Vice President Election 2025: इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार (21 अगस्त) को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार, राहुल गांधी, सपा नेता रामगोपाल यादव और संजय राउत समेत तमाम विपक्षी नेता मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति चुनाव में सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा। जो पहले अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी ने नामांकन पत्रों के चार सेट दाखिल किए गए हैं, जिन पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, डीएमके के तिरुचि शिवा और 160 सांसदों ने प्रस्तावक और समर्थक के रूप में हस्ताक्षर किए हैं।
बता दें कि नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। वहीं, 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है। जबकि 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती भी मतदान के दिन ही होगी। दरअसल उपराष्ट्रपति का चुनाव जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को इस्तीफा देने के कारण हो रहा है। धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त, 2027 तक था।
रेड्डी गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और गोवा के पहले लोकायुक्त भी रह चुके हैं। वे आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्हें 2007 में सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। रेड्डी का सीधा मुकाबला एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा। दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं। राधाकृष्णन ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया।
गौरतलब है कि नामांकन से पहले, बुधवार को 'इंडिया गठबंधन' के नेताओं ने बी. सुदर्शन रेड्डी के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह समारोह संसद भवन परिसर के केंद्रीय कक्ष में हुआ, जहां रेड्डी को सम्मानित किया गया। विपक्षी दलों ने उनकी उम्मीदवारी को एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कदम बताया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "पूर्व न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी न्याय के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने निडर होकर सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक समानता के लिए काम किया और ऐसे ऐतिहासिक फैसले दिए जिनसे हमारा लोकतंत्र मज़बूत हुआ। यह उपराष्ट्रपति चुनाव सिर्फ़ एक पद के लिए नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र की आत्मा के लिए एक वैचारिक संघर्ष है। जहां सत्तारूढ़ दल ने आरएसएस की विचारधारा को चुना है, वहीं हम संविधान और उसके मूल्यों को अपना मार्गदर्शक मानते हैं।"
अन्य प्रमुख खबरें
कौन हैं CJI गवई पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर, बार काउंसिल ने किया सस्पेंड
CJI पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर बोले, यह मेरी प्रतिक्रिया थी, मुझे कोई पछतावा नहीं
संघ शताब्दी वर्ष - एक स्वर्णिम सौभाग्य
दिल्ली वाले भी दीपावली पर मचाएंगे धूम ! सुप्रीम कोर्ट से ये गुहार लगाएगी सरकार
FICCI Education Summit 2025: शिक्षा और नवाचार से ही होगा भारत का विकासः गडकरी
INS Androth: भारतीय नौसेना में शामिल हुआ आईएनएस एंड्रोथ, समुद्री आत्मनिर्भरता को मिली और मजबूती
सोनम वांगचुक की हिरासत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र को नोटिस जारी
Delhi-NCR Weather: झमाझम बारिश के बाद बदला दिल्ली-एनसीआर का मौसम, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की उलटी गिनती शुरू, 22 नवंबर से पहले होंगे विधानसभा इलेक्शन
तमिलनाडु में कफ सिरप में मिले हानिकारक तत्व, स्वास्थ्य मंत्रालय ने छह राज्यों को लिया निशाने पर
बरेली घटना पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग, ऐदारा-ए-शरिया ने सौंपा ज्ञापन
सिख श्रद्धालुओं को ननकाना साहिब जाने की मिली अनुमति, मोदी सरकार का जताया आभार
Zubeen Garg death case: पत्नी गरिमा को सौंपी गई दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
Coldrif Syrup Ban MP: 9 बच्चों की मौत के बाद मध्य प्रदेश में 'कोल्ड्रिफ सिरप' पर लगा प्रतिबंध