लखनऊ : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 7 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए आधार बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य कर दिया है। पांच से सात वर्ष के बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट निःशुल्क होगा। वहीं, 7 वर्ष से अधिक के बच्चों का आधार अपडेट करवाने के लिए 100 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। समय पर अपडेट न करवाने पर बच्चों का आधार निष्क्रिय भी हो सकता है। इसलिए अभिभावकों से इसे जल्द करवाने की अपील की गई है। यूआईडीएआई ने कहा है कि जिन बच्चों की उम्र 7 वर्ष हो चुकी है और उनके आधार में बायोमेट्रिक अपडेट नहीं किया गया है, उनके लिए बायोमेट्रिक अपडेट करना बहुत जरूरी है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह आधार के नियमों के तहत यह पहले से तय प्रक्रिया है। माता-पिता या अभिभावक किसी भी आधार सेवा केंद्र या किसी भी निर्धारित आधार केंद्र पर जाकर अपने बच्चे का आधार विवरण अपडेट करवा सकते हैं। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जब बच्चा पांच वर्ष से कम उम्र का होता है, तो आधार में सिर्फ फोटो, नाम, जन्मतिथि, लिंग और पता जैसी जानकारी ही भरी जाती है। बच्चे की उस उम्र में उसे फिंगरप्रिंट और आंखों का स्कैन (आइरिस) नहीं लिया जाता। लेकिन जैसे ही बच्चा पांच वर्ष का हो जाता है, उसे अपने आधार में अपनी उंगली, आंखों का स्कैन और फोटो अपडेट करवाना होता है। इसे पहला बायोमेट्रिक अपडेट कहते हैं। अगर यह अपडेट पांच से सात वर्ष के बीच करवाया जाता है, तो यह पूरी तरह मुफ़्त है। सात वर्ष के बाद अपडेट करवाने पर सिर्फ़ 100 रुपये का शुल्क लगता है।
अगर अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट समय पर नहीं किया जाता है, तो बच्चे का आधार नंबर निष्क्रिय हो सकता है। नियमित और सही बायोमेट्रिक डेटा बच्चे के लिए कई सुविधाएं सुनिश्चित करता है। इनमें स्कूल में दाखिला, परीक्षा पंजीकरण, छात्रवृत्ति, सरकारी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) आदि शामिल हैं। इसलिए, UIDAI ने अभिभावकों से अपने बच्चों के आधार विवरण को प्राथमिकता के आधार पर अपडेट करने का आग्रह किया है। इसके लिए UIDAI अभिभावकों को मोबाइल नंबरों पर एसएमएस भेजकर अपने बच्चों के आधार बायोमेट्रिक्स अपडेट करने की याद दिला रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, दोनों देशों की दोस्ती पर कही ये बात
Swaraj Kaushal Passes Away: बांसुरी स्वराज के पिता व मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन
पीएलआई स्कीम से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पैदा हुई 43,000 नौकरियां
SIR के दौरान हुई BLO की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, राज्यों को दिए बड़े निर्देश
पुतिन मास्को से भारत के लिए रवाना, स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर
Cold Moon Full Moon: आज दिखाई देगा साल 2025 का आखिरी सुपरमून, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा
पुतिन के स्वागत में तैयार दिल्ली: रक्षा, व्यापार और ऊर्जा पर होगी हाई-लेवल वार्ता
IndiGo Flights: देश के 8 एयरपोर्ट से इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, DGCA ने मांगी रिपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालन के लिए तैयार, पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़, तीन जवान शहीद, 12 नक्सली ढेर
Gujarat Fire: भावनगर की पैथोलॉजी लैब में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
सोशल मीडिया पर बढ़ते खतरे को लेकर सरकार गंभीर, डीपफेक पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता : अश्विनी वैष्णव
मोबिलिटी, डिजिटल पासपोर्ट सेवा और वैश्विक कार्यबल पर भारत का रुख स्पष्टः एस. जयशंकर