Lucknow Bada Mangal Traffic Diversion 2025: राजधानी लखनऊ में हर वर्ष की तरह इस बार भी ज्येष्ठ मास के बड़ा मंगल पर्व पर भारी श्रद्धालु भीड़ की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सघन तैयारियां की हैं। 13 मई, 20 मई, 27 मई, 6 जून और 10 जून 2025 को मनाए जाने वाले इस विशेष पर्व पर शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों, अलीगंज के पुराने और नए हनुमान मंदिर, तथा हनुमान सेतु, में विशाल मेलों का आयोजन होगा। इन स्थानों पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन की घोषणा की गई है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 12 मई की रात 12 बजे से ही शहर के कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा, जो श्रद्धालुओं की सुरक्षा, आपात सेवाओं की निर्बाध आवाजाही और भीड़ के सुचारू नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
1. सीतापुर रोड की ओर से आने वाले भारी पुरनियॉ रेलवे क्रासिंग एवं डालीगंज रेलवे क्रासिंग से कपूरथला तथा आईटी चौराहा की ओर नहीं जा सकेगें बल्कि यह यातायात मड़ियॉंव ओवरब्रिज से पुरनियॉं रेलवे क्रासिंग, डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के नीचे से पक्का पुल, शाहमीना या इन्जीनियरिंग कालेज चौराहे से टेढ़ी पुलिया, विकास नगर मोड़, रहीम नगर, वायरलेस चौराहा महानगर, बादशाहनगर, संकल्प वाटिका, सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
2. कैसरबाग, हजरतगंज की ओर से आने वाले भारी वाहन परिवर्तन चौक से आईटी, कपूरथला की ओर जाने पर रोक रहेगी, बल्कि यह यातायात परिवर्तन चौक से क्लार्क अवध, शहीद स्मारक, डालीगंज पुल, शाहमीना, पक्कापुल से दाहिने डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज, पुरनियॉं रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के नीचे से मड़ियॉंव, चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, निशातगंज, महानगर होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
3. कुर्सी रोेड की ओर से आने वाला सामान्य यातायात विष्णुपुरी कालोनी व हीवेट पालीटेक्निक चौराहा से नीरा नर्सिंग होम की नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात हीवेट पॉलिटेक्निक चौराहा, वायरलेस चौराहा, गोल मार्केट, बादशाहनगर, निशातगंज, सिकन्दरबाग होते हुये आ जा सकते हैं।
4. आईटी चौराहा से रोडवेज व सिटी बसे विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक निराला नगर से विवेकानन्द ओवरब्रिज से कपूरथला होते हुये अलीगंज की ओर की ओर नहीं जा सकेंगे। यह यातायात अयोध्या रोड, सेन्ट्रल बैंक तिराहा, वायरलेस चौराहा, हीवेट पालीटेक्निक से विष्णुपुरी होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
5. सहारा टावर तिराहे से अलीगंज की ओर से आने वाला सामान्य यातायात सहारा टावर तिराहे से दाहिने 50 मीटर आगे तिराहे से बायें सहारा टावर के पीछे से साईं मन्दिर तिराहा से दाहिने निरालानगर ओवरब्रिज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
6. आईटी व निरालानगर की ओर से आने वाले कामर्शियल वाहन आटो, विक्रम, चार पहिया एवं दो पहिया वाहन आदि निरालानगर तिराहे से कपूरथला चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि यह यातायात निरालानगर तिराहे से बांये चौराहा नम्बर-8 से डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज, अल्कापुरी, पुरनिया होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
7. छन्नी लाल चौराहा से कपूरथला जाने वाला यातायात वायरलेस चौराहा व सेन्ट्रल बैंक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
8. सॉंई मंदिर अलीगंज तिराहे की ओर से कोई भी यातायात कपूरथला चौराहा की ओर नहीं आ सकेगा बल्कि यह यातायात तिराहे से बांयें प्रगति बाजार के पीछे से सहारा टावर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
9. अल्कापुरी तिराहे से कपूरथला चौराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात अल्कापुरी ओबरब्रिज, चौराहा न. 8 होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
10. सुशीला देवी स्मृतिका से शालीमार कटिंग से हनुमान सेतु की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात शालीमार कटिंग से दाहिने होते हुये गन्तव्य को जा सकेगी किन्तु हनुमान सेतु पेट्रोल पम्प तिराहे से शालीमार, सुशीला देवी स्मृतिका तिराहे की तरफ सामान्य यातायात जा सकेगी।
11. आईटी चौराहा की तरफ से सामान्य यातायात हनुमान सेतु मंदिर की तरफ नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात डालीगंज पुल चौराहा/निशातगंज होते हुये अपने-अपने गन्तव्य को जा सकेगे।
12. क्लार्क अवध तिराहा से हनुमंतधाम मंदिर की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात क्लार्क अवध तिराहा से सुभाष चौराहा से के.डी. बाबू स्टेडियम तिराहा, एसबीआई तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।
13. मोतीमहल तिराहा से हनुमंतधाम मंदिर की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मोतीमहल तिराहा से एसबीआई तिराहा, के.डी. बाबू स्टेडियम तिराहा से सुभाष चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।
14. पीएनटी बालू अड्डा, सिकन्दरबाग की तरफ से हनुमंतधाम मंदिर की ओर आने वाला सामान्य यातायात मोतीमहल तिराहा, एसबीआई तिराहा से परिवर्तन चौक से क्लार्क अवध तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
अधिकारियों के अनुसार, बड़ा मंगल के दिन हजारों श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन व प्रसाद वितरण के लिए पहुंचते हैं। इस बार यह संख्या लाखों तक पहुँच सकती है, इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ भीड़ प्रबंधन, बैरिकेडिंग, महिला सुरक्षा, मोबाइल पेट्रोलिंग और सीसीटीवी निगरानी जैसी व्यवस्थाएं भी की गई हैं।
लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें, किसी भी परिस्थिति में जबरन निषिद्ध मार्गों पर न जाएं और अपने वाहनों को केवल अनुमन्य स्थानों पर ही पार्क करें। ट्रैफिक विभाग के अनुसार, यह योजना धर्म, सुरक्षा और शहरी व्यवस्था के बीच संतुलन बनाए रखने का प्रयास है। सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकीत्सकीय स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन, आकस्मिक सेवा आदि को छूट रहेगी। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
अन्य प्रमुख खबरें
कावड़ यात्रा और मोहर्रम के अवसर पर सुरक्षा, शांति और समन्वय पर जोर, DM व SP ने परखी तैयारी
समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी-जिलाधिकारी
Abhyudaya Coaching Scheme: सिविल सेवा, नीट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों ने किया पंजीकरण
अक्टूबर से लागू होगा सिंगल विंडो सिस्टम, उपभोक्ताओं को नहीं पड़ेगा भटकना
डीएम व एसपी ने भमरौआ रठौंडा मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Raj-Uddhav Thackeray : दो दशक बाद एक मंच पर राज और उद्धव ठाकरे, गर्मजोशी से एक दूसरे को लगाया गले
रामपुर में नई हाई-टेक कॉलोनी का विकास तेज, जिलाधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण
रामपुर में मिलावट के खिलाफ अभियान: 160 किलो दूषित पनीर नष्ट, 8 नमूने जांच के लिए भेजे गए
यूपी के स्कूलों में लागू की गई नई समय-सारिणी, पालन न करने वालों पर होगी कार्रवाई
Jammu Bus Accident: जम्मू के रामबन में पांच बसें आपस में भिड़ीं, 36 अमरनाथ यात्री घायल
समझौतों के तहत होगा शहर का विकास, बुनियादी ढांचे किए जाएंगे मजबूत
परिवहन निगम का फ्री सफर वाले 8 विभागों पर 200 करोड़ का बकाया
हिंदू पक्ष को झटका...हाईकोर्ट ने कहा- मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद विवादित ढांचा नहीं, खारिज याचिका
Sambhal Road Accident: संभल में भीषण सड़क हादसा, दूल्हा समेत पांच की लोगों की मौत