UP: सर्राफा व्यापारियों का बड़ा फैसला, बुर्का हटाए बिना नहीं देंगे जेवर

खबर सार :-
सर्राफा व्यापारियों ने बढ़ती चोरियों से परेशान होकर फैसला लिया है कि दुकान के अंदर खरीदारी करने वाले ग्राहक जब तक अपना चेहरा नहीं दिखाएंगे तब तक उन्हें कोई जेवर नहीं दिए जाएंगे। पुलिस ने भी व्यापारियों की शर्त पर सहमति जताई है।

UP: सर्राफा व्यापारियों का बड़ा फैसला, बुर्का हटाए बिना नहीं देंगे जेवर
खबर विस्तार : -

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी ज़िले के सिपरी बाज़ार इलाके में ज्वेलरी व्यापारियों ने एक अनोखी और सख़्त पहल शुरू की है। अब ढके हुए चेहरे वाले ग्राहकों को ज्वेलरी नहीं बेची जाएगी। यह नियम सभी ग्राहकों पर लागू होगा, चाहे वे बुर्का या घूंघट पहनने वाली महिलाएं हों, या मास्क पहनने वाले पुरुष। ज्वेलरी व्यापारी ऐसे किसी भी ग्राहक को ज्वेलरी नहीं दिखाएंगे और न ही बेचेंगे। व्यापारियों ने इस बारे में अपनी दुकानों के बाहर पोस्टर लगाए हैं। ज्वेलर्स का कहना है कि सोने और चांदी की कीमतें बढ़ने के बाद से चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। इन चोरियों में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं। पुलिस ने भी इस पहल का समर्थन किया है।

दुकानों के अंदर और बाहर लगाए पोस्टर

सिपरी बाज़ार ज्वेलरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के ज्वेलरी व्यापारियों ने सिपरी बाज़ार इलाके में एक मीटिंग की। इसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि ढके हुए चेहरे वाले ग्राहकों को ज्वेलरी नहीं बेची जाएगी। पुलिस की सहमति से दुकानों के अंदर और बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में लिखा है कि खरीदारी करने के लिए ग्राहकों को अपना चेहरा दिखाना होगा। अगर चेहरा ढका होगा, तो वे ज्वेलरी नहीं बेचेंगे, क्योंकि ज़्यादातर चोरियां मास्क पहने हुए पुरुष या महिलाएं करती हैं, जिससे पहचान करना मुश्किल हो जाता है।

पुलिस को पहचाने में होती है परेशानी

सिपरी बाज़ार ज्वेलरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय सोनी ने बताया कि यह पहल 1 जनवरी, 2026 को शुरू की गई है। उन्होंने समझाया कि इसका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है। चूंकि सोने और चांदी की कीमतें तेज़ी से बढ़ी हैं, इसलिए ज्वेलरी की दुकानों में चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। इन चोरियों में शामिल महिलाएं अक्सर मास्क पहनती हैं। घटनाएं सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो जाती हैं, लेकिन मास्क की वजह से उनकी पहचान नहीं हो पाती। अगर पुलिस उन्हें पकड़ भी लेती है, तो भी व्यापारी उन्हें पहचान नहीं पाते। पुरुष भी मास्क पहनकर आते हैं और ज्वेलरी चुरा लेते हैं।

मीटिंग में लिया गया फैसला

अध्यक्ष उदय सोनी ने कहा, "हम सभी ज्वेलरी व्यापारियों ने एक मीटिंग की। इसमें फैसला लिया गया कि हम सिर्फ़ उन्हीं ग्राहकों के साथ व्यापार करेंगे जो अपना चेहरा दिखाएंगे। अगर महिलाएं अपना घूंघट या मास्क नहीं हटाती हैं, तो व्यापारी उन्हें ज्वेलरी नहीं दिखाएंगे और न ही बेचेंगे।" सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों में पोस्टर भी लगाए हैं। उनका कहना है कि उनकी प्राथमिकता दुकानदारों की सुरक्षा है, भले ही सामान बिके या न बिके। व्यापारियों के अनुसार, पोस्टरों को सिपरी बाज़ार पुलिस स्टेशन के इंचार्ज विनोद मिश्रा की मंज़ूरी मिली हुई है।

अन्य प्रमुख खबरें