PM Modi Bihar And Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे दोनों राज्यों को 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान बिहार के मोतिहारी और पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। बिहार में 7,200 करोड़ रुपये और पश्चिम बंगाल में 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। परियोजनाओं से कनेक्टिविटी, रोज़गार, ग्रामीण आजीविका, डिजिटल नवाचार और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा।
पीएम मोदी बिहार के मोतिहारी में रेल, सड़क, आईटी, मत्स्य पालन और ग्रामीण विकास से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे पटना, मोतिहारी, दरभंगा और मालदा टाउन को दिल्ली और लखनऊ जैसे शहरों से जोड़ने वाली चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। बिहार की प्रमुख रेल परियोजनाओं में समस्तीपुर-बछवाड़ा लाइन पर स्वचालित सिग्नलिंग का उद्घाटन और दरभंगा-थलवारा तथा समस्तीपुर-रामभद्रपुर खंडों का दोहरीकरण शामिल है, जिसकी लागत 580 करोड़ रुपये है।
साथ ही पीएम मोदी पाटलिपुत्र में वंदे भारत रखरखाव सुविधा और दरभंगा-नरकटियागंज लाइन के दोहरीकरण सहित 4,080 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी आरा बाईपास और NH-319 के पररिया-मोहनिया खंड के चौड़ीकरण परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसकी लागत 820 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह दिल्ली-कोलकाता स्वर्णिम चतुर्भुज तक बेहतर पहुंच प्रदान करेगी।
पीएम मोदी बिहार की डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए दरभंगा में एक सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) सुविधा और पटना में एक इनक्यूबेशन सेंटर का शुभारंभ भी करेंगे, इससे स्टार्टअप और IT/ITES निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत, वह मत्स्य पालन के लिए हैचरी, जलीय कृषि इकाइयों और मछली चारा मिलों जैसी नई सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के बांकुरा और पुरुलिया जिलों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की लगभग 1,950 करोड़ रुपये की लागत वाली सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और औद्योगिक ग्राहकों को पीएनजी कनेक्शन प्रदान करेगी और खुदरा दुकानों पर सीएनजी उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री मोदी दुर्गापुर-हल्दिया प्राकृतिक गैस पाइपलाइन और बोकारो-धामरा पाइपलाइन, जिसे प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा (पीएमयूजी) परियोजना के रूप में भी जाना जाता है, राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, दोनों देशों की दोस्ती पर कही ये बात
Swaraj Kaushal Passes Away: बांसुरी स्वराज के पिता व मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन
पीएलआई स्कीम से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पैदा हुई 43,000 नौकरियां
SIR के दौरान हुई BLO की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, राज्यों को दिए बड़े निर्देश
पुतिन मास्को से भारत के लिए रवाना, स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर
Cold Moon Full Moon: आज दिखाई देगा साल 2025 का आखिरी सुपरमून, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा
पुतिन के स्वागत में तैयार दिल्ली: रक्षा, व्यापार और ऊर्जा पर होगी हाई-लेवल वार्ता
IndiGo Flights: देश के 8 एयरपोर्ट से इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, DGCA ने मांगी रिपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालन के लिए तैयार, पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़, तीन जवान शहीद, 12 नक्सली ढेर
Gujarat Fire: भावनगर की पैथोलॉजी लैब में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
सोशल मीडिया पर बढ़ते खतरे को लेकर सरकार गंभीर, डीपफेक पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता : अश्विनी वैष्णव
मोबिलिटी, डिजिटल पासपोर्ट सेवा और वैश्विक कार्यबल पर भारत का रुख स्पष्टः एस. जयशंकर