लखनऊ: यूपी के सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे कर्मियों को अब सभी लाभ मिल सकेंगे। उप्र आउटसोर्स सेवा निगम के गठन के बाद आउटसोर्सिंग कर्मियों के ईपीएफ, ईएसआई, बीमा, चिकित्सा, भत्ता आदि का लाभ मिल सकेगा। इसका प्रबंधन भी आउटसोर्स निगम करेगा। हालांकि कर्मियों के मानदेय का भुगतान मौजूदा व्यवस्था के तहत यानि एजेंसियां ही करेंगी। निर्धारित मानदेय कर्मियों के खाते में जाए, इसके पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी निगम के पास होगी।
उप्र आउटसोर्स सेवा निगम के गठन के लिए परामर्शी विभागों के सुझाव प्राप्त हो गए हैं। अब इस प्रस्ताव पर सचिवालय प्रशासन विभाग मुख्य सचिव का मार्गदर्शन प्राप्त करेगा। जिसके बाद प्रस्ताव को सीएम के अवलोकनार्थ भेजा जाएगा। सीएम की सहमति के बाद कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रखा जाएगा। आउटसोर्स निगम के गठन के लिए सचिवालय प्रशासन विभाग की ओर से जो प्रस्ताव परामर्शी विभागों को भेजा गया था, उसके तहत कर्मियों के मानदेय का भुगतान निगम के माध्यम से करना प्रस्तावित किया गया था।
हालांकि कार्मिक, वित्त व न्याय विभाग ने तकनीकी, कानूनी व वित्तीय पहलुओं का अध्ययन करते हुए मौजूदा व्यवस्था के तहत मानदेय भुगतान करने का सुझाव दिया है। कर्मचारियों के खाते में समय से मानदेय चला जाए, इसकी पूरी निगरानी निगम करेगा। प्रस्ताव के तहत यह सुनिश्चित किया गया है कि आउटसोर्स एजेंसियां अपने स्तर से किसी कर्मी को हटा नहीं सकेंगी। चतुर्थ श्रेणी को छोड़कर आउटसोर्सिंग की भर्तियां सेवायोजना पोर्टल के जरिए की जाएंगी। आउटसोर्स निगम के गठन के बाद कर्मियों को अवकाश, चिकित्सा सुविधा, सामाजिक व पारिवारिक सुरक्षा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
कार्मिक की दुर्घटना में मौत होने पर उनके परिवार को 30 लाख रुपए तक की सहायता बैंक के माध्यम से मिलेगी। इसके लिए कर्मियों को कोई प्रीमियम भी नहीं देना होगा। निगम गठन के बाद कार्मिंकों को 12 आकस्मिक अवकाश व 10 चिकित्सकीय अवकाश भी मिलेगा। आउटसोर्स कर्मियों का न्यूनतम मानदेय भी 20 हजार रुपए से अधिक होगा।
कर्मचारी को जिस पद के सापेक्ष सेवा में भर्ती किया जाएगा उस पद पर स्थायी रूप से नियुक्त कर्मचारी को मिलने वाले वेतन के सापेक्ष ही मानदेय मिलने की संभावना है। आउटसोर्स कर्मी 60 वर्ष तक काम कर सकेंगे। एक हजार से लेकर 7500 रुपए तक पेंशन देने का भी प्रस्ताव है।
अन्य प्रमुख खबरें
औद्योगिकीकरण से युवाओं को मिलेगा रोजगार-केपी वर्मा
मिर्जापुर जिले के विंध्याचल में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा
सीकर के खाटूश्यामजी धाम पहुंचे मुख्य सचिव सुधांश पंत, दिए कई दिशानिर्देश
सीकर रेलवे स्टेशन पर भारत स्काउट गाइड सदस्यों द्वारा शुरू की गई जल सेवा
युवाओं को आत्मनिर्भर बना रहा सीएम योगी का यह मॉडल, स्वरोजगार की बन रहा प्रेरणा
कोठारी बंधु चौराहा से बुद्धेश्वर मंदिर तक हटा अतिक्रमण
1090 चौराहे पर फिर बदला प्लान, बनाए जाएंगे होटल और कॉम्पलेक्स
1000 एआई कैमरों से होती है संदिग्धों की पहचान
रामपुर में खुलेआम चल रहे हैं अवैध ऑटोरिक्शा, पुलिस प्रशासन मौन
Rajnath Singh: लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
हरिमंदिर साहिब में नहीं लगाया था एयर डिफेंस सिस्टम ! सेना के दावे पर SGPC का इनकार
जिलाधिकारी कार्यालय में बम की धमकी से मचा हड़कंप, बुलाया गया बम निरोधक दस्ता
अभियान की खबर तो पहले ही पहुंचा देते हैं निगम के कर्मचारी