मुंबईः भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को सपाट शुरुआत के साथ खुले, लेकिन शुरुआती कारोबार में निवेशकों ने आईटी और फार्मा सेक्टर के शेयरों में रुचि दिखाई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 0.15 प्रतिशत बढ़कर 80,657 के स्तर पर पहुंचा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 इंडेक्स 21 अंकों की बढ़त के साथ 24,638 पर ट्रेड कर रहा है।
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.12 प्रतिशत और मिडकैप इंडेक्स में 0.30 प्रतिशत की बढ़त देखी गई, जो मिड- और स्मॉलकैप कंपनियों में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाता है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी आईटी में 0.76 प्रतिशत और फार्मा में 0.93 प्रतिशत की तेजी आई। वहीं, निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.05 प्रतिशत गिरा। निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में इंफोसिस 1.29 प्रतिशत की तेजी के साथ सबसे ऊपर रहा। उसके बाद एचडीएफसी लाइफ, विप्रो, अदानी पोर्ट्स और अपोलो हॉस्पिटल्स शामिल रहे। दूसरी ओर, टॉप लूजर्स में टाटा स्टील 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे आगे रहा। इसके बाद ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और हिंडाल्को ने नुकसान दर्ज किया।
विश्लेषकों के अनुसार, बाजार फिलहाल ट्रंप-पुतिन समिट और प्रधानमंत्री मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए संदेश के प्रभाव को समझने के लिए वेट-एंड-वॉच मोड में है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के डॉ. वी.के. विजयकुमार ने कहा, "मौजूदा तकनीकी संकेतक बताते हैं कि बाजार ओवरसोल्ड स्थिति में है, जिससे किसी भी सकारात्मक खबर पर शॉर्ट कवरिंग देखी जा सकती है। चॉइस ब्रोकिंग के एनालिस्ट हार्दिक मटालिया ने कहा कि निफ्टी के लिए 24,500 का स्तर तत्काल सपोर्ट है, जबकि 24,700 का स्तर रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा। इस बीच, जुलाई 2025 में भारत की खुदरा महंगाई (CPI) घटकर 1.55 प्रतिशत पर आ गई, जो जून 2017 के बाद का सबसे निचला स्तर है। खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, एशिया-प्रशांत बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई 1.36 प्रतिशत गिरा, जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.2 प्रतिशत और शेन्जेन कंपोजिट में 0.15 प्रतिशत की हल्की हलचल रही। हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। एफआईआई ने बुधवार को 3,644 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू डीआईआई ने 5,623 करोड़ रुपये की खरीदारी की। इससे यह स्पष्ट होता है कि घरेलू निवेशक बाजार को लेकर आशावादी हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Gold Silver Rate Today: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 2.5 लाख रुपये के पार, सोना भी हुआ महंगा
सोने-चांदी की कीमतों में आई तूफानी तेजी, प्लैटिनम के भी बढ़े भाव
Ratan Tata Birth Anniversary: उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा की 88वीं जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि
Silver Rate Today: 7,600 रुपये महंगी हुई चांदी... सोना भी हुआ बेकाबू, जानें अपने शहर के ताजा भाव
गुजरातः आई-हब से युवा स्टार्टअप्स को लगे पंख, इंटरप्रेन्योरशिप का बना मजबूत केद्र
क्रिसमस की छुट्टी के बाद सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार सुस्त
भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की वापसी, बैंकिंग और एनबीएफसी सेक्टर में जोरदार तेजी की उम्मीद
फेड की ब्याज दर कटौती की आहट और वैश्विक तनाव से चमका सोना-चांदी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर कीमतें
भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, पीएसई और मेटल शेयरों में दिखी मजबूती
पैन को आधार से 31 दिसंबर से पहले जोड़े, नहीं तो हो सकता है निष्क्रिय
अमेरिका-वेनेजुएला तनाव से सोने-चांदी में रिकॉर्ड तेजी, सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी
एमएसएमई ग्रोथ के असली हीरो बने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकः पीयूष गोयल
वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतः आरबीआई गवर्नर
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, आईटी और रियल्टी सेक्टर में बड़ी गिरावट