Delhi Blast: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 10 नवंबर को लाल किले के बाहर हुए जानलेवा कार बम ब्लास्ट के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। हरियाणा के फरीदाबाद जिले के धौज इलाके का रहने वाला सोएब अहमद (Soyeb Ahmed) इस मामले में गिरफ्तार किया गया सातवां आरोपी है। जो घटना से ठीक पहले ब्लास्ट करने वाले आतंकी उमर उन नबी (Umar Un Nabi) को पनाह और दूसरी सुविधाएं दे रहा था। शोयब दिल्ली ब्लास्ट के बाद से फरार था।
NIA के मुताबिक, सोएब ने ब्लास्ट से ठीक पहले मुख्य आरोपी आतंकी उमर उन नबी को सुरक्षित पनाह और लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था। NIA की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, केस नंबर RC-21/2025/NIA/DLI में छह मुख्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें आतंकी उमर उन नबी के करीबी साथी भी शामिल हैं, जिन्होंने पूरी साजिश में सक्रिय भूमिका निभाई थी।
सोएब की गिरफ्तारी के साथ ही अब जांच का दायरा बढ़ गया है। एजेंसी ने बताया कि सोएब ने न सिर्फ उमर को अपने घर में पनाह दी, बल्कि उसे एक्सप्लोसिव पहुंचाने, सेफ रास्ते बताने और भागने में भी मदद की। उसकी लोकेशन और कॉल डिटेल्स की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। NIA को शक है कि सोएब किसी बड़े टेररिस्ट नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।
सोएब को अभी दिल्ली लाया जा रहा है और उसे एक स्पेशल NIA कोर्ट में पेश किया जाएगा। एजेंसी ने उससे पूछताछ करने और बाकी फरार आरोपियों को ट्रैक करने के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी है। NIA ने देश भर के कई राज्यों में रेड तेज कर दी है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में एक साथ सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं। दिल्ली में लाल किले के पास हुए टेररिस्ट हमले में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई दूसरे गंभीर रूप से घायल हैं। धमाका इतना ज़बरदस्त था कि लाल किले के पास खड़ी कई गाड़ियां पूरी तरह डैमेज हो गईं और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
अन्य प्रमुख खबरें
NSA डोभाल बोले- सिर्फ हथियारों से नहीं जीते जाते युद्ध
सबरीमाला सोना चोरी मामलाः गिरफ्तार पुजारी की बिगड़ी तबीयत, कराना पड़ा भर्ती
Odisha Plane Crash: ओडिशा के राउरकेला में 9-सीटर चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पायलट समेत 6 लोग थे सवार
तुर्कमान गेट हिंसा मामलाः 3 अन्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने तेज की कार्रवाई
Ankita Bhandari murder case: धामी सरकार का बड़ा फैसला, CBI करेगी मामले की जांच
हिमाचल प्रदेशः खाई में गिरी बस, अब तक 12 लोगों की मौत, 33 गंभीर
TMC Protests: दिल्ली से बंगाल तक उबाल, हिरासत में लिए गए TMC के आठ सांसद
ED Raid Mamata Banerjee: IPAC दफ्तर में ईडी की छापेमारी के बीच पर पहुंची CM ममता, उठा लाईं कई फाइलें
कैश कांडः जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, अब फैसले पर टिकी नजर
नए लेबर कोड से खदान श्रमिकों को मिलेगा मजबूत सुरक्षा कवच, ‘पहले सुरक्षा’ के विजन को मिलेगा बल