नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 122वें एपिसोड में देशवासियों को योग और स्वस्थ रहने का संदेश दिया। पीएम ने वर्तमान सामाजिक, आर्थिक और विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि योग दिवस के साथ आयुर्वेद के क्षेत्र में नवाचार को लेकर शनिवार 24 मई को डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक की उपस्थिति में एक एमओयू साइन किया गया है।
इस समझौते के साथ ही इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ हेल्थ इंटरवेंशन्स के तहत एक डे डेडिकेटेड ट्रेडिशनल मेडिसिन मॉड्यूल पर काम प्रारंभ किया गया है। इस पहल के जरिए सम्पूर्ण विश्व में आयुर्वेद को वैज्ञानिक तरीके से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। स्कूलों के विकास को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि स्कूलों में ब्लैक बोर्ड तो सभी ने देखा होगा, मगर अब कुछ स्कूलों में शुगर बोर्ड भी लगाया जा रहा है।
सीबीएसई की इस अनोखी पहल का मकसद, बच्चों में शुगर इनटेक के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस पहल के तहत कितनी चीनी खाई जा रही है और कितनी चीनी लेनी चाहिए, इसकी जानकारी दी जाएगी। इससे बच्चे खुद से हेल्दी रहने का विकल्प चुनने लगेंगे। इस अनोखे प्रयास का परिणाम बेहद सकारात्मक होगा। पीएम मोदी ने कहा कि इस पहल की कई अभिभावकों ने सराहना की है। मेरा मत है कि इस प्रकार की पहल सरकारी कार्यालयों, कैंटीनों और संस्थानों में भी होनी चाहिए। आप स्वस्थ रहें, यही सब कुछ है। फिट इंडिया ही स्ट्रांग इंडिया की नींव है।
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को गुजरात के गिर में बढ़ी शेरों की संख्या की सुखद खबर भी सुनाई। पीएम मोदी ने कहा कि बीते पांच वर्षों में ही गुजरात के गिर में शेरों की आबादी 674 से बढ़कर 891 हो गई है। शेर जनगणना के बाद आई शेरों की यह संख्या बेहद उत्साहित करने वाली है। शेरों की जनगणना 11 जनपदों में 35 हजार वर्ग किमी के दायरें में की गई थी।
जनगणना के लिए टीमों ने 24 घंटे यानि राउंड द क्लॉक इन इलाकों की निगरानी की। अभियान में वेरिफकेशन और क्रॉस वेरिफिकेशन दोनों किए गए। पूरी बारीकी से शेरों को गिनने का काम पूरा हो सका। पीएम ने कहा कि कुछ वर्षों पहले गिर के हालात बहुत चुनौतीपूर्ण थे। वहां के निवासियों ने बदलाव का बीड़ा उठाया और नवीनतम तकनीक के साथ ग्लोबल बेस्ट प्रेक्टिसेज को अपनाया। वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन के लिए हमेशा जागरूक और सतर्क रहना पड़ेगा।
पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में हर बार कोई न कोई प्रेरणादायक किस्सा अवश्य सुनाते हैं। इस बार पीएम ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जनपद के काटेझरी गांव की कहानी देशवासियों को सुनाई। यह ऐसा गांव है जहां पर आजादी के 77 सालों बाद कोई सरकारी बस पहुंची। उन्होंने इतने वर्ष तक इस गांव में बस न पहुंचने का कारण भी बताया। गांव में जब पहली बार बस पहुंची तो लोगों ने ढ़ोल-नगाड़े बजाकर स्वागत किया।
गांव में पक्की सड़क होने के बाद भी बस नहीं चली, कारण लंबे समय से यह गांव माओवादी हिंसा से प्रभावित रहा। काटेझरी गांव में आए इस बदलाव को पूरा क्षेत्र महसूस कर रहा है। माओवाद के खिलाफ सामूहिक लड़ाई से अब ऐसे क्षेत्रों तक भी बुनियादी सुविधाएं पहुंच रही हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
सेवा, स्वच्छता और संगठन ‘आप’ की पहचान है: अनिल प्रजापति
34वें दिन भी जारी रहा विद्युत कर्मियों का धरना, मिला 5.5 करोड़ का नोटिस
फर्जी रजिस्ट्री कर दिव्यांग से हड़पे लाखों रुपए, न्याय की आस में थाने पर बैठी पीड़िता
रेल डिब्बों के विद्युत रखरखाव में थर्मल इमेजिंग कैमरों का होगा उपयोग
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हुआ समर कैंप का आयोजन
वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र प्रसाद पांडेय की 11वीं पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन
पति के खिलाफ शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची गर्भवती, अचानक बिगड़ी तबियत
भीषण गर्मी के बाद भी नहीं कम हुआ आस्था का सैलाब, बाबा श्याम के जयकारों गूंज आसमान
जिलाधिकारी ने किया विकास खण्ड-पहाड़ी में आधार सेवा केन्द्र का उद्घाटन
संभागीय आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक कर ली प्रगति की जानकारी
विजय राणा की हत्या की साजिश, डीजीपी से मुलाकात करेगा प्रतिनिधि मण्डल
चोरी की मोटरसाइकिलें बेचने से पहले पकड़ा गया, 5 मोटरसाइकिलें बरामद
बिजली कर्मी करेंगे हड़ताल, जलकल देता रहेगा पानी
डीआरएम ने लखनऊ-कानपुर रेलखंड की संरक्षा और सुरक्षा को परखा
गोमती हॉस्पिटल में आधुनिक ओटी परिसर का हुआ शुभारंभ