Ganesh Chaturthi 2025: गणेश पूजा को लेकर भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। इस दौरान रेलवे ने 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। गणपति स्पेशल ट्रेनें 11 अगस्त से चल रही हैं। साथ ही, जैसे-जैसे त्योहार नज़दीक आ रहे हैं, स्पेशल ट्रेनों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। स्पेशल ट्रेन सेवा 21 अगस्त से 10 सितंबर तक चलेगी।
भारतीय रेलवे ने त्योहारों के मौसम में श्रद्धालुओं के लिए आरामदायक और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने ऐलान किया है। महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में त्योहारों के दौरान यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए मध्य रेलवे सबसे ज़्यादा 296 ट्रेनें चलाएगा। पश्चिम रेलवे 56 गणपति स्पेशल फेरे, कोंकण रेलवे (केआरसीएल) 6 फेरे और दक्षिण पश्चिम रेलवे 22 फेरे चलाएगा।
कोंकण रेलवे पर चलने वाली गणपति विशेष ट्रेनें मानगांव, गोरेगांव रोड, वीर, सापे वर्माने, करंजडी, विन्हेरे, दीवानखावटी, कोलाड, इंदापुर, कलमबनी बुद्रुक, खेड़, अंजनी, चिपलून, कामथे, सावरदा, अरावली रोड, थिविम, करमाली, मडगांव जंक्शन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड पर रुकेंगी। कंकावली, सिंधुदुर्ग, कारवार, गोकामा रोड, कुमता, मुर्देश्वर, मूकाम्बिका रोड, कुंडापुरा, उडुपी, मुल्की, सुरथकल, कुडाल, जराप, सावंतवाड़ी रोड और मदुरे स्टेशन।
बता दें कि गणपति उत्सव 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक मनाया जाएगा. त्योहार की भीड़ को कम करने के लिए 11 अगस्त से गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं और जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहा है, आवृत्ति बढ़ाई जा रही है। विशेष ट्रेनों की विस्तृत समय-सारिणी आईआरसीटीसी वेबसाइट, रेलवन ऐप और कम्प्यूटरीकृत पीआरएस पर उपलब्ध है। भारतीय रेलवे सुरक्षित, विश्वसनीय और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, खासकर त्योहारों के दौरान जब माँग बहुत अधिक होती है। दरअसल गणेशोत्सव महाराष्ट्र की सांस्कृतिक धड़कन है। ये अतिरिक्त सेवाएँ श्रद्धालुओं, खासकर कोंकण और उसके बाहर अपने गृहनगर लौटने वालों को, अत्यंत आवश्यक यात्रा सुविधा प्रदान करेंगी।
अन्य प्रमुख खबरें
Parliament Security Breach: संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक, दीवार फांदकर अंदर घुसा संदिग्ध व्यक्ति
संभल मस्जिद विवाद : अगली सुनवाई 25 अगस्त को, यथास्थिति बनाए रखने का आदेश
Online Gaming Bill: राज्यसभा में भी पास हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल, सट्टेबाजी पर लगेगी लगाम
Vice President Election 2025: उपराष्ट्रपति पद के लिए बी सुदर्शन रेड्डी ने किया नामांकन
Online Gaming Bill 2025: ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी पर सरकार की बड़ी स्ट्राइक, लोकसभा से बिल पास
Vice Presidential Election : क्या विपक्ष का 'सुदर्शन चक्र' क्षेत्रीय दलों को साध पाएगा?
Rare Earth Elements का भारत में मिला भंडार, खत्म होगी चीन पर निर्भरता
Monsoon Session: 2.14 लाख से अधिक ग्राम पंचायतें डिजिटली कनेक्ट हुईं: केंद्र सरकार
16-वर्षीय मुस्लिम लड़की कर सकती है वैध विवाह: सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा