PM Modi Bihar Visit: चुनावी राज्य बिहार में पीएम मोदी ने की सौगातों की बौछार, राजद-कांग्रेस पर कसा तंज

खबर सार :-
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाजी से 13,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस बीच, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। राजद सुप्रीमो ने एक व्यंग्यात्मक टिप्पणी की जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

PM Modi Bihar Visit: चुनावी राज्य बिहार में पीएम मोदी ने की सौगातों की बौछार, राजद-कांग्रेस पर कसा तंज
खबर विस्तार : -

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 'ज्ञानस्थली' के नाम से प्रसिद्ध बिहार के गयाजी पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान, मगध विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से रेल, सड़क, बिजली, आवास, जलापूर्ति और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही राजद-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी ने बिहार को दी बड़ी सौगात 

इस अवसर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। इससे पहले, पीएम मोदी ने गयाजी और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गयाजी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने बक्सर में 660 मेगावाट क्षमता के ताप विद्युत संयंत्र, मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, एनएच 31 के बख्तियारपुर से मोकामा क्षेत्र तक चार लेन सड़क, नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत मुंगेर में एसटीपी एवं सीवरेज नेटवर्क योजना, औरंगाबाद, बोधगया एवं जहानाबाद में जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री ने बेगूसराय में 6 लेन वाले सिमरिया पुल का भी शुभारंभ किया। NH 31 पर बना यह पुल 8.15 किलोमीटर लंबा है। इससे पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा। यह पुल पहले से मौजूद दो लेन वाले राजेंद्र सेतु के समानांतर बनाया गया है।

PM Modi Bihar Visit: 12,000 लाभार्थियों को सौंपी घर की चाबियां 

इतना ही नहीं पीएम आवास योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी ने शहरी क्षेत्रों के 4,260 और ग्रामीण इलाकों में 12,000 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर, पांच प्रमुख लाभार्थियों को घरों की चाबियां सौंपी। इनमें तीन ग्रामीण और दो शहरी परिवार शामिल थे। पीएम के आगमन को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। सुबह से ही लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे थे। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे।

PM Modi Bihar Visit: राजद-कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासन में कोई भी परियोजना समय पर पूरी नहीं होती थी। अब एनडीए के शासन में परियोजनाएं समय सीमा के भीतर पूरी हो रही हैं। एनडीए सरकार में रखी गई विकास परियोजनाओं की नींव पूरी हो, इसके लिए सरकार पूरी ताकत लगाती है। इन योजनाओं और पुल निर्माण से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। उद्योगों को बल मिलेगा। आपको याद होगा कि एक कांग्रेसी मुख्यमंत्री ने मंच से कहा था कि वह बिहार के लोगों को अपने राज्य में घुसने नहीं देंगे। बिहार की जनता के प्रति कांग्रेस की नफ़रत को कोई नहीं भूल सकता। उस समय राजद के लोग गहरी नींद में थे। आज एनडीए, कांग्रेस और भारतीय गठबंधन के लोगों को जवाब दे रहा है।

लालटेन राज्य में पूरा बिहार अंधकार में था

लालू के शासनकाल की याद दिलाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लालटेन राज में बिहार की क्या दुर्दशा थी? आप जानते ही हैं। लालटेन राज में यह धरती लाल आतंक के आतंक में थी। लालू के राज में गयाजी जैसे शहर अंधेरे में डूबे रहते थे। आप जानते ही हैं कि उस राज में कितने निर्दोष लोग मारे गए। माओवादियों के कारण शाम के बाद यात्रा करना मुश्किल हो गया था। हज़ारों गांवों तक बिजली के खंभे नहीं पहुंचे थे।

लालटेन वालों ने पूरे बिहार के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया था। न शिक्षा थी, न रोशनी। कई पीढ़ियाँ पलायन को मजबूर थीं। राजद और उनके साथ वाले बिहार के लोगों को सिर्फ़ अपना वोट बैंक समझते हैं। उन्हें गरीबों के मान-सम्मान की कोई चिंता नहीं है।

अन्य प्रमुख खबरें