Weather Update: गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के बाद दिल्ली और NCR क्षेत्र में मौसम एक बार फिर बदल गया है। मंगलवार सुबह दिल्ली-NCR के कई शहरों में झमाझम बारिश (Rain) हुई। कुछ इलाकों में अभी भी बारिश जारी है। इस बीच, हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओले गिरने की भी खबरें हैं, जिससे कड़ाके की ठंड लौट आई है। वहीं आसमान काले घने बादलों से ढका हुआ है। जबकि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है।
दरअसल यह बेमौसम बारिश (Rain) 26 जनवरी को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हुई है, जबकि उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में बारिश हो रही है। हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओले भी गिरे हैं। साथ ही 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही बर्फीली हवाओं ने पूरे उत्तर भारत को झकझोर दिया है।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश से उत्तर प्रदेश तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी कई जगहों पर ओले गिरने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में 28 जनवरी को बारिश होने की संभावना है। बिहार में 28 जनवरी को गरज-चमक और तेज हवाओं के लिए चेतावनी जारी की गई है। 27 जनवरी को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में, और केरल और माहे में भी हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। 27 और 28 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए भी हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
27 जनवरी को दिल्ली के कुछ इलाकों में सुबह और दोपहर के बीच हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गरज के साथ तेज़ हवाएं चलने की भी उम्मीद है। दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे। 26 जनवरी की रात को हल्का कोहरा छा सकता है, जबकि 28 जनवरी से 1 फरवरी तक सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखा जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है, लेकिन इसके बाद यह फिर से 2 से 4 डिग्री गिर जाएगा। अगले हफ्ते अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है।
अन्य प्रमुख खबरें
UGC Bill Row : दिल्ली से लखनऊ तक यूजीसी के नए नियमों का विरोध तेज, सड़कों पर उतरा सवर्ण समाज
Budget 2026: बजट से पहले हुई सर्वदलीय बैठक, किरेन रिजिजू ने विपक्ष से की सहयोगी की अपील
Mann ki Baat: जेन-Z से लेकर भजन-क्लबिंग तक...'मन की बात' में PM मोदी ने कहा- भारत की असली ताकत आप
5-डे वर्क वीक की मांग को लेकर बैंक यूनियनों ने 27 जनवरी को देशभर में हड़ताल का किया आह्वान
हिमाचलः भारी बर्फबारी के बाद पटरी से उतरा जनजीवन, येलो अलर्ट जारी
UP Diwas 2026: प्रेरणा स्थल से विपक्ष बरसे अमित शाह, कहा- बीजेपी सरकार ने बदली यूपी की तकदीर
डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों रुपए ठगने के मामले में आठ गिरफ्तार, UP, गुजरात सहित इस राज्य में छापेमारी
Rozgar Mela 2026 : रोजगार मेले में पीएम मोदी ने 61,000 से ज़्यादा युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र