लखनऊः शहर में वेलनेस सिटी के लिए जमीन जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए बीते दिन लैंड पूलिंग के जरिए पहला एग्रीमेंट भी बना लिया गया है। वेलनेस सिटी में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी। इसमें 3,000 से अधिक आवासीय भूखंड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 07 सेक्टरों वाली वेलनेस सिटी योजना में सुगम यातायात के लिए 60 से 24 मीटर चौड़ी सड़कें बनाई जाएंगी। इसमें 1696 एकड़ क्षेत्रफल में प्रस्तावित आईटी सिटी योजना के लिए भी लैंड पूलिंग के माध्यम से जमीन देने के प्रस्ताव पर काम शुरू कर दिया गया है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण सुल्तानपुर रोड पर अपनी नयी आवासीय योजना ‘वेलनेस सिटी’ लांच करने जा रहा है। इसके लिए जमीन जुटाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। शुक्रवार को प्राधिकरण ने एक भू-स्वामी के साथ लैंड पूलिंग के माध्यम से भूमि जुटाव का पहला एग्रीमेंट साइन किया था। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने भू-स्वामी को कार्यालय में बुलाकर एग्रीमेंट डीड सौंपी थी। सुल्तानपुर रोड के किनारे और आसपास की भूमि तथा किसान पथ के पास की भूमि में वेलनेस सिटी विकसित की जाएगी।
ग्राम- चौरासी, दुलारमऊ, बक्कास, मलूकपुर ढ़कवा, चौरहिया, नूरपुर बेहटा और मस्तेमऊ की जमीन लेने की योजना बनाई जा रही है। योजना को मेडी सिटी का रूप दिया जाएगा। इसमें मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, डायग्नोस्टिक सेंटर और मेडिटेशन सेंटर आदि होंगे। दूसरी ओर शहर के खास बाजार अमीनाबाद का मेडिसिन मार्केट भी वेलनेस सिटी में स्थानांतरित किया जा सकता है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से महज 0.5 किलोमीटर की दूरी पर इस योजना को विकसित करने का प्रस्वात है। इसमें ट्रैफिक संचालन भी बेहतर होगा। इसके लिए 60 मीटर से 24 मीटर चौड़ी सड़कें बनाई जाएंगी। अनंतनगर की तरह ही योजना में कुल सात सेक्टर बनाये जाएंगे। इनमें 112.5 वर्गमीटर से 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के 3,000 से अधिक आवासीय भूखंडों के अलावा ग्रुप हाउसिंग व व्यावसायिक भूखंड भी बनाए जाएंगे।
इस क्रम में शुक्रवार को चौरासी गांव के भू-स्वामी देवांग रस्तोगी के साथ लैंड पूलिंग नीति के माध्यम से पहला एग्रीमेंट साइन किया गया। लैंड पूलिंग नीति के तहत उन्हें उक्त भूमि का 25 प्रतिशत हिस्सा विकसित आवासीय भूखंड के रूप में निःशुल्क दिया जाएगा।
संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि वेलनेस सिटी की तरह 1696.77 एकड़ क्षेत्रफल में प्रस्तावित प्राधिकरण की आईटी सिटी योजना के लिए भी लैंड पूलिंग के प्रस्ताव आने लगे हैं। 27 भू-स्वामियों के आवेदन आ चुके हैं, जिससे लगभग 390 बीघा जमीन प्राप्त हो जाएगी। जल्द ही इन भू-स्वामियों के साथ एग्रीमेंट साइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों आवासीय योजनाओं में जो भी गांव आ रहे हैं, उनमें पूर्व से चल रही अवैध प्लाटिंग का सफाया किया जा रहा है। इसके लिए उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार, प्रवर्तन जोन-1 एवं जोन-2 की टीम क्षेत्र में लगातार अभियान चला रही है। अब तक कुल 38 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया जा चुका है।
अन्य प्रमुख खबरें
27 अगस्त को होगा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, किसी को नहीं दी जाएगी मानद उपाधि
Delhi Flood: दिल्ली में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा, खतरे के निशान के पार पहुंची यमुना, लोगों में दहशत
Mumbai Rain Alert: मूसलाधार बारिश से थमी मुंबई की रफ्तार, सड़कें और रेलवे ट्रैक सब डूबे
Delhi Weather : दिल्ली-NCR में भारी बारिश से डूबीं सड़कें, IMD ने जारी की चेतावनी
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर घंटाघर में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ
स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी सुरक्षा : एक साथ दो बड़े पर्वों की चुनौतियां और सुरक्षा की तैयारी
Jaunpur Bus Accident: जौनपुर में रोडवेज बस और ट्रक जोरदार टक्कर, 5 की मौत
Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' में उमड़ा जनसैलाब, लखनऊ से CM योगी ने अभियान का किया आगाज
Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा में भयानक सड़क हादसा, पिकअप-कंटेनर की टक्कर में 11 की मौत
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में शिक्षकों द्वारा छात्रों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया
Sepreme Court Big Decision: दिल्ली-एनसीआर में पुराने वाहनों पर नहीं लगेगी रोकः सुप्रीम कोर्ट