लखनऊः तालकटोरा पुलिस ने अपनी संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए एक बुजुर्ग महिला को उसके रिश्तेदारों से मिलवाने में मदद की। शनिवार को बनीपनह निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामरानी देवी, पत्नी जगदीश अपनी बेटी के घर से अचानक ही लापता हो गई थीं। परेशान परिजनों ने तुरंत थाना तालकटोरा में बुजुर्ग महिला की गुमशुदगी की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस फौरन सक्रिय हो गयी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने अपनी टीम को महिला की तलाश में लगा दिया। पालतिरहा के चौकी प्रभारी रंजीत पाठक अपनी टीम के साथ महिला को ढूंढने का लगातार प्रयास रहे थे। इसी दौरान उनकी टीम ने बुजुर्ग महिला को ढूंढ निकाला। तत्परता के साथ महिला को सुरक्षित उनकी बेटी और दामाद के हवाले कर दिया गया, जिससे परिवार में एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ गई।
बुजुर्ग महिला को पाकर उसकी बेटी ने इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे और उनकी टीम का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस ने न केवल उनकी मां को उनसे मिलवाया है बल्कि उनकी चिंता को भी दूर किया। साथ ही एक मिसाल भी कायम की है। परिजनों ने विशेष रूप से पुलिस की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
पृष्ठभूमि में देखें तो बुजुर्गों के लापता होने के मामलों में अक्सर देरी से प्रतिक्रिया देखने को मिलती रही है, जिससे कई बार दुखद परिणाम सामने आते हैं। लेकिन तालकटोरा पुलिस की इस तेज कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि यदि तत्परता और मानवीय भावना से काम लिया जाए तो किसी भी संकट का समाधान समय रहते किया जा सकता है।
आगे की कार्यवाही के तहत पुलिस ने परिजनों को महिला की सुरक्षा और देखभाल के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही यह भी सलाह दी गई कि बुजुर्ग सदस्यों पर विशेष निगरानी रखी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। तालकटोरा थाने के प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी बुजुर्ग, बच्चे या लापता व्यक्ति के संबंध में सूचना देता है, तो पुलिस तत्काल पूरी गंभीरता से कार्रवाई करेगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना दें और सहयोग करें।
अन्य प्रमुख खबरें
सोनभद्र में पुलिस पर हमला: पथराव में पीआरवी वाहन क्षतिग्रस्त, 5 अभियुक्त गिरफ्तार
पल्स पोलियो जागरूकता रैली को डीएम-एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में राष्ट्रीय बाघ गणना की तैयारी अंतिम चरण में, लगेंगे 616 कैमरा ट्रैप
बल्दीराय तहसील में राष्ट्रीय लोक अदालत बना राहत का मंच, हजारों फरियादियों को मिला त्वरित न्याय
पीलीभीत: विवाहिता ने ज़हर पीकर किया आत्महत्या का प्रयास; पति समेत चार पर मुकदमा
10 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती
कोर्ट के आदेश की अनदेखी कर कब्जा, महिलाओं के बीच लाठी-डंडों से भिड़ंत
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नई मतदाता सूची का काम लगभग पूरा
UP BJP President: पंकज चौधरी होंगे यूपी के नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ! निर्विरोध चुना जाना तय
यमराज बनकर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन, आम जनता परेशान
6 से 14 वर्ष के बच्चों को दिलाया जाए निःशुल्क प्रवेशः जिलाधिकारी
चौड़ीकरण की जद में 300 परिवार, पूर्व सांसद से मिलकर बताई समस्या
जलीय जीव संरक्षण के लिए गंगा प्रहरियों को दिया गया प्रशिक्षण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश