नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तियानजिन में चल रही शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में पहलगाम की घटना का जिक्र किया और आतंकवाद को मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि इस पर किसी भी तरह का दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं है और सभी देशों को एकजुट होकर इसके खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दियाकि मानवता के प्रति हमारा कर्तव्य है कि हम बिना किसी भेदभाव के हर रूप और रंग के आतंकवाद का विरोध करें।" प्रधानमंत्री मोदी ने तियानजिन (China) में आयोजित 25वें SCO शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले 24 वर्षों से SCO के भीतर हमेशा सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका निभाई है। भारत की नीति सुरक्षा, संपर्क और अवसर इन तीन स्तंभों पर आधारित है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षा, शांति और स्थिरता किसी भी देश की प्रगति की नींव हैं। साथ ही, आतंकवाद इन लक्ष्यों की राह में सबसे बड़ी बाधा है। पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह पूरी मानवता पर सीधा प्रहार है। उन्होंने इस कठिन समय में भारत के साथ खड़े मित्र देशों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि इस हमले ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या आतंकवाद का खुलेआम समर्थन करने वाले देशों के व्यवहार को स्वीकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारत ने संयुक्त सूचना अभियान का नेतृत्व करके आतंकवादी संगठनों से लड़ने की पहल की है। उसने आतंकवाद के वित्तपोषण के विरुद्ध आवाज़ उठाई है। उल्लेखनीय है कि शंघाई सहयोग संगठन की स्थापना वर्ष 2001 में हुई थी और आज यह एशिया क्षेत्र में राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा सहयोग का एक प्रमुख मंच बन गया है।
SCO शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का हमेशा से मानना रहा है कि मज़बूत कनेक्टिविटी न केवल व्यापार को बढ़ावा देती है, बल्कि विकास और विश्वास के द्वार भी खोलती है। इसी को ध्यान में रखते हुए, हम चाबहार बंदरगाह और अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे जैसी पहलों पर काम कर रहे हैं। इससे हमें अफ़ग़ानिस्तान और मध्य पूर्व के साथ कनेक्टिविटी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। लेकिन संप्रभुता को दरकिनार करने वाली कनेक्टिविटी विश्वास और अर्थ खो देती है।"
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि हमने लगातार कानून प्रवर्तन और सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा दिया है, मतभेदों को उचित ढंग से सुलझाया है, बाहरी हस्तक्षेप का स्पष्ट रूप से विरोध किया है और क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता बनाए रखी है। हम बेल्ट एंड रोड सहयोग की शुरुआत करने वाले पहले देश थे। हमने हमेशा अंतरराष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय का समर्थन किया है, सभ्यताओं के बीच समावेशिता और आपसी सीख की वकालत की है, और आधिपत्यवाद और सत्ता की राजनीति का विरोध किया है।"
अन्य प्रमुख खबरें
रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, दोनों देशों की दोस्ती पर कही ये बात
Swaraj Kaushal Passes Away: बांसुरी स्वराज के पिता व मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन
पीएलआई स्कीम से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पैदा हुई 43,000 नौकरियां
SIR के दौरान हुई BLO की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, राज्यों को दिए बड़े निर्देश
पुतिन मास्को से भारत के लिए रवाना, स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर
Cold Moon Full Moon: आज दिखाई देगा साल 2025 का आखिरी सुपरमून, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा
पुतिन के स्वागत में तैयार दिल्ली: रक्षा, व्यापार और ऊर्जा पर होगी हाई-लेवल वार्ता
IndiGo Flights: देश के 8 एयरपोर्ट से इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, DGCA ने मांगी रिपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालन के लिए तैयार, पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़, तीन जवान शहीद, 12 नक्सली ढेर
Gujarat Fire: भावनगर की पैथोलॉजी लैब में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
सोशल मीडिया पर बढ़ते खतरे को लेकर सरकार गंभीर, डीपफेक पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता : अश्विनी वैष्णव
मोबिलिटी, डिजिटल पासपोर्ट सेवा और वैश्विक कार्यबल पर भारत का रुख स्पष्टः एस. जयशंकर