लखनऊ : नवाबों की लखनऊ में बिजली बिल से परेशान लोगों के लिए सोलर पैनल संजीवनी बन रहा है। सोलर पैनल लगवाने वालों के घर का बजट सुधर रहा है। सोलर पैनल लगने से बिजली बिल के तौर पर जहां मामूली राशि जमा करनी पड़ रही है तो वहीं सोलर पैनल की लागत भी दो से तीन वर्षों में अदा हो जा रही है। ऐसे में पीएम सूर्य घर योजना काफी कारगर साबित हो रही है। राजधानी लखनऊ में सोलर रूफ टाप पैनल लगवाने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।
एक दौर ऐसा था जब महंगा होने के चलते आम लोग सोलर पैनल नहीं लगवाते थे। वहीं, जिन घरों में सोलर पैनल लगा होता था, उनकी गिनती बड़े लोगों में होती थी। हालांकि, अब केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी देने से इसकी लागत काफी कम हो गई है। इसका नतीजा यह है कि अब लोग सोलर पैनल लगवाने में अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
राजधानी के 25 डिवीजनों में रोजाना सोलर पैनल से 1,55,668 किलोवाट बिजली पैदा हो रही है। सोलर पैनल से बिजली बनाने में गोमती नगर जोन पहले नंबर पर है। इस जोन में रोजाना 50 हजार किलोवाट बिजली सोलर से बन रही है। राजधानी के अमौसी जोन में सोलर पैनल लगवाने वालों की संख्या सबसे अधिक है। अमौसी जोन में सोलर पैनल लगवाने वालों की संख्या 11,821 है तो गोमती नगर जोन में 11,555 है।
बिजली इंजीनियरों के अनुसार केंद्र और राज्य सरकार से मिल रही सब्सिडी को लेकर लोग इसके लिए अधिक संख्या में आवेदन कर रहे हैं। खासकर राजधानी के आउटर इलाकों के लोग सोलर पैनल लगवाने में अधिक रूचि दिखा रहे हैं। दुबग्गा डिवीजन में 1,921 उपभोक्ता, मलिहाबाद में 237 उपभोक्ता, मोहनलालगंज में 871 उपभोक्ता, नादरगंज समेत आसपास के क्षेत्रों में 3,132 उपभोक्ताओं ने सोलर पैनल लगवाए हैं। इसी प्रकार से जानकीपुरम जोन के बीकेटी डिवीजन में सोलर पैनल लगवाने वालों की संख्या 2,764 हो गई है।
लेसा के 25 डिवीजनों में 150 से अधिक सबस्टेशन हैं। इनमें चिनहट डिवीजन में 3,569 उपभोक्ताओं ने सोलर पैनल लगवाए हैं। गोमती नगर डिवीजन में 3,065 उपभोक्ता, मुंशी पुलिया डिवीजन में 3,003 उपभोक्ता सोलर पैनल वाले हैं। लेसा के वृंदावन व कानपुर रोड डिवीजन में सोलर पैनल लगवाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। वर्तमान में वृंदावन कालोनी में 2007 और कानपुर रोड डिवीजन में 2601 उपभोक्ता सोलर पैनल लगवा चुके हैं।
राजभवन डिवीजन में 1,005 उपभोक्ताओं ने सोलर पैनल लगवाए हैं। राजाजीपुरम डिवीजन में सोलर पैनल लगवाने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 1900 हो गई है। इसी प्रकार आलमबाग में 1052, इंदिरा नगर में 2000, सीतापुर रोड डिवीजन में 1700, विश्वविद्यालय डिवीजन में 347, महानगर डिवीजन में 689, डालीगंज डिवीजन में 1363 और रहीमनगर डिवीजन में 2521 उपभोक्ता सोलर पैनल लगवा चुके हैं। हालांकि, सोलर पैनल लगवाने में पुराने लखनऊ के उपभोक्ता कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
पुराने लखनऊ के चौक डिवीजन में 360, रेजीडेंसी डिवीजन में 367, ठाकुरगंज डिवीजन में 1200 उपभोक्ताओं ने सोलर पैनल लगवाए हैं। अपट्रान डिवीजन और ऐशबाग डिवीजन में क्रमशः 475 व 364 उपभोक्ता सोलर पैनल वाले हैं। सोलर पैनल लगवाने वाले सबसे कम उपभोक्ता हुसैनगंज डिवीजन में 223 और अमीनाबाद डिवीजन में 122 हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Sandeep Bawaria Arrested : सीआईडी क्राइम ब्रांच ने 8 साल से फरार 25,000 के इनामी बदमाश को धर-धबोचा
योग शिविर में रिक्शे से पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, दिया लोगों को संदेश
तहसील प्रशासन की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन करेगा भारतीय किसान मजदूर यूनियन
रामपुर में विधायक समेत अफसरों ने पुलिस लाइन में किया योग
सुलतानपुर में उत्साहपूर्वक मनाया गया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
Review Meeting: नोडल अधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
Uzbek Sex Racket Lucknow : विदेशी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 महिलाएं गिरफ्तार, कई पर केस दर्ज
International Yoga Day 2025: अटारी-वाघा बॉर्डर पर BSF जवानों ने मनाया योग दिवस
रामपुर भाजपा जिला अध्यक्ष ने की जेपी नड्डा से की मुलाकात
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का प्रदेशव्यापी आंदोलन, अयोध्या में भी रहा असर
सरकार की मंशा कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे : चन्द्रभानु
Uttar Pradesh Encounter Report 2025 : गिरा डाले 234 अपराधी, आठ साल में 14,741 एनकाउंटर