PM Modi Bihar And Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे दोनों राज्यों को 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान बिहार के मोतिहारी और पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। बिहार में 7,200 करोड़ रुपये और पश्चिम बंगाल में 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। परियोजनाओं से कनेक्टिविटी, रोज़गार, ग्रामीण आजीविका, डिजिटल नवाचार और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा।
पीएम मोदी बिहार के मोतिहारी में रेल, सड़क, आईटी, मत्स्य पालन और ग्रामीण विकास से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे पटना, मोतिहारी, दरभंगा और मालदा टाउन को दिल्ली और लखनऊ जैसे शहरों से जोड़ने वाली चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। बिहार की प्रमुख रेल परियोजनाओं में समस्तीपुर-बछवाड़ा लाइन पर स्वचालित सिग्नलिंग का उद्घाटन और दरभंगा-थलवारा तथा समस्तीपुर-रामभद्रपुर खंडों का दोहरीकरण शामिल है, जिसकी लागत 580 करोड़ रुपये है।
साथ ही पीएम मोदी पाटलिपुत्र में वंदे भारत रखरखाव सुविधा और दरभंगा-नरकटियागंज लाइन के दोहरीकरण सहित 4,080 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी आरा बाईपास और NH-319 के पररिया-मोहनिया खंड के चौड़ीकरण परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसकी लागत 820 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह दिल्ली-कोलकाता स्वर्णिम चतुर्भुज तक बेहतर पहुंच प्रदान करेगी।
पीएम मोदी बिहार की डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए दरभंगा में एक सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) सुविधा और पटना में एक इनक्यूबेशन सेंटर का शुभारंभ भी करेंगे, इससे स्टार्टअप और IT/ITES निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत, वह मत्स्य पालन के लिए हैचरी, जलीय कृषि इकाइयों और मछली चारा मिलों जैसी नई सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के बांकुरा और पुरुलिया जिलों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की लगभग 1,950 करोड़ रुपये की लागत वाली सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और औद्योगिक ग्राहकों को पीएनजी कनेक्शन प्रदान करेगी और खुदरा दुकानों पर सीएनजी उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री मोदी दुर्गापुर-हल्दिया प्राकृतिक गैस पाइपलाइन और बोकारो-धामरा पाइपलाइन, जिसे प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा (पीएमयूजी) परियोजना के रूप में भी जाना जाता है, राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
अब Air India Express फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटी, 16 मिनट हवा में रहा प्लेन
ED Notice: गूगल और मेटा को ईडी ने भेजा नोटिस, 21 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया
Tata New Trust: टाटा सन्स ने विमान दुर्घटना पीड़ितों के लिए बनाया 500 करोड़ रुपये का ट्रस्ट
Bomb Threatens: दिल्ली और बेंगलुरू के 60 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
Mobile Scam: कोविड काल में केजरीवाल सरकार ने 145 करोड़ का किया था घोटालाः आशीष सूद
MONSOON:हिमाचल से काशी तक भयानक मंज़र , जनजीवन अस्तव्यस्त
Monsoon Update: देश के कई हिस्सों में खूब बरसे बदरा, कुछ इलाकों में राहत की फुहार
बेंगलुरु भगदड़ की रिपोर्ट सार्वजनिक, आरसीबी और विराट कोहली जिम्मेदार
केरल में निपाह वायरस से दूसरी मौत, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, जारी हुई गाइडलाइन
Modi Cabinet Meeting: मोदी कैबिनेट ने PM धन-धान्य कृषि योजना समेत तीन बड़े फैसलों को दी मंजूरी