लखनऊ : यूपी के दो डिस्कॉम के 42 जनपदों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था के निजीकरण के खिलाफ देश के सभी प्रांतों के बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओ ने बुधवार को नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर प्रदर्शन किया। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के बैनर तले ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन, ऑल इंडिया पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज, इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल इलेक्ट्रिसिटी वर्कर्स फेडरेशन और ऑल इंडिया पावर मेंस फेडरेशन ने 09 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति और राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन केंद्रीय पदाधिकारियों ने बताया कि यूपी सरकार ने विद्युत वितरण निगमों में घाटे का भ्रामक आंकड़ा प्रस्तुत कर पूर्वांचल व दक्षिणांचल डिस्कॉम के निजीकरण का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के बिजली कर्मियों में भारी आक्रोश है। प्रदेश के बिजली कर्मी बीते 07 माह से लगातार आंदोलनरत हैं, लेकिन खेद का विषय है कि प्रदेश सरकार ने आज तक एक बार भी उनसे वार्ता नहीं की। पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में गलत पावर परचेज एग्रीमेंट के चलते विद्युत वितरण निगमों को निजी बिजली उत्पादन कम्पनियों को बिना एक भी यूनिट बिजली खरीदे 6761 करोड़ रुपए का सालाना भुगतान करना पड़ रहा है।
इसके अलावा निजी घरानों से बहुत महंगी दरों पर बिजली खरीदने के चलते करीब 10,000 करोड रुपए प्रतिवर्ष का अतिरिक्त भार आ रहा है। प्रदेश में सरकारी विभागों पर 14,400 करोड़ रुपए का बिजली राजस्व का बकाया है। प्रदेश सरकार की नीति के तहत किसानों को मुफ्त बिजली दी जाती है। गरीबी रेखा से नीचे के बिजली उपभोक्ताओं को 03 रुपए प्रति यूनिट की दर पर बिजली दी जा रही है। वहीं बिजली की लागत 7.85 पैसे प्रति यूनिट है। बुनकरों आदि को भी सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी की धनराशि ही करीब 22,000 करोड़ रुपए है। प्रदेश सरकार इन सबको घाटा बताती है और इसी आधार पर निजीकरण का निर्णय लिया गया है।
पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि यूपीपीसीएल और शासन के कुछ बड़े अधिकारियों की कुछ चुनिंदा निजी घरानों के साथ मिली भगत है। वे लाखों-करोड़ों रुपए की बिजली की परिसंपत्तियों को कौड़ियों के भाव निजी घरानों को बेचना चाहते हैं। पूर्वांचल में प्रदेश की सबसे गरीब जनता निवास करती है। दक्षिणांचल में बुंदेलखंड क्षेत्र में बहुत गरीब लोग रहते हैं। जहां पर पीने के पानी की भी समस्या है। निजीकरण होने के बाद यहां के उपभोक्ताओं की सब्सिडी समाप्त होने का अर्थ होगा कि उपभोक्ताओं को 10 से 12 रुपए प्रति यूनिट की दर पर बिजली खरीदनी पड़ेगी। इस प्रकार से प्रदेश की गरीब जनता को लालटेन युग में धकेला जा रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
मऊ सीट के दावेदार, बृजेश सिंह-राजभर या अंसारी परिवार
Lucknow Double Murder: लखनऊ में खौफनाक वारदात, दामाद ने की सास-ससुर की बेरहमी से हत्या
सड़क हादसे में गई जान, कार से बाइक में लगी थी टक्कर
रेल संगठन के आधारभूत स्तम्भ हैं रेलवे कर्मचारी-मंडल रेल प्रबंधक
सुल्तानपुर में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर चिकित्सकों का सम्मान और महत्वपूर्ण संवाद
कांवड़ यात्रियों के लिए सुविधाजनक मार्ग मुहैया कराएगा प्रशासन
Uttarakhand Road Accident: गंगोत्री-ऋषिकेश हाईवे पर कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, 3 की मौत, कई घायल
नगर पालिका पहुंचे व्यापारियों ने पालिका के खिलाफ दिखाई एकता
Protest Against Schools Adjustment : प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का फैसला वापस ले योगी सरकारः आप
Be Alert: शाहजहांपुर में बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
झांसी में बिजली आपूर्ति अब होगी बेहतर, पुरानी जर्जर लाइनों की जगह बिछाई जा रही 'पेंथर लाइन'
सड़कों पर भर गया पहली बारिश में पानी
Banda Advocate Controversy : अधिवक्ता कक्ष को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, बार संघ ने लगाए गंभीर आरोप
मोदी का पहला पड़ाव घाना, पांच देशों की यात्रा पर रवाना