Uttar Pradesh ANTF Action : दो अंतरराज्यीय गांजा तस्कर दबोचे, 81 किलो से अधिक अवैध गांजा, कार और नकदी बरामद

खबर सार :-
Uttar Pradesh ANTF Action : एएनटीएफ थाना बाराबंकी की बड़ी कार्रवाई में जालौन के उरई से दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, 81 किलो से अधिक अवैध गांजा, कार और नकदी बरामद, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज।

Uttar Pradesh ANTF Action : दो अंतरराज्यीय गांजा तस्कर दबोचे, 81 किलो से अधिक अवैध गांजा, कार और नकदी बरामद
खबर विस्तार : -

Lucknow : उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एएनटीएफ (ANTF) थाना बाराबंकी की टीम ने जालौन जनपद के उरई क्षेत्र से गांजा तस्करी में संलिप्त दो सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा, एक कार, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए तस्करों के पास से कुल 81.824 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 41 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा तस्करी में प्रयुक्त अल्टो 800 कार, एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 800 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।

Uttar Pradesh ANTF Action : सुनियोजित अभियान के तहत हुई गिरफ्तारी

यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध तथा पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ लखनऊ के निर्देशन में की गई। पूरे ऑपरेशन की निगरानी पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) एएनटीएफ मुख्यालय द्वारा की गई। टीम ने आज 30 दिसंबर को उरई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इगलासपुरा चौराहे से लगभग 150 मीटर की दूरी पर घेराबंदी कर दोनों तस्करों को दबोच लिया। मौके पर तलाशी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद होने से पुलिस भी चौंक गई।

Uttar Pradesh ANTF Action : गिरफ्तार आरोपी सगे भाई, पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अंकुर शिवहरे (35 वर्ष) और श्याम शिवहरे (40 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई हैं और जालौन जनपद के उरई शहर के राजेन्द्र नगर मोहल्ले के निवासी हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act), गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे आपस में पैसा इकट्ठा कर गांजा खरीदते थे और फिर उसे ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे। इसी अवैध कमाई से वे अपने परिवार का खर्च चलाते थे। पूछताछ के दौरान पुलिस को स्थानीय स्तर पर गांजा खरीद-बिक्री से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं। एएनटीएफ अब इस मामले में फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज पर काम कर रही है। पुलिस का कहना है कि तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर जल्द ही उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Uttar Pradesh ANTF Action : एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज

गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ उरई कोतवाली थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/29/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस पूरे ऑपरेशन को एएनटीएफ थाना बाराबंकी की टीम ने अंजाम दिया, जिसमें थाना कोतवाली उरई की पुलिस टीम ने भी सहयोग किया। अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई मादक पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
 

अन्य प्रमुख खबरें