सीकर के खाटूश्यामजी धाम पहुंचे मुख्य सचिव सुधांश पंत, दिए कई दिशानिर्देश

खबर सार :-
राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सीकर पुलिस लाइन स्थित पुलिस अन्वेषण भवन सभागार में पहुंचकर बैठक की। इस बैठक में उन्होंने सरकार की प्राथमिकता बताई और अधिकारियों को आगामी मौसम को लेकर अभी से सतर्क रहने के निर्देश दिए।

खबर विस्तार : -

सीकरः प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि राजस्थान सरकार सुशासन के तहत काम कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार पारदर्शी, जवाबदेह एवं संवेदनशील शासन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुशासन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इस दिशा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

पंत मंगलवार को सीकर पुलिस लाइन स्थित पुलिस अन्वेषण भवन सभागार में सीकर एवं झुंझुनू जिलों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में संभागीय आयुक्त जयपुर  पूनम, जिला कलेक्टर सीकर मुकुल शर्मा, जिला कलक्टर झुंझुनू रामावतार मीना, जिला पुलिस अधीक्षक सीकर भुवन भूषण यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनू देवेन्द्र सिंह सहित दोनों जिलों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य सचिव ने बिजली, पेयजल, स्वच्छता एवं सुशासन को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए अधिकारियों को आगामी गर्मी के मौसम में इन सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को लू, हीट स्ट्रोक सहित मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए आवश्यक संसाधनों के साथ पुख्ता तैयारियां करने पर जोर दिया। ई-गवर्नेंस को मजबूत करने के लिए ई-फाइलिंग की प्रगति की समीक्षा करते हुए पंत ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को ई-फाइल निस्तारण में लगने वाले समय को कम करने तथा कार्य निष्पादन में तेजी लाने तथा अनावश्यक विलम्ब को समाप्त करने के साथ ही जिले में ई-फाइल निस्तारण की कमजोर स्थिति को सुधारने के निर्देश दिए। पंत ने अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने तथा जन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को भारत सरकार तथा राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर विशेष ध्यान देने तथा नियमित मॉनिटरिंग कर पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने पर बल दिया। 

उन्होंने अधिकारियों को पुलिस, परिवहन, वन, राजस्व सहित सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर अवैध खनन को सख्ती से रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा सभी अधिकारियों को अपने कार्य एवं व्यवहार में शुचिता लाने के निर्देश दिए। भूमि रूपान्तरण, नामान्तरण, भूमि आवंटन तथा मुआवजा वितरण जैसे राजस्व प्रकरणों के समय पर निस्तारण के लिए मुख्य सचिव ने नियमित मॉनिटरिंग तथा कार्य में तेजी लाने को कहा। त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। 

इसके अलावा जल जीवन मिशन, एमजेएसए, राइजिंग राजस्थान, हरियालो राजस्थान तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के समय पर एवं प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। संभागीय आयुक्त  पूनम ने सभी अधिकारियों को निर्देशों की पालना करने तथा प्रत्येक योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान बैठक में सीकर एवं झुंझुनूं जिले के संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य प्रमुख खबरें