CM Yogi Meet PM Modi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच पीएम आवास में करीब एक घंटे तक यह मुलाकात चली। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की। पीएम कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं। मुलाकात के दौरान यूपी के CM योगी ने उन्हें राम मंदिर का एक मॉडल भी भेंट किया।
CM Yogi Meet PM Modi: दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर हुई चर्चा
नए साल में सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच यह पहली मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री से कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा की। साथ ही 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर भी मंथन हुआ। इसके अलावा SIR भी चर्चा हुई। दरअसल आने वाले दिनों में योगी कैबिनेट का विस्तार होना है, ऐसे में पीएम मोदी संग मुलाकात में इस बात पर भी चर्चा हुई। माना जा रहा है कि यूपी के मंत्रीमंडल विस्तार में क्षेत्रीय और सामाजिक समीकरण का विशेष ध्यान रखा जाएगा। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
इस बीच, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि उन्हें शिष्टाचार भेंट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मार्गदर्शन मिला। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर PM मोदी के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर शेयर करते हुए CM योगी आदित्यनाथ ने लिखा, "आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। आपका मार्गदर्शन 'नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को और गति देने के लिए हमेशा नई ऊर्जा प्रदान करता है। अपना बहुमूल्य समय देने के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।"
BJP सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी की यह मुलाकात सिर्फ एक शिष्टाचार भेंट थी। सूत्रों की माने तो सीएम योगी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा, UP के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दौरे पर हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
ई-गवर्नेंस की दिशा में ऐतिहासिक कदम, योगी सरकार बनाएगी फ्यूचर रेडी तहसीलें
वोटर लिस्ट विवाद में सोनिया गांधी को राहत नहीं, अदालत ने सुनवाई टाली
UP: सर्राफा व्यापारियों का बड़ा फैसला, बुर्का हटाए बिना नहीं देंगे जेवर
मिटाने वाले मिट जाते हैं....सोमनाथ मंदिर विध्वंस के 1000 साल पूरे होने पर PM मोदी ने लिखा ब्लॉग
Delhi Riots Case : सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, शरजील-उमर को राहत नहीं, पांच आरोपियों को मिली आज़ादी
Assam Earthquake: सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से दहला असम, नेपाल-बांग्लादेश से लेकर चीन तक हिली धरती
Ram Rahim Parole: राम रहीम को फिर मिली पैरोल, अब 40 दिन के लिए जेल से बाहर आएगा रेप का आरोपी
ओडिशाः पत्थर खदान के समय बड़ा हादसा, ब्लास्ट में गिरी चट्टान, कई मजदूरों के मरने की अशंका
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर
Savitribai Phule Jayanti 2026 : सावित्रीबाई फुले की जयंती पर PM मोदी समेत तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि
महिलाओं की प्राइवेसी खतरे में... AI के दुरुपयोग पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, सरकार को लिखा पत्र