Bhandup Bus Accident: महाराष्ट्र के मुंबई में एक दुखद हादसा हुआ है। एक बेकाबू BEST बस ने कई पैदल चलने वाले कई लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। यह घटना सोमवार 29 दिसंबर को रात करीब 10:05 बजे भांडुप पश्चिम में स्टेशन रोड पर हुई।
इस हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया है। 'X' पर एक पोस्ट में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुंबई में भांडुप रेलवे स्टेशन के पास एक जानलेवा हादसे में 4 लोगों की मौत की दुखद घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। इस घटना में 9 लोग घायल हुए हैं। मैं भगवान से उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी।"
पुलिस के मुताबिक, बस रिवर्स करते समय बेकाबू हो गई और पास खड़े पैदल चलने वालों से टकरा गई। बाद में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मृतकों की पहचान प्रणिता संदीप रसम (35), वर्षा सावंत (25), मानसी मेघश्याम गुरव (49), और प्रशांत शिंदे (53) के रूप में हुई है। ड्राइवर की पहचान संतोष रमेश सावंत (52) के रूप में हुई है, जबकि भगवान भाऊ घरे (47) बस कंडक्टर थे। हादसे के तुरंत बाद स्थिति को संभालने और इलाके में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को मौके पर तैनात किया गया। पुलिस फिलहाल इस घटना की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भांडुप स्टेशन पर समाप्त होने वाली बसों को देर शाम फेरीवालों और भारी भीड़ के कारण स्टेशन के बाहर यू-टर्न लेने में काफी परेशानी होती है। शक है कि इसी दौरान बस ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया। चश्मदीदों ने पिछले साल कुर्ला में हुए बेस्ट इलेक्ट्रिक बस हादसे से इसकी तुलना की है और भविष्य में ऐसी त्रासदियों में बेगुनाह लोगों की जान जाने से रोकने के लिए पूरी जांच की मांग की है।
बता दें कि यह घटना भांडुप (पश्चिम) में स्टेशन रोड पर हुई, जो एक व्यस्त इलाका है और जहां पैदल चलने वालों की काफी भीड़ रहती है। इससे पहले पिछले साल भी एक इलेक्ट्रिक बस बेकाबू हो गई थी और कई लोगों को टक्कर मार दी थी। उस समय बस 20 से ज़्यादा गाड़ियों से टकरा गई थी। फिलहाल, पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
अयोध्या का राम मंदिर 500 वर्षों के संघर्ष का प्रतिमान: सीएम मोहन यादव
नए साल को लेकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व तैयार, देश-विदेश से आते हैं पर्यटक
लखनऊ में अचानक हुई 170 भेड़ों की मौत से मचा हड़ंकप, CM योगी ने दिए जांच के आदेश
झांसी में बनेगा रेल हेरीटेज म्यूजियम, रेलवे संजोयेगा अपना ₹135 वर्ष पुराना इतिहास
महासंघ के धरने में जुटे हजारों कर्मचारी, व्यक्त की नाराजगी
बरखेड़ा ब्लॉक में सामुदायिक शौचालय बदहाल, सरकारी खर्च के बावजूद ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ
नववर्ष से पहले बीसलपुर में प्रशासन अलर्ट, शराब दुकानों पर औचक कार्रवाई
बीसलपुर में अखिल भारतीय हिंदू महासभा की भव्य कार्यकर्ता सभा आयोजित
खिलाड़ियों को योगी सरकार का तोहफा, किया ये बड़ा ऐलान
चरथावल पुलिस की सराहनीय पहल, बोलने व सुनने में असमर्थ लापता किशोर को सकुशल किया बरामद
बढ़ती ठंड व कोहरे के बीच कई ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों का रूट बदला
Rampur Truck Overturns Bolero: रामपुर में दर्दनाक हादसा... बोलेरो पर पलटा ओवरलोड ट्रक, चालक की मौत
चेयरमैन डॉ. आस्था अग्रवाल के नेतृत्व में शहर को मिली नई पहचान
पूरनपुर में पुलिस मुठभेड़, गौकशी के दो आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
शहीद दिवस पर रोटरैक्ट क्लब द्वारा खीर सेवा एवं वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित