PM Modi Bihar And Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे दोनों राज्यों को 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान बिहार के मोतिहारी और पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। बिहार में 7,200 करोड़ रुपये और पश्चिम बंगाल में 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। परियोजनाओं से कनेक्टिविटी, रोज़गार, ग्रामीण आजीविका, डिजिटल नवाचार और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा।
पीएम मोदी बिहार के मोतिहारी में रेल, सड़क, आईटी, मत्स्य पालन और ग्रामीण विकास से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे पटना, मोतिहारी, दरभंगा और मालदा टाउन को दिल्ली और लखनऊ जैसे शहरों से जोड़ने वाली चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। बिहार की प्रमुख रेल परियोजनाओं में समस्तीपुर-बछवाड़ा लाइन पर स्वचालित सिग्नलिंग का उद्घाटन और दरभंगा-थलवारा तथा समस्तीपुर-रामभद्रपुर खंडों का दोहरीकरण शामिल है, जिसकी लागत 580 करोड़ रुपये है।
साथ ही पीएम मोदी पाटलिपुत्र में वंदे भारत रखरखाव सुविधा और दरभंगा-नरकटियागंज लाइन के दोहरीकरण सहित 4,080 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी आरा बाईपास और NH-319 के पररिया-मोहनिया खंड के चौड़ीकरण परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसकी लागत 820 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह दिल्ली-कोलकाता स्वर्णिम चतुर्भुज तक बेहतर पहुंच प्रदान करेगी।
पीएम मोदी बिहार की डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए दरभंगा में एक सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) सुविधा और पटना में एक इनक्यूबेशन सेंटर का शुभारंभ भी करेंगे, इससे स्टार्टअप और IT/ITES निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत, वह मत्स्य पालन के लिए हैचरी, जलीय कृषि इकाइयों और मछली चारा मिलों जैसी नई सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के बांकुरा और पुरुलिया जिलों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की लगभग 1,950 करोड़ रुपये की लागत वाली सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और औद्योगिक ग्राहकों को पीएनजी कनेक्शन प्रदान करेगी और खुदरा दुकानों पर सीएनजी उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री मोदी दुर्गापुर-हल्दिया प्राकृतिक गैस पाइपलाइन और बोकारो-धामरा पाइपलाइन, जिसे प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा (पीएमयूजी) परियोजना के रूप में भी जाना जाता है, राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
असम राइफल्स ने सुरक्षित बचाए दोनों श्रमिक, 12 घंटे चला ऑपरेशन
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- पूरी दुनिया से जुड़ेगा लखनऊ
Bihar Election 2025: बिहार में धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे पीएम मोदी, इन 12 जिलों में करेंगे रैली
54 साल बाद खुलास बांके बिहारी मंदिर के खजाने का ताला, झलक देखने पहुंचे श्रद्धालु
अष्टम पर्वत यात्रा पर जा रहा वाहन पलटा, आठ श्रद्धालुओं की मौत
Dhanteras 2025: धनतेरस पर पीएम मोदी-अमित शाह और राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने दी शुभकामनाएं
Garib Rath Fire: लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
Varinder Singh Ghuman: बॉडी बिल्डर घुम्मन की मौत पर उठे सवाल, सड़कों पर उतरे लोग
Diwali 2025 : सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल दीपावली मनाएं
Durgapur gang rape case: फोरेंसिक टीम ने लिए मिट्टी के नमूने, पीड़िता के बदले बयान से घूमा केस?
अमित शाह बोले- बीजेपी सरकार में 2100 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 1785 गिरफ्तार
दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म मामलाः सहपाठी के हॉस्टल से मिली आपत्तिजनक चीजें, हुए चौंकाने वाले खुलासे
Durgapur gang rape case: पीड़िता के पिता ने CM ममता को बताया मां समान, बोले- मैने गलत कहा
Rashid Khan बने वनडे के नंबर 1 गेंदबाज़, कुलदीप यादव ने टेस्ट में रचा नया कीर्तिमान