लखनऊ : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 7 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए आधार बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य कर दिया है। पांच से सात वर्ष के बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट निःशुल्क होगा। वहीं, 7 वर्ष से अधिक के बच्चों का आधार अपडेट करवाने के लिए 100 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। समय पर अपडेट न करवाने पर बच्चों का आधार निष्क्रिय भी हो सकता है। इसलिए अभिभावकों से इसे जल्द करवाने की अपील की गई है। यूआईडीएआई ने कहा है कि जिन बच्चों की उम्र 7 वर्ष हो चुकी है और उनके आधार में बायोमेट्रिक अपडेट नहीं किया गया है, उनके लिए बायोमेट्रिक अपडेट करना बहुत जरूरी है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह आधार के नियमों के तहत यह पहले से तय प्रक्रिया है। माता-पिता या अभिभावक किसी भी आधार सेवा केंद्र या किसी भी निर्धारित आधार केंद्र पर जाकर अपने बच्चे का आधार विवरण अपडेट करवा सकते हैं। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जब बच्चा पांच वर्ष से कम उम्र का होता है, तो आधार में सिर्फ फोटो, नाम, जन्मतिथि, लिंग और पता जैसी जानकारी ही भरी जाती है। बच्चे की उस उम्र में उसे फिंगरप्रिंट और आंखों का स्कैन (आइरिस) नहीं लिया जाता। लेकिन जैसे ही बच्चा पांच वर्ष का हो जाता है, उसे अपने आधार में अपनी उंगली, आंखों का स्कैन और फोटो अपडेट करवाना होता है। इसे पहला बायोमेट्रिक अपडेट कहते हैं। अगर यह अपडेट पांच से सात वर्ष के बीच करवाया जाता है, तो यह पूरी तरह मुफ़्त है। सात वर्ष के बाद अपडेट करवाने पर सिर्फ़ 100 रुपये का शुल्क लगता है।
अगर अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट समय पर नहीं किया जाता है, तो बच्चे का आधार नंबर निष्क्रिय हो सकता है। नियमित और सही बायोमेट्रिक डेटा बच्चे के लिए कई सुविधाएं सुनिश्चित करता है। इनमें स्कूल में दाखिला, परीक्षा पंजीकरण, छात्रवृत्ति, सरकारी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) आदि शामिल हैं। इसलिए, UIDAI ने अभिभावकों से अपने बच्चों के आधार विवरण को प्राथमिकता के आधार पर अपडेट करने का आग्रह किया है। इसके लिए UIDAI अभिभावकों को मोबाइल नंबरों पर एसएमएस भेजकर अपने बच्चों के आधार बायोमेट्रिक्स अपडेट करने की याद दिला रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
केरल में निपाह वायरस से दूसरी मौत, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, जारी हुई गाइडलाइन
Modi Cabinet Meeting: मोदी कैबिनेट ने PM धन-धान्य कृषि योजना समेत तीन बड़े फैसलों को दी मंजूरी
छात्रा की मौत के विरोध में बालासोर बंद, यौन उत्पीड़न मामले में न्याय नहीं मिलने पर उठाया ऐसा कदम
बैराबी-सैरांग रेल लाइन से मिजोरम में बहेगी विकास की बयार
Shubhanshu Shukla return :41 साल बाद अंतरिक्ष में कमाल, घर लौटा भारत का लाल
रेलवे में होंगी एक लाख से अधिक पदों पर नियुक्तियां, भर्ती बोर्ड ने जारी किया रोडमैप
प्लेन में नहीं थी कोई तकनीकी समस्या ! AAIB की जांच रिपोर्ट पर Air India के CEO का रिएक्शन
Nipah Virus Alert: केरल में निपाह वायरस से एक की मौत, छह जिलों में अलर्ट जारी
Shubhanshu Shukla की वापसी का काउंटडाउन शुरू, बेटे के ISS मिशन पर परिजनों ने की विशेष पूजा