लखनऊ : नवाबों की लखनऊ में बिजली बिल से परेशान लोगों के लिए सोलर पैनल संजीवनी बन रहा है। सोलर पैनल लगवाने वालों के घर का बजट सुधर रहा है। सोलर पैनल लगने से बिजली बिल के तौर पर जहां मामूली राशि जमा करनी पड़ रही है तो वहीं सोलर पैनल की लागत भी दो से तीन वर्षों में अदा हो जा रही है। ऐसे में पीएम सूर्य घर योजना काफी कारगर साबित हो रही है। राजधानी लखनऊ में सोलर रूफ टाप पैनल लगवाने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।
एक दौर ऐसा था जब महंगा होने के चलते आम लोग सोलर पैनल नहीं लगवाते थे। वहीं, जिन घरों में सोलर पैनल लगा होता था, उनकी गिनती बड़े लोगों में होती थी। हालांकि, अब केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी देने से इसकी लागत काफी कम हो गई है। इसका नतीजा यह है कि अब लोग सोलर पैनल लगवाने में अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
राजधानी के 25 डिवीजनों में रोजाना सोलर पैनल से 1,55,668 किलोवाट बिजली पैदा हो रही है। सोलर पैनल से बिजली बनाने में गोमती नगर जोन पहले नंबर पर है। इस जोन में रोजाना 50 हजार किलोवाट बिजली सोलर से बन रही है। राजधानी के अमौसी जोन में सोलर पैनल लगवाने वालों की संख्या सबसे अधिक है। अमौसी जोन में सोलर पैनल लगवाने वालों की संख्या 11,821 है तो गोमती नगर जोन में 11,555 है।
बिजली इंजीनियरों के अनुसार केंद्र और राज्य सरकार से मिल रही सब्सिडी को लेकर लोग इसके लिए अधिक संख्या में आवेदन कर रहे हैं। खासकर राजधानी के आउटर इलाकों के लोग सोलर पैनल लगवाने में अधिक रूचि दिखा रहे हैं। दुबग्गा डिवीजन में 1,921 उपभोक्ता, मलिहाबाद में 237 उपभोक्ता, मोहनलालगंज में 871 उपभोक्ता, नादरगंज समेत आसपास के क्षेत्रों में 3,132 उपभोक्ताओं ने सोलर पैनल लगवाए हैं। इसी प्रकार से जानकीपुरम जोन के बीकेटी डिवीजन में सोलर पैनल लगवाने वालों की संख्या 2,764 हो गई है।
लेसा के 25 डिवीजनों में 150 से अधिक सबस्टेशन हैं। इनमें चिनहट डिवीजन में 3,569 उपभोक्ताओं ने सोलर पैनल लगवाए हैं। गोमती नगर डिवीजन में 3,065 उपभोक्ता, मुंशी पुलिया डिवीजन में 3,003 उपभोक्ता सोलर पैनल वाले हैं। लेसा के वृंदावन व कानपुर रोड डिवीजन में सोलर पैनल लगवाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। वर्तमान में वृंदावन कालोनी में 2007 और कानपुर रोड डिवीजन में 2601 उपभोक्ता सोलर पैनल लगवा चुके हैं।
राजभवन डिवीजन में 1,005 उपभोक्ताओं ने सोलर पैनल लगवाए हैं। राजाजीपुरम डिवीजन में सोलर पैनल लगवाने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 1900 हो गई है। इसी प्रकार आलमबाग में 1052, इंदिरा नगर में 2000, सीतापुर रोड डिवीजन में 1700, विश्वविद्यालय डिवीजन में 347, महानगर डिवीजन में 689, डालीगंज डिवीजन में 1363 और रहीमनगर डिवीजन में 2521 उपभोक्ता सोलर पैनल लगवा चुके हैं। हालांकि, सोलर पैनल लगवाने में पुराने लखनऊ के उपभोक्ता कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
पुराने लखनऊ के चौक डिवीजन में 360, रेजीडेंसी डिवीजन में 367, ठाकुरगंज डिवीजन में 1200 उपभोक्ताओं ने सोलर पैनल लगवाए हैं। अपट्रान डिवीजन और ऐशबाग डिवीजन में क्रमशः 475 व 364 उपभोक्ता सोलर पैनल वाले हैं। सोलर पैनल लगवाने वाले सबसे कम उपभोक्ता हुसैनगंज डिवीजन में 223 और अमीनाबाद डिवीजन में 122 हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
27 अगस्त को होगा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, किसी को नहीं दी जाएगी मानद उपाधि
Delhi Flood: दिल्ली में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा, खतरे के निशान के पार पहुंची यमुना, लोगों में दहशत
Mumbai Rain Alert: मूसलाधार बारिश से थमी मुंबई की रफ्तार, सड़कें और रेलवे ट्रैक सब डूबे
Delhi Weather : दिल्ली-NCR में भारी बारिश से डूबीं सड़कें, IMD ने जारी की चेतावनी
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर घंटाघर में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ
स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी सुरक्षा : एक साथ दो बड़े पर्वों की चुनौतियां और सुरक्षा की तैयारी
Jaunpur Bus Accident: जौनपुर में रोडवेज बस और ट्रक जोरदार टक्कर, 5 की मौत
Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' में उमड़ा जनसैलाब, लखनऊ से CM योगी ने अभियान का किया आगाज
Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा में भयानक सड़क हादसा, पिकअप-कंटेनर की टक्कर में 11 की मौत
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में शिक्षकों द्वारा छात्रों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया
Sepreme Court Big Decision: दिल्ली-एनसीआर में पुराने वाहनों पर नहीं लगेगी रोकः सुप्रीम कोर्ट