Bhandup Bus Accident: भांडुप में अनियंत्रित BEST बस ने कई लोगों को कुचला, चार की मौत,  मुआवजे का हुआ ऐलान

खबर सार :-
Bhandup Bus Accident: मुंबई में भांडुप रेलवे स्टेशन के पास, 29 दिसंबर को रात करीब 10:05 बजे एक BEST बस रिवर्स करते समय कई लोगों के ऊपर चढ़ गई, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस, BEST कर्मचारी और 108 एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत और बचाव अभियान शुरू किया।

Bhandup Bus Accident: भांडुप में अनियंत्रित BEST बस ने कई लोगों को कुचला, चार की मौत,  मुआवजे का हुआ ऐलान
खबर विस्तार : -

Bhandup Bus Accident: महाराष्ट्र के मुंबई में एक दुखद हादसा हुआ है। एक बेकाबू BEST बस ने कई पैदल चलने वाले कई लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। यह घटना सोमवार 29 दिसंबर को रात करीब 10:05 बजे भांडुप पश्चिम में स्टेशन रोड पर हुई। 

सीएम फडणवीस ने जताया दुख, मुआवजे हुआ ऐलान 

इस हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया है। 'X' पर एक पोस्ट में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुंबई में भांडुप रेलवे स्टेशन के पास एक जानलेवा हादसे में 4 लोगों की मौत की दुखद घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। इस घटना में 9 लोग घायल हुए हैं। मैं भगवान से उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी।"

Bhandup Bus Accident: मरने वालों में तीन महिलाएं

पुलिस के मुताबिक, बस रिवर्स करते समय बेकाबू हो गई और पास खड़े पैदल चलने वालों से टकरा गई। बाद में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मृतकों की पहचान प्रणिता संदीप रसम (35), वर्षा सावंत (25), मानसी मेघश्याम गुरव (49), और प्रशांत शिंदे (53) के रूप में हुई है। ड्राइवर की पहचान संतोष रमेश सावंत (52) के रूप में हुई है, जबकि भगवान भाऊ घरे (47) बस कंडक्टर थे। हादसे के तुरंत बाद स्थिति को संभालने और इलाके में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को मौके पर तैनात किया गया। पुलिस फिलहाल इस घटना की जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया हादसे की वजह

स्थानीय लोगों का कहना है कि भांडुप स्टेशन पर समाप्त होने वाली बसों को देर शाम फेरीवालों और भारी भीड़ के कारण स्टेशन के बाहर यू-टर्न लेने में काफी परेशानी होती है। शक है कि इसी दौरान बस ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया। चश्मदीदों ने पिछले साल कुर्ला में हुए बेस्ट इलेक्ट्रिक बस हादसे से इसकी तुलना की है और भविष्य में ऐसी त्रासदियों में बेगुनाह लोगों की जान जाने से रोकने के लिए पूरी जांच की मांग की है।

भांडुप सबसे व्यस्त इलाकों में से एक

बता दें कि यह घटना भांडुप (पश्चिम) में स्टेशन रोड पर हुई, जो एक व्यस्त इलाका है और जहां पैदल चलने वालों की काफी भीड़ रहती है। इससे पहले पिछले साल भी एक इलेक्ट्रिक बस बेकाबू हो गई थी और कई लोगों को टक्कर मार दी थी। उस समय बस 20 से ज़्यादा गाड़ियों से टकरा गई थी। फिलहाल, पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

अन्य प्रमुख खबरें