लखनऊः देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज 09 मई को सेना के बड़े अधिकारियों से बीती रात की सैन्य वारदातों के संबंध में बात की। पाकिस्तान की ओर से किए गए अटैक का जवाब देने के लिए उन्होंने बीती रात ही अपने शब्दों में समझा दिया था। रक्षामंत्री ने कहा कि हमारा सैन्य आक्रमण आतंकी घटनाओं के खिलाफ उनके ठिकानों पर किया गया है। उधर, पाकिस्तान का असली चेहरा बेनकाब हुआ है। पूरा इलाका अंधेरे में डूबा हुआ था। बता दें कि जैसलमेर संवेदनशील एरिया है। यहां शुक्रवार को अधिकारियों ने सर्च आपरेशन चलाया।
आसमान में भारतीय फाइटर प्लेन एक के बाद एक पाकिस्तान के ड्रोन बर्बाद करते रहे। पाकिस्तान के पास चाइना के बने कुछ हथियार भी हैं, इनके बल पर वह भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ना चाहता है। बार्डर क्षेत्र में छोटा राकेट सरीखे हथियार पाए जाने के बाद सेना ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। सुबह करीब दस बजे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ल ने भी कई शहरी क्षेत्रों का दौरा किया है। दुनिया देख रही है कि भारत की कार्रवाई दिन के उजाले में की जा रही हैं। उधर केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर अपने मित्र राष्ट्राध्यक्षों से फोन पर संपर्क बनाते रहे। बीती रात पाकिस्तान की हरकतों का जवाब देने के लिए जैसे ही भारतीय सेना ने टारगेट करना शुरू किया, विदेश मंत्री ने फोन पर पाक की हरकत बतानी शुरू कर दी।
भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव कम नहीं हो रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रात में ही 10 देशों के विदेश मंत्रियों के फोन मिलाए थे। सूत्र बताते हैं कि विदेश मंत्री ने भारत की ओर से पहल नहीं करने का भरोसा भी दिया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान अगर देश पर सैन्य हमला करता है, तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो से भी बात की। विदेश मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद कहा कि सीमा पार स्थित आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला करने के लिए पाक ने ही मजबूर किया। अब पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा।
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि आज शाम अमेरिका के विदेश मंत्री से बात की। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता की मैं दिल से सराहना करता हूं। विदेश मंत्री ने कतर के पीएम और विदेश मंत्री, जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया, फ्रांस के विदेश मंत्री जीन नोएल बैरेट, जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल, स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बारेस के अलावा भी कई देशों में बात की।
अन्य प्रमुख खबरें
अमेरिका में शटडाउन का संकटः सीनेट में असफल वित्तीय प्रस्ताव, सरकारी दफ्तरों पर ताले लगने की संभावना
Pakistan Quetta Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में भीषण बम विस्फोट, 16 लोगों की मौत, कई घायल
अफगानिस्तान में मारा गया इस्लामिक स्टेट खुरासान का वरिष्ठ कमांडर, कई हमलों में था शामिल
Petal Gehlot: संयुक्त राष्ट्र में आतंक पर भारत की इस महिला अधिकारी ने पाक PM शहबाज को धो डाला
Pakistan-Bangladesh relations: पाकिस्तान बढ़ा रहा बांग्लादेश से नजदीकियां, यूनुस से मिले शहबाज शरीफ
Super Typhoon Ragasa : ताइवान, फिलीपींस के बाद हांगकांग और दक्षिणी चीन में मचाई जमकर तबाही
बीएसओ के पूर्व अध्यक्ष की हत्या से बिगड़े हालात, बीएलएफ ने मारे पाकिस्तानी सैनिक
रूस-यूक्रेन संघर्ष पर ट्रंप ने बदले सुर, कीव से जुड़ा किया चौंकाने वाला दावा
UAE Visa Ban: अमेरिका के बाद यूएई ने बदली वीजा पॉलिसी, 9 देशों के नागरिकों पर लगाया प्रतिबंध
बगराम एयरबेस को लेकर ट्रंप की अफगानिस्तान को चेतावनी: परिणाम भुगतने की धमकी
ट्रंप ने H-1B वीजा की फीस 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ाई, जानें भारतीयों पर क्या होगा असर
अफगानिस्तान नीति पर ट्रंप का यू-टर्न, कहा- 'बगराम एयरबेस को फिर से एक्टिव करने पर विचार'