तिरुवनंतपुरम: केरल में निपाह से दूसरी मौत के बाद, राज्य सरकार ने छह ज़िलों के लिए अलर्ट जारी किया है। अस्पतालों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि आम लोगों से अपील की गई है कि वे ज़रूरत पड़ने पर ही अस्पताल जाएँ। मलप्पुरम में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज द्वारा बुधवार को दी गई ताज़ा जानकारी के अनुसार, राज्य भर में निपाह वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 675 तक पहुँच गई है। इनमें से पलक्कड़ ज़िले में 178 लोग पाए गए हैं। अब मलप्पुरम ज़िले में 210, पलक्कड़ में 347, कोझीकोड में 115, एर्नाकुलम में दो और त्रिशूर में एक व्यक्ति इस वायरस से प्रभावित पाया गया है।
पलक्कड़ के चंगालेरी में एक मृतक का बेटा भी निपाह पॉजिटिव पाया गया है। मंजेरी मेडिकल कॉलेज द्वारा किए गए परीक्षणों से पता चला है कि अस्पताल में व्यक्ति के साथ मौजूद 32 वर्षीय बेटा निपाह वायरस पॉजिटिव पाया गया है। पलक्कड़ की एक युवती के निपाह वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। लड़की का कोझिकोड मेडिकल कॉलेज की गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मलप्पुरम के आईसीयू में एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है और जिले में 82 नमूनों की जाँच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा, पलक्कड़ में 12 लोगों का आइसोलेशन में इलाज चल रहा है और पाँच को छुट्टी दे दी गई है। वर्तमान में, राज्य में कुल 38 लोग उच्चतम जोखिम श्रेणी में और 139 लोग उच्च जोखिम श्रेणी में निगरानी में हैं।
इस बीच, मलप्पुरम में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। अस्पतालों को सलाह दी गई है कि वे आसपास लोगों की संख्या सीमित रखें और यह सुनिश्चित करें कि मरीज, आस-पास के लोग और कर्मचारी मास्क पहनें। इसके अलावा, प्रभावित जिलों के अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे निपाह जैसे लक्षणों वाले बुखार या इंसेफेलाइटिस के किसी भी मामले की सूचना दें। आम लोगों से भी अपील की गई है कि वे केवल आवश्यक होने पर ही अस्पताल जाएँ।
गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत में केरल में निपाह वायरस से दूसरी मौत की खबर आई थी। इस बार पलक्कड़ के मन्नारकाड इलाके में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की सांस लेने में गंभीर तकलीफ के बाद मौत हो गई। शुरुआती जांच में निपाह संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले, मलप्पुरम में भी एक व्यक्ति की मौत हुई थी और इस साल अन्य मामले भी सामने आए हैं। 2024 में निपाह वायरस के संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत हो सकती है।
अन्य प्रमुख खबरें
राष्ट्रपति पुतिन संग बैठक के बाद मोदी बोले- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल
भारत को अमेरिका से मिला पांचवां GE-404 इंजन, इस फाइटर प्लेन में होगा फिट
RBI Repo Rate: रिजर्व बैंक ने फिर किया रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती, सस्ता होगा लोन
रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, दोनों देशों की दोस्ती पर कही ये बात
Swaraj Kaushal Passes Away: बांसुरी स्वराज के पिता व मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन
पीएलआई स्कीम से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पैदा हुई 43,000 नौकरियां
SIR के दौरान हुई BLO की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, राज्यों को दिए बड़े निर्देश
पुतिन मास्को से भारत के लिए रवाना, स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर
Cold Moon Full Moon: आज दिखाई देगा साल 2025 का आखिरी सुपरमून, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा
पुतिन के स्वागत में तैयार दिल्ली: रक्षा, व्यापार और ऊर्जा पर होगी हाई-लेवल वार्ता
IndiGo Flights: देश के 8 एयरपोर्ट से इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, DGCA ने मांगी रिपोर्ट