प्रधानमंत्री सड़क योजना की पोल खोलती धनपतगंज–नौगांवा तीर पुल मार्ग की बदहाली, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

खबर सार :-
धनपतगंज बाज़ार से नौगनवा तिर पुल तक जाने वाला रास्ता बेहद बदहाल स्थिति में हैं। ग्रामीणों को इसकी वजह से बारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बदहाल सड़क से परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।

प्रधानमंत्री सड़क योजना की पोल खोलती धनपतगंज–नौगांवा तीर पुल मार्ग की बदहाली, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
खबर विस्तार : -

सुलतानपुरः धनपतगंज बाज़ार से नौगनवा तिर पुल तक जाने वाली मुख्य सड़क सालों से खराब हालत में है। गड्ढों से भरी यह सड़क अब गांव वालों के लिए सिर्फ़ परेशानी ही नहीं, बल्कि रोज़ का खतरा बन गई है। हालत इतनी खराब है कि इस सड़क पर बारिश के मौसम में या आम दिनों में भी चलना जान जोखिम में डालने जैसा है।

जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

सड़क की खराब हालत से गुस्साए गांव वालों ने, पूर्व धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह उर्फ ​​मोनू के नेतृत्व में, सुल्तानपुर के ज़िलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा और सड़क की तुरंत मरम्मत की मांग की। गांव वालों ने साफ कहा कि अगर जल्द ही कोई समाधान नहीं निकला, तो वे विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मंज़ूर होने के बावजूद, यह सड़क आज तक पूरी नहीं हुई है। ग्रामीण इंजीनियरिंग विभाग ने निर्माण कार्य बीच में ही छोड़ दिया, जिससे सड़क पूरी तरह से खराब हो गई है। हर जगह बड़े-बड़े गड्ढे, बिखरी हुई बजरी और टूटी हुई सतहें निर्माण कार्य में हुई गंभीर लापरवाही की गवाही दे रही हैं।

स्कूली बच्चों को होती है परेशानी

उन्होंने कहा कि सैकड़ों गांव वाले रोज़ इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं। स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने में बहुत दिक्कत होती है, मरीज़ों को अस्पताल ले जाना एक चुनौती बन गया है, और बुज़ुर्गों और महिलाओं के लिए इस सड़क पर चलना बहुत खतरनाक हो गया है। गांव वालों ने बताया कि यह सड़क कुरवार और धनपतगंज ब्लॉक के बीच एक मुख्य संपर्क मार्ग है। लोग इस सड़क का इस्तेमाल ब्लॉक मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाज़ार और दूसरी ज़रूरी सेवाओं तक पहुंचने के लिए करते हैं।

खराब सड़क से बढ़ रहे हादसे

सड़क की खराब हालत की वजह से एम्बुलेंस, स्कूल बसें और दोपहिया वाहन चलाने वाले अक्सर हादसों का शिकार होते हैं। गांव वालों ने मांग की कि ज़िलाधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच करें और ज़िम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि इलाके के लोगों को राहत देने के लिए जनहित में सड़क निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। गांव वालों को अब प्रशासन से ठोस कार्रवाई की उम्मीद है ताकि यह सड़क, जो सालों से उपेक्षा का शिकार है, आखिरकार विकास की राह पर लौट सके।

अन्य प्रमुख खबरें