वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

खबर सार :-
सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस दिनेश कुमार सिंह ने परेड की सलामी ली साथ परेड का इंस्पेक्शन किया और जवानों का टर्नआउट चेक किया और हथियार खोलने, फायर एक्सटिंग्विशर इस्तेमाल करने, घटनास्थल को पीले टेप से बचाने जैसी एक्सरसाइज़ करवाईं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
खबर विस्तार : -

बुलंदशहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली और विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों का टर्न आउट चेक किया और उनसे आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किए। निरीक्षण में शस्त्रों को खोलना, अग्निशामक यंत्र का उपयोग, येलो टेप से घटनास्थल की सुरक्षा जैसे प्रैक्टिस कराई गई।  

डायल-112 की गाड़ियों का निरीक्षण

परेड में शामिल थानों की गाड़ियों, पीआरवी, डायल-112 की गाड़ियों का भी निरीक्षण किया गया। नाइट चेकिंग रजिस्टर का अवलोकन किया गया और पीआरवी वाहन पर मेडिकल किट, घटनास्थल को सुरक्षित करने के लिए येलो टेप, रेस्पांस टाइम कम करने हेतु जरूरी निर्देश दिए गए।  

इसके अलावा, रिक्रूट आरक्षियों का टर्न आउट चेक कर उन्हें प्रशिक्षण से जुड़ी आवश्यक बातें समझाई गईं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और अधिकारियों को संबंधित दिशा-निर्देश दिए।  

दिए जरूरी दिशा-निर्देश

आदेश कक्ष में संबंधित को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए, जिनमें स्वच्छता बनाए रखने, सरकारी संपत्ति की देखभाल, अभिलेखों का अद्यतन, तथा सरकारी वाहनों की समय-समय पर मेंटेनेंस की व्यवस्था शामिल है। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर ऋजुल और अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।  

यह निरीक्षण एवं दिशा-निर्देश पुलिस विभाग की सतर्कता एवं तैयारी को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है, ताकि कानून व्यवस्था कायम रहे और जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकें।

अन्य प्रमुख खबरें