बाराबंकीः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ थाना इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार दोपहर दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाकर बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। कई अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लखनऊ से आजमगढ़ जा रही एक ब्रेज़ा कार दूसरी दिशा से आ रही दूसरी कार से टकरा गई, जिससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को बाहर निकाला। दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाई, लेकिन दोनों गाड़ियां पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गई थीं। पुलिस ने बचाव कार्य किया और हाईवे की मेडिकल टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर मौजूद थे। मामले की जांच की जा रही है।
SP अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि एक कार गाजियाबाद की है जबकि दूसरी दिल्ली की है। माना जा रहा है कि कार में पति-पत्नी और दो बच्चे सवार थे। वे पानी पीने के लिए कार रोक रहे थे, तभी दूसरी कार ने उन्हें टक्कर मार दी। SP ने बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक गुलिश्ता (49), पत्नी जावेद अशरफ, वाराणसी से, जो घोसी में अपने मायके में रहती हैं, समरीन (22), बेटी जावेद अशरफ, इल्मा खान (12), इश्मा खान (6), जियान (10) और घायल जीशान, बेटा गफ्फार खानपुर घोसी मऊ वैगन-आर कार में सवार थे।
अन्य प्रमुख खबरें
छत्तीसगढ़ कैबिनेट का फैसला, नक्सलियों के सभी मामले वापस लेगी सरकार
बड़ी सफलता! 82 लाख के इनामी 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
जिलाधिकारी के निर्देश पर एक्शन, 25 वाहनों का किया गया ऑनलाइन चालान
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, प्रियंका चतुर्वेदी ने भी आयोग पर दी तीखी प्रतिक्रिया
Rahul Gandhi Lok Sabha: लोकसभा में राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला जमकर हमला, कई मुद्दों को दोहराया
मरना कबूल लेकिन...वंदे मातरम पर ओवैसी के बाद क्या कुछ बोले मौलाना अरशद मदनी
Amit Shah on Vande Mataram: नेहरू ने वंदे मातरम के टुकड़े कर डाले...विपक्ष पर बरसे अमित शाह
Sonia Gandhi: बर्थडे पर सोनिया गांधी को बड़ा झटका ! कोर्ट ने भेजा नोटिस
खजुराहो में कैबिनेट मीटिंग के बीच बड़ी घटना, फूड प्वाइजनिंग से 9 की तबीयत बिगड़ी, 3 की मौत