मीरजापुरः जनपद में उपखनिजों के अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से 06 से 08 दिसंबर 2025 तक एक विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उत्तर प्रदेश के आदेश तथा जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देशन में संचालित किया गया। इस कार्यवाही का नेतृत्व खान अधिकारी जीतेन्द्र सिंह और लखनऊ मुख्यालय से पहुँची प्रवर्तन टीम ने संयुक्त रूप से किया।
अभियान के दौरान विभिन्न मार्गों पर औचक निरीक्षण किया गया। प्रवर्तन टीम ने कुल 27 वाहनों की जाँच करते हुए पाया कि इनमें से 25 वाहन उपखनिजों का परिवहन करते समय नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। इन वाहनों पर अनियमितता पाए जाने पर ऑनलाइन चालान करते हुए मौके पर ही कुल ₹6,44,500 की राशि वसूल कर जमा कराई गई। शेष 02 वाहनों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत थाना अदलहाट और थाना अहरौरा की सुपुर्दगी में दिया गया।
जाँच में यह भी स्पष्ट हुआ कि कई वाहनों में उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन किया जा रहा था। ऐसे मामलों में न केवल वाहन स्वामियों पर कार्रवाई की जा रही है, बल्कि उन क्रेशर प्लांटों के स्वामियों/मालिकों के विरुद्ध भी कार्रवाई प्रस्तावित है, जिन्होंने इन वाहनों के लिए परिवहन प्रपत्र जारी किए थे। नियमों के अनुसार प्रत्येक ऐसे वाहन के लिए क्रेशर प्लांट स्वामियों से ₹5,00,000 की शास्ति वसूलने की प्रक्रिया अलग से संचालित की जा रही है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी पट्टाधारक, वाहन स्वामी या स्टोन क्रेशर संचालक द्वारा खनन एवं परिवहन संबंधी नियमों का उल्लंघन पाया जाता है, तो उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिलास्तरीय प्रवर्तन टीम ने यह भी कहा कि जनपद में अवैध खनन, अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग की रोकथाम हेतु यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, ताकि खनिज संसाधनों का संरक्षण हो सके और राजस्व की हानि को रोका जा सके।
यह अभियान प्रशासन की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके माध्यम से अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और खनन क्षेत्र में पारदर्शिता व नियम-पालन सुनिश्चित करने का प्रयास लगातार जारी है।
अन्य प्रमुख खबरें
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, प्रियंका चतुर्वेदी ने भी आयोग पर दी तीखी प्रतिक्रिया
Rahul Gandhi Lok Sabha: लोकसभा में राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला जमकर हमला, कई मुद्दों को दोहराया
मरना कबूल लेकिन...वंदे मातरम पर ओवैसी के बाद क्या कुछ बोले मौलाना अरशद मदनी
Amit Shah on Vande Mataram: नेहरू ने वंदे मातरम के टुकड़े कर डाले...विपक्ष पर बरसे अमित शाह
Sonia Gandhi: बर्थडे पर सोनिया गांधी को बड़ा झटका ! कोर्ट ने भेजा नोटिस
खजुराहो में कैबिनेट मीटिंग के बीच बड़ी घटना, फूड प्वाइजनिंग से 9 की तबीयत बिगड़ी, 3 की मौत
नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 1 करोड़ के इनामी मज्जी सहित एक दर्जन विद्रोहियों ने किया सरेंडर
Akhilesh Yadav Vande Mataram Debate : जब सपा-बसपा ने हराया, तभी BJP ने लगाई बाबा साहेब की तस्वीरें
कोटा डीएम ऑफिस, कोचिंग संस्थान और राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप