India-US Bilateral Talks 2025 : पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की फोन पर महत्वपूर्ण बातचीत, व्यापार से लेकर रक्षा सहयोग तक कई अहम मुद्दों पर बनी सहमति

खबर सार :-
India-US Bilateral Talks 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक महत्वपूर्ण टेलीफोनिक बातचीत हुई, जिसमें व्यापार, रक्षा, प्रौद्योगिकी और ऊर्जा सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति जताई।

India-US Bilateral Talks 2025 : पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की फोन पर महत्वपूर्ण बातचीत, व्यापार से लेकर रक्षा सहयोग तक कई अहम मुद्दों पर बनी सहमति
खबर विस्तार : -

India-US Bilateral Talks 2025 :  भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने इस संवाद के दौरान व्यापार, ऊर्जा, रक्षा सहयोग और वैश्विक परिस्थितियों पर विस्तृत चर्चा की।

India-US Bilateral Talks 2025 : प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की

उन्होंने लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई चर्चा बेहद उपयोगी और सार्थक रही। मोदी ने बताया कि भारत-अमेरिका संबंधों में हाल के वर्षों में हुई प्रगति की समीक्षा की गई और उभरते क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय हालात पर भी विचार-विमर्श हुआ। जानकारी के अनुसार, दोनों देशों के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में लगातार हो रही प्रगति पर दोनों नेताओं ने संतोष व्यक्त किया। खासकर व्यापारिक संबंधों को नई गति देने, ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और रक्षा तकनीक से जुड़े क्षेत्रों में संयुक्त प्रयासों को आगे बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया।

India-US Bilateral Talks 2025 : दोनों नेता आगे भी नियमित संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए

इसके अलावा, दोनों नेताओं ने तकनीकी साझेदारी को महत्व देते हुए नए अवसरों की खोज करने पर सहमति जताई। उन्होंने यह भी माना कि बदलते भू-राजनीतिक परिवेश में भारत और अमेरिका का सहयोग वैश्विक शांति, स्थिरता और साझा समृद्धि के लिए निर्णायक भूमिका निभा सकता है। बातचीत के दौरान क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों से जुड़े मुद्दों पर गहराई से चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने कहा कि साझा चुनौतियों—जैसे सुरक्षा चिंताओं, उभरती तकनीकों और वैश्विक संकटों, से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास बेहद ज़रूरी हैं। अंत में दोनों नेता आगे भी नियमित संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री अंतोनियो तायानी से मुलाकात की थी। इस बैठक में भारत-इटली संयुक्त रणनीतिक कार्ययोजना 2025-2029 की प्रगति की समीक्षा की गई। दोनों देशों ने व्यापार, निवेश, अनुसंधान, अंतरिक्ष, शिक्षा और आतंकवाद-रोधी सहयोग जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों में साझेदारी को गहरा करने पर सहमति जताई।

अन्य प्रमुख खबरें