Ganesh Chaturthi 2025:  रेलवे ने गणपति भक्तों को दिया बड़ा तोहफा, गणेश चतुर्थी के लिए चलाई जाएगी 300 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

खबर सार :-
Ganesh Chaturthi 2025: भारतीय रेलवे ने बुधवार को घोषणा की कि वह गणेश चतुर्थी के दौरान यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने और त्योहार के दौरान भीड़ को कम करने के लिए 392 विशेष ट्रेन यात्राएं संचालित करेगा।

Ganesh Chaturthi 2025:  रेलवे ने गणपति भक्तों को दिया बड़ा तोहफा, गणेश चतुर्थी के लिए चलाई जाएगी 300 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें
खबर विस्तार : -

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश पूजा को लेकर भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। इस दौरान रेलवे ने 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। गणपति स्पेशल ट्रेनें 11 अगस्त से चल रही हैं। साथ ही, जैसे-जैसे त्योहार नज़दीक आ रहे हैं, स्पेशल ट्रेनों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। स्पेशल ट्रेन सेवा 21 अगस्त से 10 सितंबर तक चलेगी।

भारतीय रेलवे ने त्योहारों के मौसम में श्रद्धालुओं के लिए आरामदायक और  सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने ऐलान किया है। महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में त्योहारों के दौरान यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए मध्य रेलवे सबसे ज़्यादा 296 ट्रेनें चलाएगा। पश्चिम रेलवे 56 गणपति स्पेशल फेरे, कोंकण रेलवे (केआरसीएल) 6 फेरे और दक्षिण पश्चिम रेलवे 22 फेरे चलाएगा।

Ganesh Chaturthi 2025:  यहां चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

कोंकण रेलवे पर चलने वाली गणपति विशेष ट्रेनें मानगांव, गोरेगांव रोड, वीर, सापे वर्माने, करंजडी, विन्हेरे, दीवानखावटी, कोलाड, इंदापुर, कलमबनी बुद्रुक, खेड़, अंजनी, चिपलून, कामथे, सावरदा, अरावली रोड, थिविम, करमाली, मडगांव जंक्शन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड पर रुकेंगी। कंकावली, सिंधुदुर्ग, कारवार, गोकामा रोड, कुमता, मुर्देश्वर, मूकाम्बिका रोड, कुंडापुरा, उडुपी, मुल्की, सुरथकल, कुडाल, जराप, सावंतवाड़ी रोड और मदुरे स्टेशन।

27 अगस्त से 6 सितंबर तक मनाया जाएगा गणपति उत्साव

बता दें कि गणपति उत्सव 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक मनाया जाएगा. त्योहार की भीड़ को कम करने के लिए 11 अगस्त से गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं और जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहा है, आवृत्ति बढ़ाई जा रही है। विशेष ट्रेनों की विस्तृत समय-सारिणी आईआरसीटीसी वेबसाइट, रेलवन ऐप और कम्प्यूटरीकृत पीआरएस पर उपलब्ध है। भारतीय रेलवे सुरक्षित, विश्वसनीय और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, खासकर त्योहारों के दौरान जब माँग बहुत अधिक होती है। दरअसल गणेशोत्सव महाराष्ट्र की सांस्कृतिक धड़कन है। ये अतिरिक्त सेवाएँ श्रद्धालुओं, खासकर कोंकण और उसके बाहर अपने गृहनगर लौटने वालों को, अत्यंत आवश्यक यात्रा सुविधा प्रदान करेंगी।

अन्य प्रमुख खबरें