Air Tanker Aircraft : मध्य पूर्व में ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते सैन्य तनाव ने वैश्विक शक्तियों को हिला कर रख दिया है। यह टकराव अमेरिका की सक्रियता से एक नई दिशा लेता दिख रहा है। अमेरिका, इजरायल के समर्थन में वायुसेना के एक साथ 24 एयर टैंकर विमानों की तैनात कर रहा है। माना जा रहा है कि यह इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी एयर रिफ्यूलिंग के तौर पर देखी जा रही है। इस कदम को लेकर पूरे विश्व में कयासों का बाजार तेजी से गरम हो चुका है। मिडिल ईस्ट पर नजर रखने वाले रक्षा विशेषज्ञों ने इससे इनकार नहीं किया है कि अमेरिका किसी बड़े ऑपरेशन की तैयारी में है।
फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा के अनुसार, अमेरिका ने 24 KC-135 और KC-46 जैसे एयर रिफ्यूलिंग टैंकर विमानों को यूरोप की ओर रवाना किया है। ये विमान अमेरिका के घरेलू सैन्य बेस से उड़े और अटलांटिक महासागर पार कर पूर्व दिशा की ओर भेजे गए है। पेंटागन की तरफ से इस तैनाती को लेकर अभी कोई बयान नहीं आया है लेकिन अगर जानकारों की माने तो अमेरिका का यह कदम नाटो सहयोगियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने और संभावित लंबे अभियान की तैयारी के रूप में देख सकते हैं। ऐसे स्थिति में जहां ईरान और इजरायल एक दूसरे के आमने-सामने हैं, इसमें अमेरिका की सक्रिय रूप से भागीदारी युद्ध की परिस्थितियों और भड़का सकता है।
टैंकर विमानों की इतनी बड़ी खेप की मिडिल ईस्ट में तैनाती केवल एक रूटीन मूवमेंट के तौर पर नहीं देखा जा सकता। सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि इससे लगता है कि अमेरिका एक बड़े और लंबे ऑपरेशन की तैयारी कर रहा है। ईरान और इजरायल के बीच लगातार मिसाइल और ड्रोन हमलों की श्रृंखला चल रही है। ऐसे में अगर अमेरिका अपने लड़ाकू विमानों के साथ सहयोगी देशों को समर्थन देता है, तो हवाई ईंधन भरने वाले विमानों की जरूरत अत्यधिक बढ़ जाती है।
एक रिपोर्ट के अनुसार एयर रिफ्यूलिंग टैंकर विमानों की भूमिका अत्याधुनिक हवाई अभियानों में अहम हो जाती है। फाइटर जेट्स और अन्य सैन्य विमान बिना जमीन पर उतरे, हवा में ही बार-बार टैंकर विमानों की मदद से ईंधन भर सकते हैं। विशेष रूप से जब लड़ाकू विमान लम्बी दूरी तय कर दुश्मन की सीमा में हमले करते हैं, तो ऐसे में उन्हें रास्ते में कई बार ईंधन भरने की जरूरत होती है। इजरायल और ईरान की दूरी को देखते हुए ईरान के अंदर तक किए जाने वाले हमलों की जरूरत के समय ऐसी तकनीक का इस्तेमाल अहम हो जाता है।
ईरान और इजरायल के बीच तनाव धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। दोनों के बीच एक लम्बे संघर्ष की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। दोनों देशों के तनाव ने एक बार फिर वैश्विक सैन्य समीकरणों को हिला कर रख दिया है। अमेरिका द्वारा एयर टैंकर विमानों की खेंप की तैनाती को विश्व हल्के में नहीं ले सकता। यह इस बात के संकेत है कि आने वाले दिनों में हालात और गंभीर होंगे। अगर अमेरिका खुद इस संघर्ष में शामिल करता है तो स्थिति और ज्यादा गंभीर हो जाएगी जिसकी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
अन्य प्रमुख खबरें
अमेरिका में शटडाउन का संकटः सीनेट में असफल वित्तीय प्रस्ताव, सरकारी दफ्तरों पर ताले लगने की संभावना
Pakistan Quetta Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में भीषण बम विस्फोट, 16 लोगों की मौत, कई घायल
अफगानिस्तान में मारा गया इस्लामिक स्टेट खुरासान का वरिष्ठ कमांडर, कई हमलों में था शामिल
Petal Gehlot: संयुक्त राष्ट्र में आतंक पर भारत की इस महिला अधिकारी ने पाक PM शहबाज को धो डाला
Pakistan-Bangladesh relations: पाकिस्तान बढ़ा रहा बांग्लादेश से नजदीकियां, यूनुस से मिले शहबाज शरीफ
Super Typhoon Ragasa : ताइवान, फिलीपींस के बाद हांगकांग और दक्षिणी चीन में मचाई जमकर तबाही
बीएसओ के पूर्व अध्यक्ष की हत्या से बिगड़े हालात, बीएलएफ ने मारे पाकिस्तानी सैनिक
रूस-यूक्रेन संघर्ष पर ट्रंप ने बदले सुर, कीव से जुड़ा किया चौंकाने वाला दावा
UAE Visa Ban: अमेरिका के बाद यूएई ने बदली वीजा पॉलिसी, 9 देशों के नागरिकों पर लगाया प्रतिबंध
बगराम एयरबेस को लेकर ट्रंप की अफगानिस्तान को चेतावनी: परिणाम भुगतने की धमकी
ट्रंप ने H-1B वीजा की फीस 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ाई, जानें भारतीयों पर क्या होगा असर
अफगानिस्तान नीति पर ट्रंप का यू-टर्न, कहा- 'बगराम एयरबेस को फिर से एक्टिव करने पर विचार'