पीलीभीतः पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में राष्ट्रीय बाघ जनगणना की तैयारियां अपने आखिरी चरण में पहुंच गई हैं। बाघों की आबादी का अनुमान लगाने के लिए रिज़र्व एरिया में कुल 616 कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं। हरिपुर, बरही और दियूरिया रेंज में कैमरे पहले ही लगाए जा चुके हैं, जबकि शनिवार को महोफ रेंज में कैमरे लगाने का काम चल रहा है। माला रेंज में भी कैमरा ट्रैप लगाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रिज़र्व की सभी पांच रेंज में कैमरे लगाने का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा और बाघ जनगणना शुरू हो जाएगी।
पिछली राष्ट्रीय बाघ जनगणना के अनुसार, पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में 71 से ज़्यादा बाघ थे। 2025-26 की राष्ट्रीय बाघ जनगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं, और पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में बाघों की सही संख्या जल्द ही पता चल जाएगी।
नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के निर्देशों के अनुसार, पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में बाघ जनगणना चार चरणों में की जाएगी। इसके लिए, रिज़र्व की पांच फॉरेस्ट रेंज को 568 ग्रिड में बांटा गया है। हर ग्रिड दो वर्ग किलोमीटर का है, और हर ग्रिड में एक-दूसरे के सामने दो कैमरा ट्रैप लगाए जाएंगे। कैमरा ट्रैप द्वारा खींची गई तस्वीरों के आधार पर बाघों की पहचान उनके खास धारियों के पैटर्न से की जाएगी।
बाघ जनगणना की सफलता सुनिश्चित करने के लिए, दुधवा टाइगर रिज़र्व से 450 कैमरा ट्रैप मंगवाए गए हैं। इन कैमरों की जांच टाइगर रिज़र्व मुख्यालय में की जा रही है, जहां बैटरी और SD कार्ड लगाए जा रहे हैं। प्रशिक्षित टीमों की देखरेख में पूरे जंगल क्षेत्र में 48 ट्रांजिट लाइनें भी बनाई गई हैं।
टाइगर रिज़र्व प्रशासन के अनुसार, कैमरों से इकट्ठा किया गया डेटा 1 मई से 7 मई तक संकलित किया जाएगा। इसके बाद, कैमरा ट्रैप द्वारा खींची गई बाघों की तस्वीरें वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (WII), देहरादून को भेजी जाएंगी। डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि बाकी दो रेंज में जल्द ही कैमरे भेजे जाएंगे, और सभी रेंज में कैमरे लगाने का काम पूरा होते ही बाघ जनगणना आधिकारिक तौर पर शुरू हो जाएगी। पीलीभीत टाइगर रिज़र्व ने 2021 में अपनी बाघों की आबादी को दोगुना करने के लिए 13 अन्य देशों को पीछे छोड़कर एक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। पिछली बाघ जनगणना के अनुसार, पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में 71 बाघ थे। नवीनतम बाघ जनगणना के परिणाम, जो रिज़र्व में बाघों की वर्तमान आबादी का खुलासा करेंगे, जल्द ही उपलब्ध होंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
सोनभद्र में पुलिस पर हमला: पथराव में पीआरवी वाहन क्षतिग्रस्त, 5 अभियुक्त गिरफ्तार
पल्स पोलियो जागरूकता रैली को डीएम-एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बल्दीराय तहसील में राष्ट्रीय लोक अदालत बना राहत का मंच, हजारों फरियादियों को मिला त्वरित न्याय
पीलीभीत: विवाहिता ने ज़हर पीकर किया आत्महत्या का प्रयास; पति समेत चार पर मुकदमा
10 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती
कोर्ट के आदेश की अनदेखी कर कब्जा, महिलाओं के बीच लाठी-डंडों से भिड़ंत
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नई मतदाता सूची का काम लगभग पूरा
UP BJP President: पंकज चौधरी होंगे यूपी के नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ! निर्विरोध चुना जाना तय
यमराज बनकर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन, आम जनता परेशान
6 से 14 वर्ष के बच्चों को दिलाया जाए निःशुल्क प्रवेशः जिलाधिकारी
चौड़ीकरण की जद में 300 परिवार, पूर्व सांसद से मिलकर बताई समस्या
जलीय जीव संरक्षण के लिए गंगा प्रहरियों को दिया गया प्रशिक्षण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
अमरिया कस्बे के उदयपुर रोड पर चल रहा बिना मानकों का फर्जी अस्पताल