लखनऊ: शहर के मड़ियांव थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 12 अप्रैल से लापता एक युवक का शव स्थानीय नाले में उतरता हुआ मिला। शव की पहचान 27 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है, जिसकी शादी महज पांच महीने पहले ही हुई थी। परिजनों ने इस मौत को केवल दुर्घटना मानने से इनकार करते हुए न केवल पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं।
परिजनों का कहना है कि रोहित की पत्नी शादी के बाद भी किसी और युवक से बातचीत करती थी, जिसको लेकर घर में अक्सर झगड़े होते थे। रोहित ने कई बार परिवारवालों से यह बात साझा की थी कि उसकी पत्नी का व्यवहार संदिग्ध है और वह उससे मानसिक रूप से परेशान रहता है। यह भी बताया गया कि बीते कुछ दिनों से उसका बर्ताव और भी चुप्पा और तनावपूर्ण हो गया था।
12 अप्रैल की रात रोहित अचानक लापता हो गया। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना मड़ियांव थाने में दी, लेकिन पुलिस ने शुरू में इसे गंभीरता से नहीं लिया। परिजन लगातार थाने के चक्कर लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने न तो कॉल डिटेल्स खंगाले, न ही कोई ठोस खोजबीन की। इसके छह दिन बाद, 18 अप्रैल को स्थानीय लोगों ने एक नाले में सड़ी-गली लाश देखी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और उसकी पहचान रोहित कुमार के रूप में की। घटना से आक्रोशित परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस समय पर कार्रवाई करती, तो शायद रोहित की जान बचाई जा सकती थी। रोहित के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि यह कोई साधारण आत्महत्या या दुर्घटना नहीं, बल्कि एक साजिश हो सकती है, जिसकी जड़ें उसकी पत्नी के कथित रिश्तों से जुड़ी हैं।
मड़ियांव के घैला क्षेत्र में जिस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया, उसके पीछे सबसे बड़ा सवाल यही है — अगर समय रहते पुलिस ने कार्यवाही की होती, तो क्या आज एक मां की गोद सूनी होती? मृतक रोहित कुमार के पिता ने घैला चौकी इंचार्ज पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बेटे के लापता होने की जानकारी देने के बाद भी चौकी इंचार्ज ने न कोई प्राथमिकता दी, न ही कोई प्रभावी कदम उठाया।
“अगर मेरी बात सुनी गई होती, अगर समय पर कार्रवाई की जाती, तो आज मेरा बेटा जिंदा होता,” यह कहते हुए रोहित के पिता की आँखें नम हो गईं। उनका कहना है कि शिकायत के बावजूद चौकी में केवल टालमटोल किया गया और उनकी पुकार अनसुनी रही। अब यह बेबस पिता उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है। उसकी मांग है कि जिनकी लापरवाही से एक ज़िंदा बेटे की लाश मिली, उन पर सख्त कार्रवाई हो। एक पिता की टूटती उम्मीदें और एक मां का उजड़ता दामन यही सवाल करता है—क्या सिस्टम की चुप्पी किसी की जान से बड़ी हो सकती है?
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है और मोबाइल कॉल डिटेल्स की भी जांच की जाएगी। हालांकि, रोहित की मौत ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जब परिवार किसी व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट करता है, तो क्या पुलिस उसे गंभीरता से लेती है? और क्या वैवाहिक जीवन में आ रहे तनाव को नज़रअंदाज़ करना कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकता है?
अन्य प्रमुख खबरें
खानकाह अहमदिया में 166 वां उर्स हुआ संपन्न
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकाला गया यूनिटी मार्च
SSP के निर्देशन में चलाया गया 'मिशन शक्ति-5.0' अभियान, महिलाओं को किया गया जागरूक
स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री ने रोजा मंडी का किया निरीक्षण, सुनी लोगों की समस्याएं
तेलंगाना के मेगा प्रोजेक्ट्स के लिए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने केंद्र सरकार से मांगी मदद
Delhi Bomb Threat: दिल्ली में 2 CRPF स्कूलों और 3 कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
सूबे में अपराध करने वालों को चुकानी होगी कीमत : सीएम योगी
ओबरा बिल्ली खदान हादसा: अनिल राजभर ने लिया घटनास्थल का जायज़ा, लापता लोगों की तलाश तेज
पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, रूल्स तोड़ने वालों पर हुई कार्रवाई
6 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को किया प्रोत्साहित, SIR का किया निरीक्षण
आईआरसीटीसी नए साल पे लेकर आया एक अद्भुत पैकेज, श्रद्धालुओं को होगा लाभ
Azam Khan और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा
खदान हादसाः जिलाधिकारी ने घायलों को शत-प्रतिशत सहायता का दिलाया भरोसा