Kunal Kamra T-shirt controversy: सोशल मीडिया पोस्ट से उठा राजनीतिक तूफान, BJP–शिव सेना ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

खबर सार :-
Kunal Kamra T-shirt controversy: कुणाल कामरा की आरएसएस पर तंज करती टी-शर्ट वाली पोस्ट वायरल होते ही मामला गरम हो गया। बीजेपी और शिव सेना ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी। कामरा इससे पहले भी राजनीतिक टिप्पणियों के कारण विवादों से घिर चुके हैं। अब पुलिस की प्रतिक्रिया पर निगाहें हैं।

Kunal Kamra T-shirt controversy: सोशल मीडिया पोस्ट से उठा राजनीतिक तूफान, BJP–शिव सेना ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
खबर विस्तार : -

Kunal Kamra T-shirt controversy : स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवाद में घिरते जा रहे हैं। उनकी नई सोशल मीडिया पोस्ट में दिखाई गई टी-शर्ट, जिसमें आरएसएस पर कटाक्ष जैसा संदेश नजर आया, ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है। इंस्टाग्राम पर साझा की गई इस फोटो में एक कुत्ते की तस्वीर के साथ ऐसा व्यंग्यात्मक संदर्भ था, जिसे बीजेपी और शिव सेना (शिंदे गुट) ने अभद्र और अस्वीकार्य बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है।

Kunal Kamra T-shirt controversy : पुलिस कार्रवाई पर गंभीरता से विचार किया जा रहा - भाजपा

कामरा ने फोटो के साथ लिखा था कि यह तस्वीर किसी कॉमेडी शो के दौरान नहीं ली गई, मानो वे हाल की उस घटना पर तंज कस रहे हों, जब शिव सेना समर्थकों ने उनका शो वेन्यू क्षतिग्रस्त कर दिया था। पोस्ट देखते ही मिनटों में वायरल हो गई और राजनीतिक प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने इसे आरएसएस का सीधा अपमान बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की सामग्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस कार्रवाई पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। उधर, शिव सेना (एकनाथ शिंदे गुट) के कैबिनेट मंत्री संजय शिरसाट ने आरोप लगाया कि कामरा लगातार सरकार और शीर्ष नेताओं को निशाना बनाते रहे हैं और अब सीधे आरएसएस पर हमला कर रहे हैं, जिस पर सख्त प्रतिक्रिया जरूरी है।

Kunal Kamra T-shirt controversy : टकराव आने वाले दिनों में और तेज होने के संकेत

राजनीतिक व्यंग्य और आलोचना को लेकर कामरा पहले भी कई बार विवादों में रहे हैं। कभी मंच पर तीखे तंज के कारण तो कभी ऑनलाइन पोस्ट के चलते वे सुर्खियों में बने रहते हैं। ताज़ा मामला एक बार फिर यही संकेत देता है कि उनकी टिप्पणी और राजनीतिक वर्ग की संवेदनशीलता के बीच टकराव आने वाले दिनों में और तेज हो सकता है। अब पुलिस की ओर से क्या कदम उठाया जाएगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
 

अन्य प्रमुख खबरें