नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 122वें एपिसोड में देशवासियों को योग और स्वस्थ रहने का संदेश दिया। पीएम ने वर्तमान सामाजिक, आर्थिक और विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि योग दिवस के साथ आयुर्वेद के क्षेत्र में नवाचार को लेकर शनिवार 24 मई को डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक की उपस्थिति में एक एमओयू साइन किया गया है।
इस समझौते के साथ ही इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ हेल्थ इंटरवेंशन्स के तहत एक डे डेडिकेटेड ट्रेडिशनल मेडिसिन मॉड्यूल पर काम प्रारंभ किया गया है। इस पहल के जरिए सम्पूर्ण विश्व में आयुर्वेद को वैज्ञानिक तरीके से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। स्कूलों के विकास को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि स्कूलों में ब्लैक बोर्ड तो सभी ने देखा होगा, मगर अब कुछ स्कूलों में शुगर बोर्ड भी लगाया जा रहा है।
सीबीएसई की इस अनोखी पहल का मकसद, बच्चों में शुगर इनटेक के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस पहल के तहत कितनी चीनी खाई जा रही है और कितनी चीनी लेनी चाहिए, इसकी जानकारी दी जाएगी। इससे बच्चे खुद से हेल्दी रहने का विकल्प चुनने लगेंगे। इस अनोखे प्रयास का परिणाम बेहद सकारात्मक होगा। पीएम मोदी ने कहा कि इस पहल की कई अभिभावकों ने सराहना की है। मेरा मत है कि इस प्रकार की पहल सरकारी कार्यालयों, कैंटीनों और संस्थानों में भी होनी चाहिए। आप स्वस्थ रहें, यही सब कुछ है। फिट इंडिया ही स्ट्रांग इंडिया की नींव है।
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को गुजरात के गिर में बढ़ी शेरों की संख्या की सुखद खबर भी सुनाई। पीएम मोदी ने कहा कि बीते पांच वर्षों में ही गुजरात के गिर में शेरों की आबादी 674 से बढ़कर 891 हो गई है। शेर जनगणना के बाद आई शेरों की यह संख्या बेहद उत्साहित करने वाली है। शेरों की जनगणना 11 जनपदों में 35 हजार वर्ग किमी के दायरें में की गई थी।
जनगणना के लिए टीमों ने 24 घंटे यानि राउंड द क्लॉक इन इलाकों की निगरानी की। अभियान में वेरिफकेशन और क्रॉस वेरिफिकेशन दोनों किए गए। पूरी बारीकी से शेरों को गिनने का काम पूरा हो सका। पीएम ने कहा कि कुछ वर्षों पहले गिर के हालात बहुत चुनौतीपूर्ण थे। वहां के निवासियों ने बदलाव का बीड़ा उठाया और नवीनतम तकनीक के साथ ग्लोबल बेस्ट प्रेक्टिसेज को अपनाया। वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन के लिए हमेशा जागरूक और सतर्क रहना पड़ेगा।
पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में हर बार कोई न कोई प्रेरणादायक किस्सा अवश्य सुनाते हैं। इस बार पीएम ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जनपद के काटेझरी गांव की कहानी देशवासियों को सुनाई। यह ऐसा गांव है जहां पर आजादी के 77 सालों बाद कोई सरकारी बस पहुंची। उन्होंने इतने वर्ष तक इस गांव में बस न पहुंचने का कारण भी बताया। गांव में जब पहली बार बस पहुंची तो लोगों ने ढ़ोल-नगाड़े बजाकर स्वागत किया।
गांव में पक्की सड़क होने के बाद भी बस नहीं चली, कारण लंबे समय से यह गांव माओवादी हिंसा से प्रभावित रहा। काटेझरी गांव में आए इस बदलाव को पूरा क्षेत्र महसूस कर रहा है। माओवाद के खिलाफ सामूहिक लड़ाई से अब ऐसे क्षेत्रों तक भी बुनियादी सुविधाएं पहुंच रही हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
27 अगस्त को होगा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, किसी को नहीं दी जाएगी मानद उपाधि
Delhi Flood: दिल्ली में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा, खतरे के निशान के पार पहुंची यमुना, लोगों में दहशत
Mumbai Rain Alert: मूसलाधार बारिश से थमी मुंबई की रफ्तार, सड़कें और रेलवे ट्रैक सब डूबे
Delhi Weather : दिल्ली-NCR में भारी बारिश से डूबीं सड़कें, IMD ने जारी की चेतावनी
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर घंटाघर में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ
स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी सुरक्षा : एक साथ दो बड़े पर्वों की चुनौतियां और सुरक्षा की तैयारी
Jaunpur Bus Accident: जौनपुर में रोडवेज बस और ट्रक जोरदार टक्कर, 5 की मौत
Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' में उमड़ा जनसैलाब, लखनऊ से CM योगी ने अभियान का किया आगाज
Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा में भयानक सड़क हादसा, पिकअप-कंटेनर की टक्कर में 11 की मौत
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में शिक्षकों द्वारा छात्रों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया
Sepreme Court Big Decision: दिल्ली-एनसीआर में पुराने वाहनों पर नहीं लगेगी रोकः सुप्रीम कोर्ट