फरीदाबादः नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) दिल्ली ब्लास्ट केस में गिरफ्तार हुए आतंकवादी डॉ. मुजम्मिल शकील को कल देर रात अल-फलाह यूनिवर्सिटी वापस ले आई। उसकी पहचान के लिए उसे दो घंटे तक सर्च किया गया और पहले से जांची गई जगहों पर उससे अच्छी तरह पूछताछ की गई।
जांच टीम सबसे पहले उसे डॉ. शाहीन के फ्लैट नंबर 32 पर ले गई, जहां उससे कई ज़रूरी सवाल पूछे गए। फिर टीम उसे उमर के फ्लैट पर ले गई, जहां उससे भी कई पॉइंट्स पर पूछताछ की गई। यूनिवर्सिटी कैंपस में दो घंटे पूछताछ करने के बाद, टीम उसे बाहर उन जगहों पर ले गई जहां वह रेगुलर जाता था।
सूत्रों के मुताबिक, NIA टीम मुजम्मिल को उस मस्जिद में ले गई जहां वह नमाज़ पढ़ता था। उसे मस्जिद के पास इमाम इश्तियाक के घर भी ले जाया गया और उसके परिवार की पहचान की गई। फिर टीम उसे यूनिवर्सिटी के पास खेतों में एक कमरे में ले गई जहां दिल्ली ब्लास्ट से लगभग 12 दिन पहले विस्फोटक छिपाए गए थे। यह वही जगह है जहां उसे पहली बार पूछताछ के लिए ले जाया गया था। खबर है कि एजेंसी अभी भी यूनिवर्सिटी कैंपस और आस-पास के गांव धौज में मुज़म्मिल के नेटवर्क की पूरी जांच कर रही है। मुज़म्मिल धौज, फतेहपुर तागा और सिरोही गांवों में जरूरतमंद लोगों के संपर्क में था और उसने धौज गांव में फतेहपुर तागा रोड पर एक घर किराए पर लिया था, जहां उसने हथियार और विस्फोटक छिपाए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी पहले 24 नवंबर को मुज़म्मिल को पूछताछ के लिए अल-फलाह यूनिवर्सिटी लाई थी। फिर उसे यूनिवर्सिटी और धौज गांव में उसके ठिकाने पर ले जाया गया, जहां उसने तीन महीने के लिए तीन कमरों का फ्लैट किराए पर लिया था और वहां डॉ. शाहीन से शादी की थी। उस समय, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने उसके मेडिकल केबिन, रहने की जगह और यूनिवर्सिटी में साथी स्टूडेंट्स के साथ संपर्कों की भी जांच की थी। इस दौरान मुज़म्मिल ने लक्ष्मी बीज भंडार और मदन बीज भंडार की पहचान की और बताया कि जनवरी-फरवरी 2023 में उसने लक्ष्मी बीज भंडार से 1,000 किलोग्राम और मदन बीज भंडार से 600 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट खरीदा था।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम इस मामले में गिरफ्तार महिला आतंकवादी डॉ. शाहीन सईद को भी करीब 13 दिन पहले धौज गांव में अल-फलाह मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी लेकर आई थी। टीम उसे उसके कमरा नंबर 32 में ले गई और उसके डेली रूटीन, वह किससे मिली, किसके संपर्क में थी और उसके कमरे के हर हिस्से की अच्छी तरह से जांच की।
अन्य प्रमुख खबरें
संसद में ई-सिगरेट पर जमकर हुआ हंगामा ! अनुराग ठाकुर ने TMC सांसद पर लगाए आरोप पर मचा बवाल
Delhi-NCR Weather: भीषण कोहरे के साथ दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड शुरू, 2 डिग्री तक लुढ़का तापमान
IISER ने शुरू किया परीक्षण, अब चीन से भारत नहीं आएगा रेयर अर्थ मिनरल?
राहुल ने अमित शाह को दिया डिबेट का खुला चैलेंज, गृह मंत्री के संबोधन पर कांग्रेस ने वॉकआउट
Shashi Tharoor Veer Savarkar Award Controversy : शशि थरूर ने ठुकराया ‘वीर सावरकर' पुरस्कार
यूनेस्को ने दीपावली को दी वैश्विक पहचान, संत समुदाय ने बताई ऐतिहासिक उपलब्धि
बाराबंकी में दर्दनाक हादसाः आपस टकराईं दो कारें, आग लगने से पांच लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ कैबिनेट का फैसला, नक्सलियों के सभी मामले वापस लेगी सरकार
बड़ी सफलता! 82 लाख के इनामी 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
जिलाधिकारी के निर्देश पर एक्शन, 25 वाहनों का किया गया ऑनलाइन चालान