Weather Today: जनवरी के आखिरी हफ्ते में मौसम ने फिर करवट ली है। जहां उत्तर भारत के राज्यों में दिल्ली, यूपी और हरियाणा से लेकर राजस्थान तक बारिश ने ठंड बढ़ा दी है, वहीं पहाड़ों में भारी बर्फबारी (snowfall) के कारण तापमान में काफी गिरावट आई है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी से जहां नज़ारा मनमोहक हो गया। वहीं लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई है। बर्फबारी के चलते कई रास्तों को बंद करना पड़ा है।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मौसम में यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण हुआ है। जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक पहाड़ों में बर्फबारी (snowfall) हुई है। बसंत पंचमी पर मनाली से लेकर शिमला तक सब कुछ बर्फ की मोटी सफेद चादर से ढक गया। उत्तराखंड में मसूरी, धनोल्टी, चकराता, औली, गंगोत्री, टिहरी और आसपास के ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी हुई। इस बीच, जम्मू-कश्मीर के रामबन, डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी, रियासी, उधमपुर और कठुआ जिलों के ऊपरी इलाकों में अभी भी बर्फ गिर रही है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में राजधानी शिमला, मनाली, नारकंडा, कुफरी, चैल, डलहौजी, कल्पा और अन्य रिहायशी इलाकों में भी बर्फ गिरी। यह यहां इस मौसम की पहली बर्फबारी है।

हिमाचल प्रदेश, जो लगभग तीन महीनों से सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहा था, उसे आखिरकार आसमान से राहत मिली है। हालांकि, कुफरी, नारकंडा, खिड़की और खड़ापत्थर जैसे प्रमुख इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण सड़कें पूरी तरह से बंद हो गई हैं, जिससे गाड़ियों की आवाजाही मुश्किल हो गई है। स्थिति को देखते हुए शिमला पुलिस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
शिमला में यह इस सीजन की पहली बर्फबारी है, जो कई टूरिस्ट और स्थानीय लोगों के लिए रोमांचक है, लेकिन खतरनाक भी साबित हो रही है। पुलिस का कहना है कि फिसलन भरी सड़कों और जमी हुई बर्फ के कारण गाड़ियां फिसल सकती हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। शिमला पुलिस ने आम जनता और टूरिस्ट से गैर-जरूरी यात्रा से बचने की अपील की है। पुलिस की अपील के अनुसार, बर्फबारी का मज़ा अपने घरों या होटलों की सुरक्षा से लेना सबसे अच्छा होगा। अगर यात्रा करना ज़रूरी है, तो कृपया मौसम के अपडेट और पुलिस की सलाह का पालन करें। अगर इमरजेंसी में यात्रा करना बहुत ज़रूरी है, तो सुरक्षित वैकल्पिक रास्ता चुनें और बहुत सावधानी बरतें।

शुक्रवार को जम्मू क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी हुई, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे समेत कई प्रमुख सड़कें बंद हो गईं और एहतियात के तौर पर पहाड़ी जिलों के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया। त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में भी इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिससे तीर्थयात्रा कुछ समय के लिए रोक दी गई। जम्मू-कश्मीर के शोपियां, रामबन और गुलमर्ग में इस मौसम की सबसे ज़्यादा बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है।
अन्य प्रमुख खबरें
हिमाचलः भारी बर्फबारी के बाद पटरी से उतरा जनजीवन, येलो अलर्ट जारी
UP Diwas 2026: प्रेरणा स्थल से विपक्ष बरसे अमित शाह, कहा- बीजेपी सरकार ने बदली यूपी की तकदीर
डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों रुपए ठगने के मामले में आठ गिरफ्तार, UP, गुजरात सहित इस राज्य में छापेमारी
Rozgar Mela 2026 : रोजगार मेले में पीएम मोदी ने 61,000 से ज़्यादा युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
इंदौर दूषित पानी मामला : बुजुर्ग का शव रखकर जाम की रोड, बीजेपी पार्षद के खिलाफ की नारेबाजी
Karpoori Thakur Jayanti: भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती पर PM मोदी और अमित शाह ने किया नमन
पद की मर्यादा से ऊपर उठकर प्रभु सेवा में समर्पित बने चौकी प्रभारी अनिल सक्सेना
Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड
Dhar Bhojshala: बसंत पंचमी पर होगी पूजा और नमाज...धार भोजशाला मामले में कोर्ट का 'सुप्रीम' फैसला