Mumbai Rain: महाराष्ट्र में दक्षिण-पश्चिम मानसून (south-west monsoon) ने 10 दिन पहले दस्तक दे दी है। मुंबई, पुणे, नासिक समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। भारी बारिश की वजह से पुणे-सोलापुर हाईवे पर पानी भर गया, जिसकी वजह से गाड़ियां तैरती नजर आईं। वहीं मुंबई में मूसलाधार बारिश ने जमकर तबाही मचाई। भारी बारिश से शहर में पेड़ गिरने, शॉर्ट सर्किट और घर की दीवार गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं।
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने एक बयान में कहा कि शहर भर में 79 मामले सामने आए हैं, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया है और दिन भर पानी से भरी सड़कों पर चलने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। मुंबई में 25 जगहों पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने के मामले सामने आए। वहीं, मुंबई में 45 अलग-अलग जगहों पर पेड़ गिरने के मामले दर्ज किए गए हैं। बीएमसी ने बताया कि भारी बारिश के कारण 9 जगहों पर मकान के कुछ हिस्से गिर गए है। इन हादसों में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। बीएमसी के मुताबिक माहिम पश्चिम में दो मंजिला मकान की दीवार गिरने की घटना सामने आई। मलबे में दो स्थानीय लोग फंस गए, लेकिन उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है।
बता दें कि रविवार रात से सोमवार सुबह तक हुई भारी बारिश ने शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में मुंबई में दर्ज की गई बारिश ने मई महीने में पिछले 107 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इतना ही नहीं, इस बारिश ने पिछले 75 सालों में सबसे जल्दी मानसून भी ला दिया है। इससे पहले 1950 में मुंबई में मानसून ने इतनी जल्दी दस्तक दी थी।
दरअसल, इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून तय समय से 16 दिन पहले मुंबई पहुंच गया है। आमतौर पर मुंबई में मानसून 11 जून के आसपास आता है, जबकि पिछले साल यह 25 जून को आया था। मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को भी मुंबई में रेड अलर्ट जारी किया है। आज भी कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है और नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है। राज्य के सिंधुदुर्ग,रत्नागिरी, कोल्हापुर, सांगली और सतारा जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जबकि रायगढ़, पुणे, बीड, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी के लिए ऑरेंज अलर्ट है।
मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, और जलभराव वाले इलाकों में जाने से बचें। मुंबई नगर निगम (BMC) ने आपदा प्रबंधन टीमों को तैनात किया है और जल निकासी के काम में तेजी लाई जा रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
भरतपुर सांसद संजना जाटव ने की जनसुनवाई, अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
बम धमाके से बस स्टैंड पर हड़कंप, सच्चाई जानने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस
मल्टी लेवल पार्किंग का नहीं हो रहा पूर्ण उपयोग, संचालन करने वाली कंपनी नहीं चुका पा रही किराया
जिला खत्म करने के विरोध में मनाया ब्लैक डे, शहर के सभी बाजार बंद
Corona: डेल्टा वैरिएंट से हो रहे साइलेंट हार्ट अटैक, थायराइड की समस्या
विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति का हड़ताल का ऐलान, डीएम ने की अधिकारियों संग बैठक
जिलाधिकार और एसएसपी की उपस्थिति हुआ गोष्ठी का आयोजन
रेलवे ने बढ़ाए चंडीगढ़-पटना समर स्पेशल ट्रेन के फेरे
Corona In Lucknow: लखनऊ में कोरोना की दस्तक, बुजुर्ग मरीज निकला पॉजिटिव, सतर्कता बढ़ी
राहवीर योजना में घायलों की मदद करने वाले नेक आदमियों को मिलेगा 25 हजार का इनाम
Privatization Protest: अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार आंदोलन स्थगित, पूर्ण असहयोग रहेगा जारी
सीकर पुलिस ने जोधपुर रेंज के 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार