Mumbai Rain: महाराष्ट्र में दक्षिण-पश्चिम मानसून (south-west monsoon) ने 10 दिन पहले दस्तक दे दी है। मुंबई, पुणे, नासिक समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। भारी बारिश की वजह से पुणे-सोलापुर हाईवे पर पानी भर गया, जिसकी वजह से गाड़ियां तैरती नजर आईं। वहीं मुंबई में मूसलाधार बारिश ने जमकर तबाही मचाई। भारी बारिश से शहर में पेड़ गिरने, शॉर्ट सर्किट और घर की दीवार गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं।
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने एक बयान में कहा कि शहर भर में 79 मामले सामने आए हैं, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया है और दिन भर पानी से भरी सड़कों पर चलने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। मुंबई में 25 जगहों पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने के मामले सामने आए। वहीं, मुंबई में 45 अलग-अलग जगहों पर पेड़ गिरने के मामले दर्ज किए गए हैं। बीएमसी ने बताया कि भारी बारिश के कारण 9 जगहों पर मकान के कुछ हिस्से गिर गए है। इन हादसों में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। बीएमसी के मुताबिक माहिम पश्चिम में दो मंजिला मकान की दीवार गिरने की घटना सामने आई। मलबे में दो स्थानीय लोग फंस गए, लेकिन उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है।
बता दें कि रविवार रात से सोमवार सुबह तक हुई भारी बारिश ने शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में मुंबई में दर्ज की गई बारिश ने मई महीने में पिछले 107 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इतना ही नहीं, इस बारिश ने पिछले 75 सालों में सबसे जल्दी मानसून भी ला दिया है। इससे पहले 1950 में मुंबई में मानसून ने इतनी जल्दी दस्तक दी थी।
दरअसल, इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून तय समय से 16 दिन पहले मुंबई पहुंच गया है। आमतौर पर मुंबई में मानसून 11 जून के आसपास आता है, जबकि पिछले साल यह 25 जून को आया था। मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को भी मुंबई में रेड अलर्ट जारी किया है। आज भी कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है और नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है। राज्य के सिंधुदुर्ग,रत्नागिरी, कोल्हापुर, सांगली और सतारा जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जबकि रायगढ़, पुणे, बीड, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी के लिए ऑरेंज अलर्ट है।
मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, और जलभराव वाले इलाकों में जाने से बचें। मुंबई नगर निगम (BMC) ने आपदा प्रबंधन टीमों को तैनात किया है और जल निकासी के काम में तेजी लाई जा रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को किया प्रोत्साहित, SIR का किया निरीक्षण
आईआरसीटीसी नए साल पे लेकर आया एक अद्भुत पैकेज, श्रद्धालुओं को होगा लाभ
Azam Khan और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा
खदान हादसाः जिलाधिकारी ने घायलों को शत-प्रतिशत सहायता का दिलाया भरोसा
हार्टफुलनेस के गीतोपदेश के माध्यम से बच्चों के चरित्र निर्माण की अनूठी पहल
श्रीगंगानगर में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित
जनता दर्शन में पहुंची मां ने लगाई मासूम के जीवन की गुहार, CM योगी ने तुरंत लिया एक्शन
अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था ने पुलिस अधीक्षक को भेंट किया प्रतीक चिन्ह
डिबाई ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन
Bihar New Government: बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार
Balasaheb Thackeray: बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
एस एन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
सुन लो जयचंदों , परिणाम बेहद खौफनाक होगा.... बहन रोहिणी का दर्द देख भड़के तेज प्रताप