Delhi Blast: NIA का बड़ा एक्शन, आतंकी उमर को शरण देने वाला 7वां आरोपी गिरफ्तार

खबर सार :-
Delhi Blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट केस में NIA को बड़ी कामयाबी मिली है। एजेंसी ने सातवें आरोपी शोएब को गिरफ्तार किया है, जिसने 10 नवंबर के ब्लास्ट से पहले मुख्य आतंकवादी उमर उन नबी को पनाह और लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था।

Delhi Blast: NIA का बड़ा एक्शन, आतंकी उमर को शरण देने वाला 7वां आरोपी गिरफ्तार
खबर विस्तार : -

Delhi Blast: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 10 नवंबर को लाल किले के बाहर हुए जानलेवा कार बम ब्लास्ट के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। हरियाणा के फरीदाबाद जिले के धौज इलाके का रहने वाला सोएब अहमद (Soyeb Ahmed) इस मामले में गिरफ्तार किया गया सातवां आरोपी है। जो घटना से ठीक पहले ब्लास्ट करने वाले आतंकी उमर उन नबी (Umar Un Nabi) को पनाह और दूसरी सुविधाएं दे रहा था। शोयब दिल्ली ब्लास्ट के बाद से फरार था।

Delhi Blast: सोएब ने आतंकी उमर को दी थी पनाह

NIA के मुताबिक, सोएब ने ब्लास्ट से ठीक पहले मुख्य आरोपी आतंकी उमर उन नबी को सुरक्षित पनाह और लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था। NIA की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, केस नंबर RC-21/2025/NIA/DLI में छह मुख्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें आतंकी उमर उन नबी के करीबी साथी भी शामिल हैं, जिन्होंने पूरी साजिश में सक्रिय भूमिका निभाई थी। 

सोएब की गिरफ्तारी के साथ ही अब जांच का दायरा बढ़ गया है। एजेंसी ने बताया कि सोएब ने न सिर्फ उमर को अपने घर में पनाह दी, बल्कि उसे एक्सप्लोसिव पहुंचाने, सेफ रास्ते बताने और भागने में भी मदद की। उसकी लोकेशन और कॉल डिटेल्स की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। NIA को शक है कि सोएब किसी बड़े टेररिस्ट नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। 

Delhi Blast: दिल्ली लाया जा रहा सोएब

सोएब को अभी दिल्ली लाया जा रहा है और उसे एक स्पेशल NIA कोर्ट में पेश किया जाएगा। एजेंसी ने उससे पूछताछ करने और बाकी फरार आरोपियों को ट्रैक करने के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी है। NIA ने देश भर के कई राज्यों में रेड तेज कर दी है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में एक साथ सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं। दिल्ली में लाल किले के पास हुए टेररिस्ट हमले में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई दूसरे गंभीर रूप से घायल हैं। धमाका इतना ज़बरदस्त था कि लाल किले के पास खड़ी कई गाड़ियां पूरी तरह डैमेज हो गईं और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

अन्य प्रमुख खबरें