लखनऊ, कॉलेज के एक शिक्षक ने अपनी छात्रा का यौन उत्पीड़न किया। इस मामले में छात्रा को न्याय नहीं मिलने पर उसने अपने को आग के हवाले कर दिया था। तीन दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद छात्रा ने भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार की रात को दम तोड़ दिया था। इस मामले को बहुत दबाने की कोशिश की गई, लेकिन अब मामले की चिंगारी पूरे राज्य में फैल चुकी है। एक केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग भी चल रही है। छात्र आज बुधवार को भी सड़कों पर हैं। गई जगह आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं।
ओडिशा के बालोसर में फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज की एक छात्रा ने आत्मदाह कर लिया था। उसकी मौत के विरोध में बीजू जनता दल ने आज बालासोर बंद का आह्वान किया है। इस मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्यकर्ता जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। कहीं पर रास्ता रोका गया तो कहीं पर कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध जताया। इस मामले में खुलकर छात्रा के पक्ष में उतरी बीजेडी के कार्यकर्ताओं कहा कि बड़ी संख्या में लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं। पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन उग्र हो सकता है। प्रदर्शनकारी छात्र तथा छात्राओं ने मांग की है कि मुख्यमंत्री और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दें। सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक बालासोर बंद करने का निर्णय लिया गया था।
बता दें कि छात्रा बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज में एकीकृत बीएड पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। यौन उत्पीड़न का मामला उसने उठाया था, लेकिन आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे आहत छात्रा ने शनिवार को आत्मघाती कदम उठाया। मौके पर ही वह 95 प्रतिशत झुलसने के कारण गंभीर हो चुकी थी। कॉलेज के प्राचार्य दिलीप घोष और शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू को इसी मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। छात्रा ने साहू पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
छात्रा को न्याया नहीं देने के विरोध में पूरा विपक्ष सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस के साथ कई और विपक्षी दलों ने छात्रा की मौत के विरोध में 17 जुलाई को ओडिशा बंद का समर्थन किया है। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने बंद के मामले में आठ दलों के समर्थन का दावा किया है। कॉलेज छात्रा का अंतिम संस्कार मंगलवार को उसके पैतृक गांव में किया गया था। श्मशान घाट पर बीजेपी के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी और जिला प्रशासन सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
केरल में निपाह वायरस से दूसरी मौत, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, जारी हुई गाइडलाइन
Modi Cabinet Meeting: मोदी कैबिनेट ने PM धन-धान्य कृषि योजना समेत तीन बड़े फैसलों को दी मंजूरी
बैराबी-सैरांग रेल लाइन से मिजोरम में बहेगी विकास की बयार
Shubhanshu Shukla return :41 साल बाद अंतरिक्ष में कमाल, घर लौटा भारत का लाल
रेलवे में होंगी एक लाख से अधिक पदों पर नियुक्तियां, भर्ती बोर्ड ने जारी किया रोडमैप
प्लेन में नहीं थी कोई तकनीकी समस्या ! AAIB की जांच रिपोर्ट पर Air India के CEO का रिएक्शन
Nipah Virus Alert: केरल में निपाह वायरस से एक की मौत, छह जिलों में अलर्ट जारी
Shubhanshu Shukla की वापसी का काउंटडाउन शुरू, बेटे के ISS मिशन पर परिजनों ने की विशेष पूजा