PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 'ज्ञानस्थली' के नाम से प्रसिद्ध बिहार के गयाजी पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान, मगध विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से रेल, सड़क, बिजली, आवास, जलापूर्ति और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही राजद-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
इस अवसर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। इससे पहले, पीएम मोदी ने गयाजी और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गयाजी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने बक्सर में 660 मेगावाट क्षमता के ताप विद्युत संयंत्र, मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, एनएच 31 के बख्तियारपुर से मोकामा क्षेत्र तक चार लेन सड़क, नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत मुंगेर में एसटीपी एवं सीवरेज नेटवर्क योजना, औरंगाबाद, बोधगया एवं जहानाबाद में जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री ने बेगूसराय में 6 लेन वाले सिमरिया पुल का भी शुभारंभ किया। NH 31 पर बना यह पुल 8.15 किलोमीटर लंबा है। इससे पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा। यह पुल पहले से मौजूद दो लेन वाले राजेंद्र सेतु के समानांतर बनाया गया है।
इतना ही नहीं पीएम आवास योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी ने शहरी क्षेत्रों के 4,260 और ग्रामीण इलाकों में 12,000 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर, पांच प्रमुख लाभार्थियों को घरों की चाबियां सौंपी। इनमें तीन ग्रामीण और दो शहरी परिवार शामिल थे। पीएम के आगमन को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। सुबह से ही लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे थे। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासन में कोई भी परियोजना समय पर पूरी नहीं होती थी। अब एनडीए के शासन में परियोजनाएं समय सीमा के भीतर पूरी हो रही हैं। एनडीए सरकार में रखी गई विकास परियोजनाओं की नींव पूरी हो, इसके लिए सरकार पूरी ताकत लगाती है। इन योजनाओं और पुल निर्माण से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। उद्योगों को बल मिलेगा। आपको याद होगा कि एक कांग्रेसी मुख्यमंत्री ने मंच से कहा था कि वह बिहार के लोगों को अपने राज्य में घुसने नहीं देंगे। बिहार की जनता के प्रति कांग्रेस की नफ़रत को कोई नहीं भूल सकता। उस समय राजद के लोग गहरी नींद में थे। आज एनडीए, कांग्रेस और भारतीय गठबंधन के लोगों को जवाब दे रहा है।
लालू के शासनकाल की याद दिलाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लालटेन राज में बिहार की क्या दुर्दशा थी? आप जानते ही हैं। लालटेन राज में यह धरती लाल आतंक के आतंक में थी। लालू के राज में गयाजी जैसे शहर अंधेरे में डूबे रहते थे। आप जानते ही हैं कि उस राज में कितने निर्दोष लोग मारे गए। माओवादियों के कारण शाम के बाद यात्रा करना मुश्किल हो गया था। हज़ारों गांवों तक बिजली के खंभे नहीं पहुंचे थे।
लालटेन वालों ने पूरे बिहार के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया था। न शिक्षा थी, न रोशनी। कई पीढ़ियाँ पलायन को मजबूर थीं। राजद और उनके साथ वाले बिहार के लोगों को सिर्फ़ अपना वोट बैंक समझते हैं। उन्हें गरीबों के मान-सम्मान की कोई चिंता नहीं है।
अन्य प्रमुख खबरें
कौन हैं CJI गवई पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर, बार काउंसिल ने किया सस्पेंड
CJI पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर बोले, यह मेरी प्रतिक्रिया थी, मुझे कोई पछतावा नहीं
संघ शताब्दी वर्ष - एक स्वर्णिम सौभाग्य
दिल्ली वाले भी दीपावली पर मचाएंगे धूम ! सुप्रीम कोर्ट से ये गुहार लगाएगी सरकार
FICCI Education Summit 2025: शिक्षा और नवाचार से ही होगा भारत का विकासः गडकरी
INS Androth: भारतीय नौसेना में शामिल हुआ आईएनएस एंड्रोथ, समुद्री आत्मनिर्भरता को मिली और मजबूती
सोनम वांगचुक की हिरासत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र को नोटिस जारी
Delhi-NCR Weather: झमाझम बारिश के बाद बदला दिल्ली-एनसीआर का मौसम, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की उलटी गिनती शुरू, 22 नवंबर से पहले होंगे विधानसभा इलेक्शन
तमिलनाडु में कफ सिरप में मिले हानिकारक तत्व, स्वास्थ्य मंत्रालय ने छह राज्यों को लिया निशाने पर
बरेली घटना पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग, ऐदारा-ए-शरिया ने सौंपा ज्ञापन
सिख श्रद्धालुओं को ननकाना साहिब जाने की मिली अनुमति, मोदी सरकार का जताया आभार
Zubeen Garg death case: पत्नी गरिमा को सौंपी गई दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
Coldrif Syrup Ban MP: 9 बच्चों की मौत के बाद मध्य प्रदेश में 'कोल्ड्रिफ सिरप' पर लगा प्रतिबंध