Indian Railway: दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे की बड़ी तैयारी, चलेंगी 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें, वापसी टिकट पर मिलेगी छूट

खबर सार :-
देश में दिवाली और छठपूजा का अपना विशेष महत्व है। बिहार और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में छठ पूजा पर छुट्टी लेकर घर आने वालों की संख्या बहुत अधिक होती है। इस कारण ट्रेनों में टिकटों की मारामारी बढ़ जाती है। इसलिए सरकार ने 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

Indian Railway: दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे की बड़ी तैयारी, चलेंगी 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें, वापसी टिकट पर मिलेगी छूट
खबर विस्तार : -

नई दिल्लीः त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने दिवाली और छठ पूजा के लिए 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि भारतीय रेलवे द्वारा 13 से 26 अक्टूबर के बीच आगे की यात्रा करने वालों के लिए और 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच वापसी टिकटों पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दिवाली और छठ पूजा से जुड़ा रेलवे का यह फैसला भीड़भाड़ और टिकटों की कमी से परेशान यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से लिया गया है। रेलवे की योजना है कि सभी प्रमुख रूटों पर स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था हो, जिससे उत्तर भारत, खासकर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिक अपने घर आसानी से पहुंच सकें।

अमृत भारत एक्सप्रेस की नई ट्रेनों की घोषणा

रेलवे ने चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की भी घोषणा की है। इसमें गया से दिल्ली, सहरसा से अमृतसर, छपरा से दिल्ली और मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। इसके साथ ही भगवान बुद्ध से जुड़े धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए एक नई सर्किट ट्रेन भी चलाई जाएगी, जो वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, राजगीर, गया और कोडरमा को जोड़ेगी। यह पहल आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार

रेल मंत्री ने आगे बताया कि बक्सर-लखीसराय रेलखंड को चार-लाइन कॉरिडोर में बदला जाएगा। पटना में रिंग रेलवे सिस्टम विकसित किया जाएगा। सुल्तानगंज और देवघर को रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। पटना-अयोध्या के बीच नई रेल सेवा शुरू होगी। लौकहा बाजार में वाशिंग पिट सुविधा स्थापित की जाएगी। बिहार में कई नए रोड ओवरब्रिज बनाए जाएंगे।

छठ पूजा का सांस्कृतिक महत्व

छठ पूजा बिहार, झारखंड, पूर्वी यूपी और नेपाल के मिथिला क्षेत्र में विशेष श्रद्धा से मनाया जाने वाला पर्व है। यह सूर्य देवता और छठी मैया की पूजा का पर्व है, जिसमें चार दिवसीय व्रत, स्नान, उपवास और सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा होती है। रेलवे द्वारा की गई यह व्यवस्था इस पर्व को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

अन्य प्रमुख खबरें