थाना दिवसों में प्राप्त शिकायतों का राजस्व एवं पुलिस टीम बनाकर संतुष्टिपूर्ण किया जाए निस्तारण - पुलिस महानिरीक्षक

खबर सार : -
अहरौरा गौशाला में बाउंड्रीवाल बनवाने हेतु संबंधित विभाग एवं कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग में अपूर्ण परियोजना अलंकार योजना को प्रक्रिया में तेजी लाते हुए पूर्ण कराया जाए।

खबर विस्तार : -

मीरजापुर - मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित अंकों के सापेक्ष प्राप्त ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा एवं कानून व्यवस्था के प्रगति कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

गोवंश आश्रय स्थलों को सुधारने के निर्देश

कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह के अलावा जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, सोनभद्र बीएन सिंह, तीनों जनपदों के पुलिस अधीक्षक एवं संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर आयुक्त प्रशासन डा. विश्राम, मुख्य वन संरक्षक मनीष मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र जागृति अवस्थी, मुख्य विकास अधिकारी भदोही शिवाकांत द्विवेदी, जेल अधीक्षक आरपी चौधरी, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, संयुक्त आयुक्त सहकारिता सहित अन्य मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने गोवंश आश्रय स्थलों में पर्याप्त छाया, पेयजल एवं हरे चारे की व्यवस्था पर बल देते हुए कहा कि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी स्वयं गोवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्था सुनिश्चित करें।

गर्मी पर बनाई जाए रणनीति

अहरौरा गौशाला में बाउंड्रीवाल बनवाने हेतु संबंधित विभाग एवं कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग में अपूर्ण परियोजना अलंकार योजना को प्रक्रिया में तेजी लाते हुए पूर्ण कराया जाए। मंडलायुक्त ने सड़क, पुल व अन्य पीएचसी, आंगनबाड़ी केंद्र आदि के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि इसे निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नहरों की सिल्ट सफाई शत-प्रतिशत न होने पर अधीक्षण अभियंता नहर प्रखंड को चेतावनी देते हुए कहा कि इसे तत्काल पूर्ण कराया जाए तथा इसकी फीडिंग भी कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए तालाब, पोखरे एवं कुओं की सूची प्राप्त कर उनमें 01 मई 2025 से ही पानी भरना प्रारंभ कर दें ताकि 10 से 15 मई 2025 तक सभी तालाबों में पानी उपलब्ध हो जाए जिससे पशु-पक्षियों को गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या न हो।

पानी के कनेक्शन देने के निर्देश

उन्होंने कहा कि इससे जलस्तर भी ऊंचा रहेगा तथा हैंडपंप भी चालू रहेंगे। मण्डलायुक्त ने उप निदेशक पंचायत एवं जल निगम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक हैण्डपम्प की जांच कर उसकी मरम्मत एवं रिबोर सुनिश्चित किया जाये तथा यदि नलकूपों के खराब होने की शिकायत हो तो उसे प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराया जाये। बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं आंगनबाड़ी विभाग के कार्यों पर यूनिसेफ के प्रतिनिधियों द्वारा किये गये सर्वे की भी समीक्षा की गयी तथा सर्वे में पायी गयी कमियों को दूर करने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया। जल निगम की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि खोदी गयी सड़कों की मरम्मत करायें तथा जिन गांवों में कनेक्शन हो गये हैं वहां के प्रत्येक घर में कार्य में तेजी लाकर कनेक्शन करायें तथा समय से पानी की आपूर्ति करायें। स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग में चिकित्सकों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बनाये रखने हेतु सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी मानक के अनुसार निरीक्षण भी करें।

 

अन्य प्रमुख खबरें