सोनभद्रः जनपद सोनभद्र के विधान सभा ओबरा अंतर्गत रेणुका नदी पर बने नव-निर्मित पुल से गुजर रहे खुले हाईवा वाहनों द्वारा राख ढुलाई का संकट लगातार गहराता जा रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में हाईवा वाहन बिना कवर, बिना नंबर और बिना किसी सुरक्षा उपाय के राख लेकर इस पुल से गुजरते हैं, जिससे उड़ती राख की भारी मात्रा हवा में फैल जाती है। इस राख के कारण स्थानीय निवासियों, राहगीरों, स्कूली बच्चों, दुकानदारों और दोपहिया वाहन चालकों को गंभीर परेशानी उठानी पड़ रही है।
बढ़ रही स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी समस्याएं उड़ती राख का असर केवल अस्थाई असुविधा तक सीमित नहीं है बल्कि यह आंख गले, त्वचा और फेफड़ों पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। राहगीरों के लिए सड़क पर दिखना मुश्किल होता जा रहा है। क्षेत्र में कई बार राख के कारण वाहन नियंत्रण खोने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बीती रात एक दोपहिया वाहन चालक अपनी पत्नी के साथ पुल पार कर रहा था तभी अचानक तेज हवा में उड़ती राख उसकी आंख में चली गई जिससे वह संतुलन खोने वाला था। संयोग से बड़ा हादसा टल गया लेकिन इस तरह की घटना आय दिन होती रहती है।
लोकतंत्र में आवाज उठाना अपराध नहीं अधिकार है। आज सुबह बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, राहगीर और क्षेत्रवासी एकत्र होकर शांतिपूर्ण सांकेतिक विरोध पर बैठ गए। विरोध पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्था के अनुरूप रहा। नागरिकों ने कहा किसी भी लोकतांत्रिक देश में जनता को अपनी बात रखने, शांतिपूर्ण विरोध करने और जनहित से जुड़े मुद्दों पर आवाज उठाने का पूरा अधिकार है। यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(1)(a) एवं 19(1)(b) में स्पष्ट रूप से सुरक्षित है। जनसमस्याओं पर आवाज उठाना लोकतंत्र की आत्मा है और जनता किसी भी प्रकार के दमन या मनमानी को स्वीकार नहीं करेगी।
बड़े नियमों का हवाला देते हुए नागरिकों की प्रमुख दलीलें:
1. Motor Vehicles Act, 1988
खुले वाहन में राख ढुलाई प्रतिबंधित है। बिना नंबर और बिना कवर वाहन चलाना दंडनीय अपराध है।
2. Central Pollution Control Board (CPCB) Norms
राख का परिवहन ढंके हुए ट्रकों में ही किया जाना अनिवार्य है, जिससे वायु प्रदूषण रोका जा सके।
3. Environment(Protection) Act, 1986
किसी भी औद्योगिक गतिविधि से उत्पन्न प्रदूषण पर नियंत्रण करना उद्योग व प्रशासन की जिम्मेदारी है।
4. Supreme Court Guidelines on Air Pollution
वायु प्रदूषण जनस्वास्थ्य के खिलाफ अपराध है, और इसे रोकने के लिए कठोर कार्रवाई जरूरी है।
जनता का कहना है कि इन सभी नियमों का खुलेआम उल्लंघन होने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही जिससे जनहित प्रभावित हो रहा है।
जानकारी मिलते ही तहसीलदार ओबरा, नायब तहसीलदार और प्रभारी निरीक्षक ओबरा मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से संवाद किया और सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। प्रदर्शकारियों ने अधिकारियों से यह मांग किया किया गया कि राख ढुलाई में लगे खुले वाहनों की जांच की जाए, बिना नंबर वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई हो,पर्यावरणीय मानकों के अनुसार परिवहन प्रणाली को लागू कराया जाएगा,शासन स्तर पर भी इस प्रकरण में जिम्मेदार परिवहन करने वाले की रिपोर्ट भेजी जाए।
खुले वाहनों से राख ढुलाई तुरंत बंद की जाए।
सभी ट्रकों में कवर लगाना अनिवार्य किया जाए।
बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों को तुरंत जब्त किया जाए।
नियमित चेकिंग के लिए विशेष टीम बनाई जाए।
वायु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निगरानी बढ़ाई जाए।
रात के समय अनियंत्रित वाहनों पर विशेष कार्रवाई की जाए।
अन्य प्रमुख खबरें
Mining accident in Sonbhadra: पहाड़ी धसकने से कई मजदूर दबे, राहत कार्य जारी
सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे सोनभद्र, विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन
Rampur News: पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना का निरीक्षण, जनसुनवाई में समस्याओं का निस्तारण
ग्रामीण संस्कृति के संरक्षण का संकल्प: एनटीपीसी रिहंद में सोनदर्पण-2.0 संपन्न
डीएम और एसपी ने जोहर शोध संस्थान का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने जनजातीय गौरव दिवस पर विकास की नयी राहें खोलीं
माउंट लिटरा ज़ी स्कूल में फादर क्रिकेट मैच खेला गया
Rohini Acharya: RJD की करारी हार के बाद लालू परिवार में पड़ी दरार, रोहिणी ने राजनीति से लिया संन्यास
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में NDA ने उड़ाया ‘गर्दा’, धराशायी हुआ महागठबंधन
झाँसी में तेजी से चल रहा एसआईआर, 4 दिसंबर तक है समय
वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर रुदावल थाना में देशभक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जिला न्यायाधीश ने छात्राओं को दिए सुरक्षा के टिप्स, प्रदान की महत्वपूर्ण जानकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा बैठक, बीएलओ को दिए निर्देश