Republic Day 2026: पूरा देश आज गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा हुआ है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश के 77वें गणतंत्र दिवस (77th Gantantra Diwas) समारोह का नेतृत्व किया। जैसे ही तिरंगा फहराया गया, राष्ट्रगान की मधुर धुन हवा में गूंज उठी, और स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी गई, जिससे देशभक्ति का माहौल बन गया।
इस अवसर पर यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों मेहमानों का सैल्यूटिंग बेस पर स्वागत किया। परंपरा के अनुसार, राष्ट्रपति और मुख्य अतिथियों को भारतीय सेना की सबसे वरिष्ठ रेजिमेंट द्वारा कर्तव्य पथ पर लाया गया। पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का भी स्वागत किया।
इस साल की गणतंत्र दिवस परेड में 'वंदे मातरम' के 150 साल, देश की सैन्य शक्ति और भारत की सांस्कृतिक विविधता का एक अनूठा संगम देखने को मिलेगा। परेड में ब्रह्मोस और आकाश मिसाइलों जैसे आधुनिक हथियारों के साथ-साथ 30 रंगीन झांकियां भी शामिल होंगी।
यह परेड पिछले साल के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार आयोजित की जा रही है। अत्याधुनिक रक्षा प्लेटफार्मों और 29 विमानों का भव्य फ्लाईपास्ट एक विशेष आकर्षण होगा। फ्लाईपास्ट में राफेल, सुखोई-30, पी-8आई, सी-295, मिग-29, अपाचे, एलसीएच, एएलएच और एमआई-17 जैसे विमान आसमान में विभिन्न फॉर्मेशन में करतब दिखाते हुए दिखाई देंगे। गणतंत्र दिवस परेड में लगभग 2,500 कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे, जिसमें 'वंदे मातरम' और 'आत्मनिर्भर भारत' की भावना दिखाई जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के प्रतिभागी, कर्तव्य पथ के निर्माण में शामिल मजदूर, लखपति दीदी (स्वयं सहायता समूहों के ज़रिए करोड़पति बनी महिलाएं), और लगभग 10,000 अन्य खास मेहमान भी परेड में शामिल हुए। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इन मेहमानों में ऐसे लोग शामिल थे जिन्होंने रोज़गार सृजन, इनोवेशन, रिसर्च, स्टार्टअप, स्वयं सहायता समूहों और सरकारी योजनाओं के क्षेत्रों में बेहतरीन योगदान दिया है।
अन्य प्रमुख खबरें
Mann ki Baat: जेन-Z से लेकर भजन-क्लबिंग तक...'मन की बात' में PM मोदी ने कहा- भारत की असली ताकत आप
5-डे वर्क वीक की मांग को लेकर बैंक यूनियनों ने 27 जनवरी को देशभर में हड़ताल का किया आह्वान
हिमाचलः भारी बर्फबारी के बाद पटरी से उतरा जनजीवन, येलो अलर्ट जारी
UP Diwas 2026: प्रेरणा स्थल से विपक्ष बरसे अमित शाह, कहा- बीजेपी सरकार ने बदली यूपी की तकदीर
डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों रुपए ठगने के मामले में आठ गिरफ्तार, UP, गुजरात सहित इस राज्य में छापेमारी
Rozgar Mela 2026 : रोजगार मेले में पीएम मोदी ने 61,000 से ज़्यादा युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
इंदौर दूषित पानी मामला : बुजुर्ग का शव रखकर जाम की रोड, बीजेपी पार्षद के खिलाफ की नारेबाजी
Karpoori Thakur Jayanti: भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती पर PM मोदी और अमित शाह ने किया नमन
पद की मर्यादा से ऊपर उठकर प्रभु सेवा में समर्पित बने चौकी प्रभारी अनिल सक्सेना