लखनऊ : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 7 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए आधार बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य कर दिया है। पांच से सात वर्ष के बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट निःशुल्क होगा। वहीं, 7 वर्ष से अधिक के बच्चों का आधार अपडेट करवाने के लिए 100 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। समय पर अपडेट न करवाने पर बच्चों का आधार निष्क्रिय भी हो सकता है। इसलिए अभिभावकों से इसे जल्द करवाने की अपील की गई है। यूआईडीएआई ने कहा है कि जिन बच्चों की उम्र 7 वर्ष हो चुकी है और उनके आधार में बायोमेट्रिक अपडेट नहीं किया गया है, उनके लिए बायोमेट्रिक अपडेट करना बहुत जरूरी है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह आधार के नियमों के तहत यह पहले से तय प्रक्रिया है। माता-पिता या अभिभावक किसी भी आधार सेवा केंद्र या किसी भी निर्धारित आधार केंद्र पर जाकर अपने बच्चे का आधार विवरण अपडेट करवा सकते हैं। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जब बच्चा पांच वर्ष से कम उम्र का होता है, तो आधार में सिर्फ फोटो, नाम, जन्मतिथि, लिंग और पता जैसी जानकारी ही भरी जाती है। बच्चे की उस उम्र में उसे फिंगरप्रिंट और आंखों का स्कैन (आइरिस) नहीं लिया जाता। लेकिन जैसे ही बच्चा पांच वर्ष का हो जाता है, उसे अपने आधार में अपनी उंगली, आंखों का स्कैन और फोटो अपडेट करवाना होता है। इसे पहला बायोमेट्रिक अपडेट कहते हैं। अगर यह अपडेट पांच से सात वर्ष के बीच करवाया जाता है, तो यह पूरी तरह मुफ़्त है। सात वर्ष के बाद अपडेट करवाने पर सिर्फ़ 100 रुपये का शुल्क लगता है।
अगर अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट समय पर नहीं किया जाता है, तो बच्चे का आधार नंबर निष्क्रिय हो सकता है। नियमित और सही बायोमेट्रिक डेटा बच्चे के लिए कई सुविधाएं सुनिश्चित करता है। इनमें स्कूल में दाखिला, परीक्षा पंजीकरण, छात्रवृत्ति, सरकारी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) आदि शामिल हैं। इसलिए, UIDAI ने अभिभावकों से अपने बच्चों के आधार विवरण को प्राथमिकता के आधार पर अपडेट करने का आग्रह किया है। इसके लिए UIDAI अभिभावकों को मोबाइल नंबरों पर एसएमएस भेजकर अपने बच्चों के आधार बायोमेट्रिक्स अपडेट करने की याद दिला रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म मामलाः सहपाठी के हॉस्टल से मिली आपत्तिजनक चीजें, हुए चौंकाने वाले खुलासे
Durgapur gang rape case: पीड़िता के पिता ने CM ममता को बताया मां समान, बोले- मैने गलत कहा
Rashid Khan बने वनडे के नंबर 1 गेंदबाज़, कुलदीप यादव ने टेस्ट में रचा नया कीर्तिमान
अयोध्या में रामायण वैक्स म्यूजियम का उद्घाटन दीपोत्सव पर, श्रद्धा और तकनीक का अद्भुत संगम
भारतीय सेना अब होगी और एडवांस, अमेरिका की कंपनी से हुई 659 करोड़ की डील
Did You Know : क्या हैं और कैसे होते हैं ग्रीन पटाखे? जो देते है Diwali पर प्रदूषण से राहत
Bihar Election 2025: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट
बीआईएस को उपभोक्ता पहल और आउटरीच मजबूत करना जरूरीः प्रल्हाद जोशी
रेलवे आधुनिकीकरण को लेकर शानदार प्रगति कर रहा भारत: अश्विनी वैष्णव
Chhattisgarh : 27 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, सभी पर था लाखों रुपए का इनाम
Durgapur gang rape case:पीड़िता का मित्र गिरफ्तार, बड़े खुलासे होने के उम्मीद
'मिसाइल मैन' एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर PM मोदी समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Durgapur gang rape case: महिला आयोग की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
Maithili Thakur: भाजपा में शामिल हुई मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर, इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव