Karpoori Thakur Jayanti: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और 'भारत रत्न' जननायक कर्पूरी ठाकुर की आज (24 जनवरी) उनकी 102वीं जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को उनकी सादगी और जन सेवा के प्रति समर्पण के लिए हमेशा याद किया जाएगा और उनसे प्रेरणा ली जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री 'भारत रत्न' जन नायक कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। समाज के शोषित, वंचित और कमजोर वर्गों का उत्थान हमेशा उनकी राजनीति के केंद्र में रहा। उन्हें उनकी सादगी और जन सेवा के प्रति समर्पण के लिए हमेशा याद किया जाएगा और उनसे प्रेरणा ली जाएगी।"
इस मौके पर PM मोदी ने अपने एक भाषण का छोटा सा अंश भी शेयर किया। भाषण में उन्होंने कहा, "कर्पूरी ठाकुर हमेशा अपनी सादगी के लिए जाने जाते थे। उनका पूरा जीवन सामाजिक न्याय और वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित था। आज भी उनकी ईमानदारी की मिसाल दी जाती है। वे भारत माता के एक अनमोल रत्न थे। हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य मिला। यह हमारे लिए सम्मान की बात है।" उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार जन नायक कर्पूरी ठाकुर को प्रेरणा का स्रोत मानती है। वंचितों को प्राथमिकता देना, पिछड़े वर्गों को वरीयता देना और गरीबों की सेवा करना – हम इसी संकल्प के साथ आगे बढ़े हैं।
कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उन्हें याद किया। शाह ने एक 'X' पोस्ट में कहा, "मैं सामाजिक न्याय के अग्रदूत, 'भारत रत्न' जन नायक कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी जयंती पर याद करता हूं और श्रद्धांजलि देता हूं। वंचितों, पिछड़े वर्गों, महिलाओं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण प्रदान करके, उन्होंने सामाजिक न्याय के अनुकरणीय आदर्श स्थापित किए।" बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 'भारत रत्न' कर्पूरी ठाकुर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "सामाजिक न्याय, समानता और जन कल्याण के लिए उनका संघर्ष हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा।"
गौरतलब है कि भारत रत्न जन नायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं राज्य स्तरीय जयंती समारोह 24 जनवरी को उनके पैतृक गांव में मनाया जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से आएंगे, जिसके लिए एक हेलीपैड बनाया गया है। कई जगहों पर सुरक्षा बैरिकेड भी लगाए गए हैं। जन नायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक घर, जिसे स्मृति भवन के नाम से जाना जाता है, वहां पंडाल लगाए गए हैं। हाई स्कूल में मूर्ति के आसपास भी साफ-सफाई का काम किया जा रहा है। कुल मिलाकर, मुख्यमंत्री के आगमन के लिए कर्पूरी गांव को सजाने की तैयारियां पूरी हो गई हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
हिमाचलः भारी बर्फबारी के बाद पटरी से उतरा जनजीवन, येलो अलर्ट जारी
UP Diwas 2026: प्रेरणा स्थल से विपक्ष बरसे अमित शाह, कहा- बीजेपी सरकार ने बदली यूपी की तकदीर
डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों रुपए ठगने के मामले में आठ गिरफ्तार, UP, गुजरात सहित इस राज्य में छापेमारी
Rozgar Mela 2026 : रोजगार मेले में पीएम मोदी ने 61,000 से ज़्यादा युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
इंदौर दूषित पानी मामला : बुजुर्ग का शव रखकर जाम की रोड, बीजेपी पार्षद के खिलाफ की नारेबाजी
पद की मर्यादा से ऊपर उठकर प्रभु सेवा में समर्पित बने चौकी प्रभारी अनिल सक्सेना
Weather Today: पहाड़ों पर बदला मौसम, जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक जबरदस्त बर्फबारी
Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड
Dhar Bhojshala: बसंत पंचमी पर होगी पूजा और नमाज...धार भोजशाला मामले में कोर्ट का 'सुप्रीम' फैसला