Netaji Subhash Chandra Bose: भारत के स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख और महान नेताओं में से एक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज (23 जनवरी) 129वीं जयंती मनाई है। उनके सम्मान में 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी और सोशल मीडिया पर उनके लिए एक दिल को छू लेने वाली श्रद्धांजलि लिखी। नरेंद्र मोदी ने कहा कि नेताजी का जीवन और आदर्श हमेशा उन्हें प्रेरित करते रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए PM Modi ने लिखा, "नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर, जिसे पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है, हम उनके अदम्य साहस, संकल्प और राष्ट्र के लिए उनके अद्वितीय योगदान को याद करते हैं। उन्होंने निडर नेतृत्व और अटूट देशभक्ति का उदाहरण पेश किया। नेताजी के आदर्श पीढ़ियों को एक मजबूत भारत बनाने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।"
पीएम मोदी ने कहा कि नेताजी का जीवन और आदर्श हमेशा उन्हें प्रेरित करते रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने नेताजी से जुड़ी कई यादों और सरकार द्वारा किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों का जिक्र किया। 'ई-ग्राम विश्वग्राम योजना' का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने हमेशा उन्हें प्रेरित किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "ई-ग्राम विश्वग्राम योजना 23 जनवरी, 2009 को शुरू की गई थी। यह गुजरात में IT सेक्टर को बदलने के मकसद से शुरू की गई एक अनोखी योजना थी।"
बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "नेताजी बोस के शानदार योगदान को याद करना उन लोगों के एजेंडे में फिट नहीं बैठता था जिन्होंने दशकों तक देश पर राज किया। इसलिए, उन्हें भुलाने की कोशिश की गई।" PM मोदी ने कहा कि हमारी सोच अलग है। हमने हर संभव मौके पर उनके जीवन और आदर्शों को लोकप्रिय बनाया है। एक ऐतिहासिक कदम उनसे जुड़ी फाइलों और दस्तावेजों को सार्वजनिक करना था। उन्होंने कहा कि 2018 दो कारणों से एक ऐतिहासिक साल था। PM मोदी ने कहा, "लाल किले पर आज़ाद हिंद सरकार की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई। मुझे तिरंगा फहराने का भी मौका मिला। INA के अनुभवी ललती राम जी के साथ मेरी बातचीत भी उतनी ही यादगार थी।"
पीएम ने आगे लिखा, "अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में श्रीविजयपुरम (तब पोर्ट ब्लेयर) में, सुभाष बाबू द्वारा वहां झंडा फहराने की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए तिरंगा फहराया गया। तीन प्रमुख द्वीपों का नाम भी बदला गया, जिसमें रॉस द्वीप भी शामिल है, जिसका नाम बदलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप कर दिया गया।" उन्होंने बताया कि लाल किले में क्रांति मंदिर म्यूज़ियम में नेताजी बोस और INA से संबंधित ऐतिहासिक सामग्री का खजाना है, जिसमें नेताजी बोस द्वारा पहनी गई टोपी भी शामिल है। यह उनके ऐतिहासिक योगदान के ज्ञान को संरक्षित करने और गहरा करने के हमारे प्रयासों का भी हिस्सा था।
कोलकाता की अपनी 2021 की यात्रा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "नेताजी बोस के सम्मान में उनकी जयंती को पराक्रम दिवस घोषित किया गया है। 2021 में मैंने कोलकाता में नेताजी भवन का दौरा किया, जहां से नेताजी ने अपनी महान यात्रा शुरू की थी। औपनिवेशिक सोच को खत्म करने और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रति हमारी श्रद्धा का एक शानदार उदाहरण देश की राजधानी के दिल में, इंडिया गेट के पास उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित करने के हमारे फैसले में देखा जा सकता है। यह भव्य प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।"
अन्य प्रमुख खबरें
हिमाचलः भारी बर्फबारी के बाद पटरी से उतरा जनजीवन, येलो अलर्ट जारी
UP Diwas 2026: प्रेरणा स्थल से विपक्ष बरसे अमित शाह, कहा- बीजेपी सरकार ने बदली यूपी की तकदीर
डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों रुपए ठगने के मामले में आठ गिरफ्तार, UP, गुजरात सहित इस राज्य में छापेमारी
Rozgar Mela 2026 : रोजगार मेले में पीएम मोदी ने 61,000 से ज़्यादा युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
इंदौर दूषित पानी मामला : बुजुर्ग का शव रखकर जाम की रोड, बीजेपी पार्षद के खिलाफ की नारेबाजी
Karpoori Thakur Jayanti: भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती पर PM मोदी और अमित शाह ने किया नमन
पद की मर्यादा से ऊपर उठकर प्रभु सेवा में समर्पित बने चौकी प्रभारी अनिल सक्सेना
Weather Today: पहाड़ों पर बदला मौसम, जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक जबरदस्त बर्फबारी
Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड
Dhar Bhojshala: बसंत पंचमी पर होगी पूजा और नमाज...धार भोजशाला मामले में कोर्ट का 'सुप्रीम' फैसला