Supreme Court News: सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) और राज्य सूचना आयोगों में लंबित नियुक्तियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर रुख अपनाया है। सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया कि वे सूचना आयुक्तों के चयन की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें। मामला अब 17 नवंबर को फिर सुना जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि केंद्रीय सूचना आयोग के लिए गठित सर्च कमेटी ने अपनी प्रक्रिया पूरी कर ली है और चयन समिति — जिसमें प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री शामिल हैं — तीन सप्ताह के भीतर नामों पर निर्णय लेगी। केंद्र की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के.एम. नटराजन ने बताया कि सर्च कमेटी ने अपनी सिफारिशें चयन समिति को भेज दी हैं, और अब अंतिम निर्णय कुछ हफ्तों में हो सकता है।
याचिकाकर्ता अंजलि भारद्वाज की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने दलील दी कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 में एक केंद्रीय सूचना आयुक्त और दो सूचना आयुक्त कार्यरत थे, जबकि अब केवल दो अधिकारी बचे हैं। भूषण के अनुसार, अदालत ने तीन महीने के भीतर नियुक्तियां पूरी करने का आदेश दिया था, लेकिन 10 महीने बीत जाने के बावजूद प्रक्रिया अधूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि 11 में से केवल दो आयुक्त काम कर रहे हैं, जिससे आरटीआई कानून की भावना कमजोर हो रही है और मामलों का निपटारा लंबित पड़ा है। भूषण ने मांग की कि चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए आवेदकों के नाम सार्वजनिक किए जाएं। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने टिप्पणी की कि इससे गुमनाम शिकायतों की बाढ़ आ सकती है, जो प्रक्रिया को बाधित करेंगी।
भूषण ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार कुछ पसंदीदा लोगों को बिना आवेदन के नियुक्त कर रही है, जैसे एक पत्रकार की नियुक्ति, जिनका इस क्षेत्र में कोई अनुभव नहीं था। हालांकि, जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी नियुक्ति की जानकारी नहीं है। भूषण ने कोर्ट के पुराने आदेश का हवाला देते हुए कहा कि बिना आवेदन वालों के नाम पर विचार न करने का शपथपत्र पहले भी मांगा गया था।
अन्य प्रमुख खबरें
Dimple Yadav on Infiltrators : बीजेपी घुसपैठ का मुद्दा उठाकर जनता को भ्रमित कर रही है
Delhi blast case: आतंकी डॉ. मुजम्मिल को अल-फलाह यूनिवर्सिटी लेकर पहुंची टीम
संसद में ई-सिगरेट पर जमकर हुआ हंगामा ! अनुराग ठाकुर ने TMC सांसद पर लगाए आरोप पर मचा बवाल
Delhi-NCR Weather: भीषण कोहरे के साथ दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड शुरू, 2 डिग्री तक लुढ़का तापमान
IISER ने शुरू किया परीक्षण, अब चीन से भारत नहीं आएगा रेयर अर्थ मिनरल?
राहुल ने अमित शाह को दिया डिबेट का खुला चैलेंज, गृह मंत्री के संबोधन पर कांग्रेस ने वॉकआउट
Shashi Tharoor Veer Savarkar Award Controversy : शशि थरूर ने ठुकराया ‘वीर सावरकर' पुरस्कार
यूनेस्को ने दीपावली को दी वैश्विक पहचान, संत समुदाय ने बताई ऐतिहासिक उपलब्धि
बाराबंकी में दर्दनाक हादसाः आपस टकराईं दो कारें, आग लगने से पांच लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ कैबिनेट का फैसला, नक्सलियों के सभी मामले वापस लेगी सरकार
बड़ी सफलता! 82 लाख के इनामी 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
जिलाधिकारी के निर्देश पर एक्शन, 25 वाहनों का किया गया ऑनलाइन चालान