पद की मर्यादा से ऊपर उठकर प्रभु सेवा में समर्पित बने चौकी प्रभारी अनिल सक्सेना

खबर सार :-
वलीपुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार सक्सेना ने अपने प्रशासनिक कर्तव्यों के बीच बाबा जंगलीनाथन महादेव धाम में धार्मिक अनुष्ठानों में सक्रिय भागीदारी निभाकर श्रद्धा और कर्म का अनूठा संदेश दिया।

पद की मर्यादा से ऊपर उठकर प्रभु सेवा में समर्पित बने चौकी प्रभारी अनिल सक्सेना
खबर विस्तार : -

सुलतानपुर/वलीपुर: जब प्रशासनिक कर्तव्य और आध्यात्मिक आस्था साथ-साथ मिलकर समाज में प्रेरणा पैदा करते हैं, तब वह दृश्य न केवल देखने लायक होते हैं, बल्कि अनुकरणीय भी बन जाते हैं। ऐसा ही एक अनुपम उदाहरण वलीपुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार सक्सेना ने पेश किया। चौकी प्रभारी सक्सेना ने अपने प्रशासनिक पद की जिम्मेदारियों के बीच समय निकालकर भक्ति और सनातन संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया। यह दिखाता है कि एक सच्चा अधिकारी केवल कानून की सेवा नहीं करता, बल्कि समाज और धर्म के मूल्यों का भी पालन करता है।

बाबा जंगलीनाथन महादेव धाम में धार्मिक समर्पण

हाल ही में बाबा जंगलीनाथन महादेव धाम में आयोजित त्रिगुणात्मिका जगदम्बा दुर्गा देवी प्रतिष्ठा महोत्सव में चौकी प्रभारी अनिल सक्सेना ने पूरी श्रद्धा और नियमपूर्वक सभी धार्मिक अनुष्ठानों जैसे हवन, पूजन और प्राण-प्रतिष्ठा में सक्रिय भागीदारी निभाई। उनकी यह भागीदारी यह संदेश देती है कि प्रशासनिक जिम्मेदारी निभाते हुए भी धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पालन संभव है।

स्थानीय समाज और श्रद्धालुओं में बढ़ता सम्मान

स्थानीय लोगों ने चौकी प्रभारी के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह आचरण मंदिर के संचालन, धार्मिक आयोजनों और शांति तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रेरक साबित हुआ है। धार्मिक समारोह के समापन अवसर पर आयोजित भंडारे की तैयारियों में भी उन्होंने विशेष ध्यान दिया। क्षेत्र के सभी सनातनी श्रद्धालुओं को इसमें सादर आमंत्रित किया गया। आयोजन समिति ने चौकी प्रभारी अनिल कुमार सक्सेना के इस निस्वार्थ कार्य को समाज के लिए प्रेरक बताते हुए आभार व्यक्त किया। अनिल कुमार सक्सेना का यह समर्पित आचरण स्पष्ट संदेश देता है:  "सच्चा अधिकारी वही है जो अपने कर्तव्यों के साथ संस्कार और श्रद्धा को भी जीवित रखे।"

अन्य प्रमुख खबरें