77 feet Shri Ram statue: गोवा के पर्तगाली (कनकोण) स्थित श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगली जीवोत्तम मठ में शनिवार का दिन इतिहास में दर्ज हो गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान श्रीराम की 77 फीट ऊंची भव्य कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। इसे दुनिया की अब तक स्थापित सबसे ऊंची भगवान राम प्रतिमा बताया जा रहा है। विशेष बात यह है कि प्रतिमा के निर्माता वही प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार हैं, जिन्होंने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का डिजाइन तैयार किया था।
कांस्य धातु से बनी यह प्रतिमा न सिर्फ ऊंचाई में भव्य है बल्कि इसकी कलात्मक बारीकियाँ भी अद्वितीय हैं। प्रतिमा का डिजाइन पारंपरिक भारतीय शिल्पकला की उत्कृष्टता को दर्शाता है। समारोह में प्रतिमा के अनावरण के बाद पूरे मठ परिसर में उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।
अनावरण के बाद आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में मठ की गौरवशाली परंपरा को स्मरण करते हुए कहा कि “श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगली जीवोत्तम मठ अपनी स्थापना की 550वीं वर्षगांठ मना रहा है। बदलते युगों की चुनौतियों के बीच यह मठ कभी अपनी दिशा नहीं खोया, बल्कि समाज को दिशा देने वाला केंद्र बनकर उभरा। यही इसकी सबसे बड़ी पहचान है।” इसके पूर्व प्रधानमंत्री ने मठ परिसर के मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया। यह मठ भारत के सबसे प्राचीन मठवासी संस्थानों में से एक माना जाता है, जिसका सारस्वत समुदाय में विशेष स्थान है।
यह वैष्णव मठ 13वीं शताब्दी में जगद्गुरु माधवाचार्य द्वारा स्थापित ‘द्वैत वेदांत’ परंपरा का अनुयायी है। शांत कुशावती नदी के तट पर स्थित यह स्थल सदियों से आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक उन्नति का केंद्र रहा है। गोवा लोक निर्माण मंत्री दिगंबर कामत ने बताया कि मठ परिसर का जीर्णोद्धार कर इसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इस ऐतिहासिक अवसर पर गोवा के राज्यपाल अशोक गजपति राजू, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत तथा कई धार्मिक एवं सांस्कृतिक प्रतिनिधि मौजूद रहे। समारोह को लेकर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में खासा उत्साह दिखाई दिया।
अन्य प्रमुख खबरें
Stray Dogs Case: कुत्ते के काटने पर अब देना पड़ेगा भारी मुआवजा, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
Zomato-Swiggy और Blinkit जैसे गिग वर्कर्स को बड़ी राहत, 10 मिनट की डिलीवरी सर्विस पर लगा ब्रेक
वित्तीय वर्ष 2026-27 के आम बजट से व्यापारिक समुदाय को ‘सम्मान, सरलता और सुरक्षा’ की उम्मीद
घने कोहरे की मार से फ्लाइटों का शेड्यूल गड़बड़ाया, इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
इसरो ने पीएसएलवी-सी62 रॉकेट से 'अन्वेषा' सैटेलाइट किया लॉन्च
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही भयंकर ठंड... 3 डिग्री पहुंचा पारा, AQI भी बेहद खराब
Somnath: सोमनाथ में सनातन की गूंज...रात के अंधेरे में दिखा अद्भुत नजारा, PM मोदी हुए मंत्रमुग्ध