Supreme Court News: सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) और राज्य सूचना आयोगों में लंबित नियुक्तियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर रुख अपनाया है। सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया कि वे सूचना आयुक्तों के चयन की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें। मामला अब 17 नवंबर को फिर सुना जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि केंद्रीय सूचना आयोग के लिए गठित सर्च कमेटी ने अपनी प्रक्रिया पूरी कर ली है और चयन समिति — जिसमें प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री शामिल हैं — तीन सप्ताह के भीतर नामों पर निर्णय लेगी। केंद्र की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के.एम. नटराजन ने बताया कि सर्च कमेटी ने अपनी सिफारिशें चयन समिति को भेज दी हैं, और अब अंतिम निर्णय कुछ हफ्तों में हो सकता है।
याचिकाकर्ता अंजलि भारद्वाज की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने दलील दी कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 में एक केंद्रीय सूचना आयुक्त और दो सूचना आयुक्त कार्यरत थे, जबकि अब केवल दो अधिकारी बचे हैं। भूषण के अनुसार, अदालत ने तीन महीने के भीतर नियुक्तियां पूरी करने का आदेश दिया था, लेकिन 10 महीने बीत जाने के बावजूद प्रक्रिया अधूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि 11 में से केवल दो आयुक्त काम कर रहे हैं, जिससे आरटीआई कानून की भावना कमजोर हो रही है और मामलों का निपटारा लंबित पड़ा है। भूषण ने मांग की कि चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए आवेदकों के नाम सार्वजनिक किए जाएं। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने टिप्पणी की कि इससे गुमनाम शिकायतों की बाढ़ आ सकती है, जो प्रक्रिया को बाधित करेंगी।
भूषण ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार कुछ पसंदीदा लोगों को बिना आवेदन के नियुक्त कर रही है, जैसे एक पत्रकार की नियुक्ति, जिनका इस क्षेत्र में कोई अनुभव नहीं था। हालांकि, जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी नियुक्ति की जानकारी नहीं है। भूषण ने कोर्ट के पुराने आदेश का हवाला देते हुए कहा कि बिना आवेदन वालों के नाम पर विचार न करने का शपथपत्र पहले भी मांगा गया था।
अन्य प्रमुख खबरें
राजधानी में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे आतंकी, बड़े खुलासे होने की उम्मीद
यूपी-गुजरात और बंगाल समेत 12 राज्यों में होगा SIR, चुनाव आयोग ने किया बड़ा ऐलान
Cyclone Month : भयंकर तबाही मचाने आ रहा 'चक्रवात मोंथा', आंध्र प्रदेश-ओडिशा और कर्नाटक में रेड अलर्ट
घरेलू रक्षा उद्योग में निजी क्षेत्र की भूमिका होगी निर्णायकः राजनाथ सिंह
Chhath 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, CM ममता बनर्जी और प्रियंका गांधी ने दी छठ पर्व की शुभकामनाएं
ISIS हैंडलर अबू इब्राहिम के संपर्क में था यूपी का अदनान, हो सकते हैं बड़े खुलासे
गैंगस्टर सुनील सरधानिया अमेरिका से डिपोर्ट, भारत में गिरफ्तार
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने की सुरक्षा बलों में 'भारतीय नस्ल के कुत्तों' को अपनाने की सराहना
SIR प्रक्रिया की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग, किए जाएंगे बीएलओ की सुरक्षा के उपाय
Chhath Puja 2025: 'नहाय-खाय' के साथ शुरू हुआ लोक-आस्था का महापर्व, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं
Rozgar Mela: रोजगार मेले में नौकरियों की बारिश, PM मोदी ने 51, 000 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र
जल्द शुरू होगी 'एसआईआर' प्रक्रिया, जनवरी तक देनी होगी रिपोर्ट