Rozgar Mela 2026: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 18वें रोजगार मेले के मौके पर विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में 61,000 से ज़्यादा नए नियुक्त युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर बांटे। वहीं पीएम मोदी से नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के चेहर खिल उठे। इस मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2026 की शुरुआत उनके जीवन में नई खुशियों और नई शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अभी वसंत आया है, और आपके जीवन में भी एक नया वसंत आ रहा है। यह समय आपको संविधान के प्रति आपकी जिम्मेदारियों से भी जोड़ रहा है। संयोग से, इस समय देश में गणतंत्र का महान पर्व मनाया जा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि 61,000 से ज़्यादा युवा अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं। आज आपको सरकारी अपॉइंटमेंट लेटर मिले हैं, जो राष्ट्र निर्माण में भाग लेने का निमंत्रण हैं। ये लेटर एक वादा हैं, एक विकसित और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में एक प्रतिबद्धता हैं। आज, भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है। हमारी सरकार लगातार युवाओं के लिए नए अवसर बनाने की कोशिश कर रही है। भारत सरकार वर्तमान में कई व्यापार और मोबिलिटी समझौते कर रही है, जिससे देश भर के युवाओं के लिए कई नए अवसर खुलने की उम्मीद है। इस महत्वपूर्ण दिन पर, देश के 61,000 से ज़्यादा युवा अपने जीवन का एक नया चरण शुरू कर रहे हैं। आज आप सभी को सरकारी सेवाओं के लिए अपॉइंटमेंट लेटर मिल रहे हैं। यह एक तरह से राष्ट्र निर्माण के लिए एक निमंत्रण पत्र है। यह एक विकसित भारत के विकास को गति देने का संकल्प पत्र है।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में, रोजगार मेला एक संस्था बन गया है। इसके माध्यम से, लाखों युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों में अपॉइंटमेंट लेटर मिले हैं। आज, भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है। हमारी सरकार लगातार भारत के युवाओं के लिए, देश और विदेश दोनों जगह, नए अवसर बनाने का प्रयास कर रही है। आज, भारत सरकार कई देशों के साथ ट्रेड और मोबिलिटी एग्रीमेंट कर रही है। ये ट्रेड एग्रीमेंट भारत के युवाओं के लिए बहुत सारे नए मौके ला रहे हैं। डिजिटल मीडिया जैसे सेक्टर में, भारत एक ग्लोबल हब बन रहा है। भारत की क्रिएटर इकॉनमी बहुत तेज़ी से बढ़ रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का बढ़ता ग्लोबल भरोसा उसके युवाओं के लिए नए मौके खोल रहा है। यह दुनिया की एकमात्र इकॉनमी है जिसने एक दशक में अपनी GDP दोगुनी की है। आज, 100 से ज़्यादा देश फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) के ज़रिए भारत में निवेश कर रहे हैं। 2014 से पहले के दशक की तुलना में FDI का फ्लो 2.5 गुना से ज़्यादा बढ़ गया है। विदेशी निवेश में इस बढ़ोतरी से युवाओं के लिए अनगिनत रोज़गार के मौके बन रहे हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
हिमाचलः भारी बर्फबारी के बाद पटरी से उतरा जनजीवन, येलो अलर्ट जारी
UP Diwas 2026: प्रेरणा स्थल से विपक्ष बरसे अमित शाह, कहा- बीजेपी सरकार ने बदली यूपी की तकदीर
डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों रुपए ठगने के मामले में आठ गिरफ्तार, UP, गुजरात सहित इस राज्य में छापेमारी
इंदौर दूषित पानी मामला : बुजुर्ग का शव रखकर जाम की रोड, बीजेपी पार्षद के खिलाफ की नारेबाजी
Karpoori Thakur Jayanti: भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती पर PM मोदी और अमित शाह ने किया नमन
पद की मर्यादा से ऊपर उठकर प्रभु सेवा में समर्पित बने चौकी प्रभारी अनिल सक्सेना
Weather Today: पहाड़ों पर बदला मौसम, जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक जबरदस्त बर्फबारी
Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड
Dhar Bhojshala: बसंत पंचमी पर होगी पूजा और नमाज...धार भोजशाला मामले में कोर्ट का 'सुप्रीम' फैसला