Delhi blast case: आतंकी डॉ. मुजम्मिल को अल-फलाह यूनिवर्सिटी लेकर पहुंची टीम

खबर सार :-
दिल्ली ब्लास्ट मामले में एनआईए लगातार कार्रवाई कर रही है। जांच एजेंसी आतंकी डॉ. मुजम्मिल को अल-फलाह यूनिवर्सिटी दोबार लेकर पहुंची है। जहां कई मामलों की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक आतंकी डॉ. मुजम्मिल वहां रोजाना जाता था।

Delhi blast case: आतंकी डॉ. मुजम्मिल को अल-फलाह यूनिवर्सिटी लेकर पहुंची टीम
खबर विस्तार : -

फरीदाबादः नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) दिल्ली ब्लास्ट केस में गिरफ्तार हुए आतंकवादी डॉ. मुजम्मिल शकील को कल देर रात अल-फलाह यूनिवर्सिटी वापस ले आई। उसकी पहचान के लिए उसे दो घंटे तक सर्च किया गया और पहले से जांची गई जगहों पर उससे अच्छी तरह पूछताछ की गई।

कई जगहों पर लेकर गई टीम

जांच टीम सबसे पहले उसे डॉ. शाहीन के फ्लैट नंबर 32 पर ले गई, जहां उससे कई ज़रूरी सवाल पूछे गए। फिर टीम उसे उमर के फ्लैट पर ले गई, जहां उससे भी कई पॉइंट्स पर पूछताछ की गई। यूनिवर्सिटी कैंपस में दो घंटे पूछताछ करने के बाद, टीम उसे बाहर उन जगहों पर ले गई जहां वह रेगुलर जाता था।

नेटवर्क की जांच कर रही एजेंसी

सूत्रों के मुताबिक, NIA टीम मुजम्मिल को उस मस्जिद में ले गई जहां वह नमाज़ पढ़ता था। उसे मस्जिद के पास इमाम इश्तियाक के घर भी ले जाया गया और उसके परिवार की पहचान की गई। फिर टीम उसे यूनिवर्सिटी के पास खेतों में एक कमरे में ले गई जहां दिल्ली ब्लास्ट से लगभग 12 दिन पहले विस्फोटक छिपाए गए थे। यह वही जगह है जहां उसे पहली बार पूछताछ के लिए ले जाया गया था। खबर है कि एजेंसी अभी भी यूनिवर्सिटी कैंपस और आस-पास के गांव धौज में मुज़म्मिल के नेटवर्क की पूरी जांच कर रही है। मुज़म्मिल धौज, फतेहपुर तागा और सिरोही गांवों में जरूरतमंद लोगों के संपर्क में था और उसने धौज गांव में फतेहपुर तागा रोड पर एक घर किराए पर लिया था, जहां उसने हथियार और विस्फोटक छिपाए थे।

तीन महीने के लिए किराए पर लिए थे कमरे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी पहले 24 नवंबर को मुज़म्मिल को पूछताछ के लिए अल-फलाह यूनिवर्सिटी लाई थी। फिर उसे यूनिवर्सिटी और धौज गांव में उसके ठिकाने पर ले जाया गया, जहां उसने तीन महीने के लिए तीन कमरों का फ्लैट किराए पर लिया था और वहां डॉ. शाहीन से शादी की थी। उस समय, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने उसके मेडिकल केबिन, रहने की जगह और यूनिवर्सिटी में साथी स्टूडेंट्स के साथ संपर्कों की भी जांच की थी। इस दौरान मुज़म्मिल ने लक्ष्मी बीज भंडार और मदन बीज भंडार की पहचान की और बताया कि जनवरी-फरवरी 2023 में उसने लक्ष्मी बीज भंडार से 1,000 किलोग्राम और मदन बीज भंडार से 600 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट खरीदा था।

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम इस मामले में गिरफ्तार महिला आतंकवादी डॉ. शाहीन सईद को भी करीब 13 दिन पहले धौज गांव में अल-फलाह मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी लेकर आई थी। टीम उसे उसके कमरा नंबर 32 में ले गई और उसके डेली रूटीन, वह किससे मिली, किसके संपर्क में थी और उसके कमरे के हर हिस्से की अच्छी तरह से जांच की।

अन्य प्रमुख खबरें