दिल्ली। दिल्ली में अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला पत्रकारों को बाहर रखने को लेकर सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। अफगान विदेश मंत्री के इस कार्यक्रम में केवल पुरुष पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था, जिससे विपक्ष और समाज के विभिन्न वर्गों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे सवाल पूछते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अगर सरकार महिलाओं के अधिकारों को लेकर गंभीर है, तो महिला पत्रकारों को इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से क्यों दूर रखा गया? उन्होंने इस कदम को लोकतांत्रिक मूल्यों और लैंगिक समानता के खिलाफ बताया। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं नारी शक्ति के सरकारी दावों की पोल खोलती हैं। राहुल गांधी ने पुरुष पत्रकारों से भी सवाल किया कि उन्होंने महिला साथियों के साथ खड़े होने की बजाय चुप्पी क्यों साधे रखी।
विवाद के बाद सरकार की ओर से सफाई दी गई है। सरकार ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन अफगान पक्ष द्वारा किया गया था और भारत सरकार या विदेश मंत्रालय की इसमें कोई भूमिका नहीं थी। सरकारी सूत्रों ने बयान जारी कर कहा कि विदेश मंत्रालय का इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन या आमंत्रण सूची से कोई लेना-देना नहीं था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने भी पूरे प्रकरण में अपनी राय रखते हुए कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता और लैंगिक समानता पर यह हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने टिप्पणी की कि जब महिला पत्रकारों को बाहर किया गया, तब पुरुष पत्रकारों को भी विरोधस्वरूप वॉकआउट करना चाहिए था।
सोशल मीडिया पर भी आम जनता, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता ने इस भेदभाव पर अपनी कड़ी और तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या भारत में तालिबानी सोच के प्रतिनिधियों को ऐसा मंच दिया जाना उचित है, जहां लोकतांत्रिक मूल्यों की अवहेलना हो। गौरतलब है कि तालिबान शासन पहले से ही महिलाओं पर कठोर प्रतिबंधों के लिए आलोचना का सामना करता रहा है। अफगानिस्तान में महिलाओं की शिक्षा, रोज़गार और सार्वजनिक जीवन में भागीदारी को सीमित रखा गया है, और अब यही रवैया दिल्ली की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी दिखाई दिया। राजनीतिक और सामाजिक हलकों में इस घटना को लेकर चर्चा जारी है, और यह सवाल प्रमुखता से उठ रहा है कि क्या भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में ऐसे भेदभाव को नजरअंदाज किया जाना चाहिए?
अन्य प्रमुख खबरें
कटनी में दर्दनाक हादसा: तालाब में गिरी तेज रफ्तार कार, बीजेपी नेता समेत दो लोगों की मौत
पटेल जयंती पर किया गया एकता मार्च पदयात्रा का आयोजन, अतिथियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
CM भूपेंद्र पटेल ने कहा- सर्व समाज को जोड़ेगा यूनिटी मार्च, एकजुट होगा भारत
Gujarat ATS Terrorist Arrest: भारत में ISIS की नापाक साजिश नाकाम, गुजरात ATS ने 3 आतंकियों को दबोचा
एसआईआर प्रक्रिया के बीच चुनाव आयोग ने जारी किया सख्त निर्देश, इन पर होगी कार्रवाई
Shahjahanpur News : 100 KL से अधिक पानी खर्च करने पर औद्योगिक इकाईयां बनाएंगी तालाब -डीम
Lal Krishna Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
Sambhavi Chaudhary के दोनों हाथों में इंक? कांग्रेस और RJD ने उठाए सवाल, विपक्ष में हलचल
जिला निर्वाचन अधिकारी ने गंगानगर क्षेत्र में ई.एफ. वितरण कार्य का किया निरीक्षण
वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा- वंदे मातरम् ने आजादी के संग्राम में फूंकी थी राष्ट्रभक्ति की ज्वाला
‘वंदे मातरम’ भारत को भावना और संकल्प में एकजुट करता है: निर्मला सीतारमण