Kunal Kamra T-shirt controversy : स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवाद में घिरते जा रहे हैं। उनकी नई सोशल मीडिया पोस्ट में दिखाई गई टी-शर्ट, जिसमें आरएसएस पर कटाक्ष जैसा संदेश नजर आया, ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है। इंस्टाग्राम पर साझा की गई इस फोटो में एक कुत्ते की तस्वीर के साथ ऐसा व्यंग्यात्मक संदर्भ था, जिसे बीजेपी और शिव सेना (शिंदे गुट) ने अभद्र और अस्वीकार्य बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है।
कामरा ने फोटो के साथ लिखा था कि यह तस्वीर किसी कॉमेडी शो के दौरान नहीं ली गई, मानो वे हाल की उस घटना पर तंज कस रहे हों, जब शिव सेना समर्थकों ने उनका शो वेन्यू क्षतिग्रस्त कर दिया था। पोस्ट देखते ही मिनटों में वायरल हो गई और राजनीतिक प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने इसे आरएसएस का सीधा अपमान बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की सामग्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस कार्रवाई पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। उधर, शिव सेना (एकनाथ शिंदे गुट) के कैबिनेट मंत्री संजय शिरसाट ने आरोप लगाया कि कामरा लगातार सरकार और शीर्ष नेताओं को निशाना बनाते रहे हैं और अब सीधे आरएसएस पर हमला कर रहे हैं, जिस पर सख्त प्रतिक्रिया जरूरी है।
राजनीतिक व्यंग्य और आलोचना को लेकर कामरा पहले भी कई बार विवादों में रहे हैं। कभी मंच पर तीखे तंज के कारण तो कभी ऑनलाइन पोस्ट के चलते वे सुर्खियों में बने रहते हैं। ताज़ा मामला एक बार फिर यही संकेत देता है कि उनकी टिप्पणी और राजनीतिक वर्ग की संवेदनशीलता के बीच टकराव आने वाले दिनों में और तेज हो सकता है। अब पुलिस की ओर से क्या कदम उठाया जाएगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
NSA डोभाल बोले- सिर्फ हथियारों से नहीं जीते जाते युद्ध
सबरीमाला सोना चोरी मामलाः गिरफ्तार पुजारी की बिगड़ी तबीयत, कराना पड़ा भर्ती
Odisha Plane Crash: ओडिशा के राउरकेला में 9-सीटर चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पायलट समेत 6 लोग थे सवार
तुर्कमान गेट हिंसा मामलाः 3 अन्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने तेज की कार्रवाई
Ankita Bhandari murder case: धामी सरकार का बड़ा फैसला, CBI करेगी मामले की जांच
हिमाचल प्रदेशः खाई में गिरी बस, अब तक 12 लोगों की मौत, 33 गंभीर
TMC Protests: दिल्ली से बंगाल तक उबाल, हिरासत में लिए गए TMC के आठ सांसद
ED Raid Mamata Banerjee: IPAC दफ्तर में ईडी की छापेमारी के बीच पर पहुंची CM ममता, उठा लाईं कई फाइलें
कैश कांडः जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, अब फैसले पर टिकी नजर
नए लेबर कोड से खदान श्रमिकों को मिलेगा मजबूत सुरक्षा कवच, ‘पहले सुरक्षा’ के विजन को मिलेगा बल