नई दिल्ली: एयर इंडिया विमान 171 हादसे में 260 लोगों की मौत से जुड़े मामले की जांच कर रहे विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) और अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रस्तुत कर दी है, जिसके अनुसार प्रारंभिक आकलन और प्रारंभिक निष्कर्षों पर आधारित रिपोर्ट सप्ताह के अंत में सार्वजनिक होने की उम्मीद है।
12 जून 2025 को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद लंदन जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान AI171 एक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुखद दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोगों और जमीन पर मौजूद 19 लोगों की जान चली गई थी। AI171 के CVR और FDR दोनों बरामद कर लिए गए हैं। पहला 13 जून, 2025 को दुर्घटना स्थल पर इमारत की छत से और दूसरा 16 जून, 2025 को मलबे से बरामद किया गया।
एयर इंडिया के विमान की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बाद, विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने तुरंत जांच शुरू की और निर्धारित मानदंडों के अनुसार 13 जून 2025 को एक बहु-विषयक टीम का गठन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार, गठित टीम का नेतृत्व AAIB के महानिदेशक करते हैं और इसमें एक विमानन देखभाल विशेषज्ञ, एक ATC अधिकारी और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) के प्रतिनिधि शामिल होते हैं, जो विनिर्माण और डिजाइन की अमेरिकी सरकार की जांच एजेंसी है और इस जांच के लिए आवश्यक है।
इससे पहले, घरेलू स्तर पर प्रमुख दुर्घटनाओं से ब्लैक बॉक्स डेटा का विश्लेषण करने के लिए भारत में बुनियादी ढांचे की कमी के कारण, ब्लैक बॉक्स को आमतौर पर यूके, यूएस, फ्रांस, इटली, कनाडा और रूस जैसे देशों में डिकोडिंग के लिए भेजा जाता था। हालाँकि, दिल्ली में पूरी तरह सुसज्जित एएआईबी लैब की स्थापना के साथ, अब कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर दोनों को देश के भीतर ही डिकोड किया जा सकेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
ISI की एक और खतरनाक साजिश नाकाम, बारूद के बाद अब विदेशी पिस्तौलों का जखीरा बरामद
G-20 Summit 2025: जी20 में जब PM मोदी और मेलोनी की हुई मुलाकात, मुस्कुराते हुए एक-दूसरे का पूछा हाल
फिक्की फ्लो की महिलाएं पहुंची अयोध्या, भगवान रामलला का किया दर्शन पूजन
बीएसएफ ने 4.79 करोड़ की प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त की, चार तस्कर गिरफ्तार
शशि थरूर बोले- ग्लोबल संकटों में ‘असफलताओं’ के बाद भी UN बेहद जरूरी
Tejas Crash Dubai: दुबई एयर शो के दौरान तेजस लड़ाकू विमान क्रैश, हादसे में पायलट की मौत
Dubai Airshow Tejas Crash : भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, स्थल पर मचा हड़कंप
SIR पर विपक्ष चला रहा नकारात्मक एजेंडा : भूपेंद्र सिंह
Kolkata Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपी कोलकाता की धरती, घरों से बाहर निकले लोग
SIR रोकने के लिए सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, कहा-ये बेहद खतरनाक...
रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ी मुश्किले, डिफेंस डीलर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने दायर की चार्जशीट
कौमी एकता सप्ताह का किया गया शुभारम्भ, समाज को दिया गया ये संदेश