मुंबईः भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को सपाट शुरुआत के साथ खुले, लेकिन शुरुआती कारोबार में निवेशकों ने आईटी और फार्मा सेक्टर के शेयरों में रुचि दिखाई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 0.15 प्रतिशत बढ़कर 80,657 के स्तर पर पहुंचा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 इंडेक्स 21 अंकों की बढ़त के साथ 24,638 पर ट्रेड कर रहा है।
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.12 प्रतिशत और मिडकैप इंडेक्स में 0.30 प्रतिशत की बढ़त देखी गई, जो मिड- और स्मॉलकैप कंपनियों में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाता है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी आईटी में 0.76 प्रतिशत और फार्मा में 0.93 प्रतिशत की तेजी आई। वहीं, निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.05 प्रतिशत गिरा। निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में इंफोसिस 1.29 प्रतिशत की तेजी के साथ सबसे ऊपर रहा। उसके बाद एचडीएफसी लाइफ, विप्रो, अदानी पोर्ट्स और अपोलो हॉस्पिटल्स शामिल रहे। दूसरी ओर, टॉप लूजर्स में टाटा स्टील 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे आगे रहा। इसके बाद ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और हिंडाल्को ने नुकसान दर्ज किया।
विश्लेषकों के अनुसार, बाजार फिलहाल ट्रंप-पुतिन समिट और प्रधानमंत्री मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए संदेश के प्रभाव को समझने के लिए वेट-एंड-वॉच मोड में है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के डॉ. वी.के. विजयकुमार ने कहा, "मौजूदा तकनीकी संकेतक बताते हैं कि बाजार ओवरसोल्ड स्थिति में है, जिससे किसी भी सकारात्मक खबर पर शॉर्ट कवरिंग देखी जा सकती है। चॉइस ब्रोकिंग के एनालिस्ट हार्दिक मटालिया ने कहा कि निफ्टी के लिए 24,500 का स्तर तत्काल सपोर्ट है, जबकि 24,700 का स्तर रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा। इस बीच, जुलाई 2025 में भारत की खुदरा महंगाई (CPI) घटकर 1.55 प्रतिशत पर आ गई, जो जून 2017 के बाद का सबसे निचला स्तर है। खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, एशिया-प्रशांत बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई 1.36 प्रतिशत गिरा, जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.2 प्रतिशत और शेन्जेन कंपोजिट में 0.15 प्रतिशत की हल्की हलचल रही। हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। एफआईआई ने बुधवार को 3,644 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू डीआईआई ने 5,623 करोड़ रुपये की खरीदारी की। इससे यह स्पष्ट होता है कि घरेलू निवेशक बाजार को लेकर आशावादी हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
शिरीष चंद्र मुर्मू RBI के नए डिप्टी गवर्नर नियुक्त, तीन साल का होगा कार्यकाल
Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें कितने बढ़ गये दाम
अब आतंकियों को ट्रेनिंग देगी पाकिस्तानी सेना ! जैश, हिजबुल और लश्कर पर होगा डायरेक्ट कंट्रोल
भारतीय शेयर बाजार: नई दिशा की ओर, RBI बैठक और वैश्विक घटनाओं पर टिकी चाल
अमेरिकी टैरिफ से लाल निशान में खुला शेयर बाजार, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों पर भारी दबाव
Stock Market news updates: भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, स्मॉल और मिडकैप में दिखा जोश
Analysis: दीपावली से दीपावली तक सोना-चांदी बना निवेशकों का सोना: एक साल में 43 प्रतिशत तक का रिटर्न
ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, दबाव में एशिया के बाजार
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, आईटी शेयरों पर दबाव, निवेशकों की सतर्कता बढ़ी
जीएसटी सुधार से देश में कारोबार करना होगा आसान, जीडीपी 20 लाख करोड़ रुपए बढ़ेगी : अश्विनी वैष्णव
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार