदेशी एजेंसी का ऑपरेशन हो या आतंकी गुटों के आपसी टकराव का नतीजा, इतना तो तय है कि भारत-विरोधी आतंकी चेहरों की गिनती तेजी से कम हो रही है। आमिर हमजा की मौत या बचाव, दोनों ही स्थितियाँ दक्षिण एशिया की आतंकवाद विरोधी रणनीति को एक नया मोड़ दे सकती हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Solar Storm Earth : धरती की ओर बढ़ रहा है भयानक सौर तूफान, 14 हजार साल पहले जैसी तबाही का खतरा!
Earthquake Indonesia Greece : जब आप सो रहे थे तो हिल गया था इंडोनेशिया और ग्रीस
Washington firing:वाशिंगटन में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या
Pakistan: बलूचिस्तान में स्कूल बस में आत्मघाती हमला, पांच बच्चों की मौत, कई घायल
Covid-19 Hazard: दुनिया को फिर से डरा रहा कोविड, सिंगापुर-थाइलैंड में स्थिति भयावह
अमेरिका की तरह पाक, भारत को सौंपे आतंकी
पूर्व राष्ट्रपति Joe Biden को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, हड्डियों तक फैली गंभीर बीमारी
Israel Hamas War: इजराइल ने रातभर गाजा में की बमबारी...दागी मिसाइलें, 100 से ज्यादा मौतें
अब रिमांड पर यूट्यूबर ज्योति, खुलने लगे राज
गाजा में चल रहा आतंकवादियों के खिलाफ इजराइल का अभियान
Operation Sindoor: पाक PM शाहबाज ने माना भारत के हमले में नूरखान एयरबेस समेत कई ठिकाने हुए तबाह
Valeria Marquez: 23 साल की ब्यूटी इंफ्लुएंसर की दिनदहाड़े हत्या, TikTok पर थीं लाइव तभी मारी गोली
तुर्की के पर्यटन और उपयोग की वस्तुओं का बहिष्कार कर सकते हैं भारतीय
अरुणाचल पर चीन की चालबाज़ी फिर बेनकाब, भारत का करारा जवाब: "सच नहीं बदलेगा"